बठिंडा. 16.60 करोड़ का एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स के प्रोजेक्ट को 15 अगस्त 2020 को बठिंडा वासियों को समर्पित किया गया था लगभग 9 महीनों होने को हैं आज तक ये प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हो पाया है। जबकि इस प्रोजेक्ट का समय 6 महीनों का था। इस एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स के प्रोजेक्ट के चलते हुए मध्य में ऍम.सी. के इलेक्शन भी आये और एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम पूरे जोर-शोर से चला मगर काम फिर भी निर्धारित समय के अंदर-अंदर पूरा नहीं हो पाया है। लगभग 9 महीनों के बाद भी अब भी बठिंडा में 40 वाट की ट्यूब लाइट्स और बड़े बल्ब आदि लगे हुये देखे जा सकते हैं जिनको की बदल कर एल.ई.डी लाइट्स नहीं लगाई गई हैं।मॉडल टाउन फेज-1 में टी.वी. टावर के पीछे वाली गली में बहुत मुश्किल से कुछ ट्यूब लाइट्स लगवाई थी। एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स का प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद उन ट्यूब लाइट्स को एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स में बदल दिया गया मगर अफ़सोस कुछ ही समय बाद उनमें से कुछ लाइट्स चोरी हो गयी जोकि आज तक कई महीने गुजर जाने के बाद भी नहीं लग सकी हैं खाली खम्बे भी चोरी हुई लाइट्स लगने का इंतज़ार कर रहे हैं। चोरी हुई लाइट्स को लगाने के बारे में 10 से 15 शिकायतें भी की जा चुकी हैं मगर कर्मचारियों का कहना है कि जिस कंपनी के पास प्रोजेक्ट है उसी कम्पनी के द्वारा ये चोरी हुई लाइट्स लगाई जायेगी हम इसमें कुछ नहीं सकते। एकेले यहाँ से ही नहीं बठिंडा शहर के अन्या स्थानों से भी एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स चोरी हुई हैं मगर जब नगर निगम बठिंडा के सहायक निगम इंजीनियर से मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने स्ट्रीट लाइट्स चोरी होने की बात से मना कर दिया जबकि चोरी हुई लाइट्स के बारे पुलिस को भी सूचित किया गया था और लाइट्स वाले कर्मचारी भी एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स के चोरी होने की बात खुद कह रहे हैं।
जब संजीव गोयल आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव (ग्राहक जागो) ने नगर निगम बठिंडा में से सूचना का अधिकार कानून-2005 के अधीन बठिंडा शहर में लग गयी एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स की गिनती की सूचना मांगी तो निगम इंजीनियर - कम - जन सूचना अधिकारी द्वारा मांगी गयी सूचना नहीं दी गई।
नगर निगम बठिंडा में स्ट्रीट लाइट्स सम्बन्धी शिकायतें दर्ज करवाने पर उन शिकायतों को कई-कई दिनों, हफ़्तों, महीनों तक हल नहीं किया जाता और कोई भी अफसर/अधिकारी इस और कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
1. FTL (36W) 527 Points
2. FTL (40W) 13068Points
3. FTL (T-5 56W) 524 Points
4. CFL/LED Lamp (45W) 493 Points
5. CFL/LED Lamp (20W) 232 Points
6. HPSV Lamp (70W) 2957 Points
7. HPSV Lamp (150W) 3681 Points
8. HPSV Lamp (250W) 1142 Points
9. LED Street Light (40W) 218 Points
10.LED Street Light (60W) 300 Points
11. LED Street Light (90W) 286 Points
12. LED Street Light (120W) 26 Points
एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट्स सम्बन्धी शिकायत मानयोग मुख्यमंत्री पंजाब, स्थानक सरकार चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा और कई उच्च अधिकारीयों को भेज कर इस ओर ध्यान देने और जल्द से जल्द इस समस्या का हल करने का लिखा गया है। सम्बंधित सभी अफसरों, अधिकारीयों, कर्मचारियों और प्रोजेक्ट लेने वाली कम्पनी पर बनती कारवाई करने का भी लिखा गया है।