बठिंडा और मानसा से स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स हुए शामिल
बठिंडा, 25 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा और मानसा के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स की तरफ से छटे पे - कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए रोष के तौर पर गोल डिग्गी के नज़दीक धरना और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा एवं सरकार ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। ज़िला प्रधान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जब तक उनकी जायज माँगों को लागू नहीं किया जाता रोष प्रदर्शन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी। भूख हड़ताल में शामिल पैंशन प्राप्त करता पवन शास्त्री, कुलदीप सिंह, रामगोपाल, रवीन्द्र कुमार, चरनजीत कौर, अशोक कुमार, अमरचन्द हुए। ज़िला प्रधान ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के हलके मोरिंडा और आसपास गाँवों में स्टेट स्तर के धरने और जागो रैलियाँ निकालकर सरकार का पिट सियापा किया जा रहा है। यदि छटा पे - कमीशन लागू नहीं किया गया तो वित्त मंत्री के हलके बठिंडा में स्टेट स्तर की विशाल रैली निकाली जाएगी। पवन शास्त्री ने बताया कि यूनियन नेताओं के नेतृत्व में कई बार वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को अपना माँग पत्र दे चुके हैं परन्तु कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की स्टेट स्तर की यूनियन नेताओं के साथ सुखदायक माहौल में बातचीत चल रही है व जल्दी ही कोई ठोस फ़ैसला सामने आने की पूरी संभावना है तथा अगर उन की जायज माँगों की तरफ जल्दी ही ध्यान न दिया गया तो संघर्ष ओर तेज़ किया जायेगा। जिसका नुक्सान आने वाली मतदान में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। धरने में ज़िला मानसा से शाहमुदीन ख़ान, राधे शाम, सुनीता रानी, इन्दु बाला, आलम राणा, कालू राम, नारायण बहादुर, गंगा सिंह, आदेश चंद शर्मा, संजीव कुमार, गुरतेज सिंह, प्रमोद कुमार भोळी देवी आदि शामिल हुए। ज़िला फाजिल्का से बिहारी लाल, अबोहर से बालकृष्ण गुप्ता, उषा मोदी, आशा मक्कड़, प्रवीण ग्रोवर, विमला देवी, सुनीता रानी, सुदेश बाला, भारती, कांता रानी, दमोदर दास शर्मा आदि धरने में शामिल हुए।