बठिंडा। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने व अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य भर में अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत अध्यापक टोलियां बनाकर जहां जागरुकता रैली निकाल रहे हैं वही लोगों से बात कर उन्हें सरकारी स्कूलों में मिलने वाली बेहतर शिक्षा व साधनों के बारे में जानकारी देकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला करवाने के लिए बठिंडा के गांव बीवी वाला के सरकारी हाई स्कूल की प्रिंसिपल पूजा रानी, अध्यापिका एसएस टीचर अंजली गुप्ता, साइंस टीचर अनिला गुप्ता, पंजाबी टीचर बलवीर कौर, हिंदी टीचर निर्मल रानी , डीपी टीचर हरप्रीत कौर ,मैथ टीचर सकीना रानी, मैथ टीचर अशोक कुमार, कंप्यूटर टीचर अनुराधा कुमार ने गांव में जागरुकता रैली का आयोजन किया।
इस अभियान को स्थानीय स्तर पर लोगों का भारी समर्थन मिला व लोगों ने अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएंगे। इस मौके गांव की सरपंच परमजीत कौर के पति बलविंदर सिंह और पंच बलदेव सिंह, चेयरमैन जसपाल सिंह ,जगतार सिंह मेंबर भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में नीजि स्कूलों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। स्कूलों में कंप्यूटर लैब से लेकर हर विषय के बेहतर अध्यापकों की तैनाती की गई है वही समय-समय पर बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र जहां प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं वही आयोजित बोर्ड की परीक्षा में भी छात्रों ने अपना दबदबा मनाया है। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से बैनर और तख्तियां पकड़ कर जागरूक रैली निकाली गई। जिसमें घर घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए लोगों को अपील की गई।