बठिंडा, 12 अप्रैल. कनाल कालोनी स्थित किड्स एजूकेयर प्ले स्कूल में वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने व संस्कृति के संबंध में जानकार बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी क्लास में मिस पंजाबी युवीन, मिस पंजाबन अनमोलप्रीत कौर को चुना गया। वही एलकेजी क्लास में लड़कों की प्रतियोगिता में रयान व अहन जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में तमनजोत कौर व काव्य ने पहला स्थान हासिल किया। वही यूकेजी क्लास की प्रतियोगिता में लड़कों में अरनब साहू व जसराज सिंह, लड़कियों में सुरमीत व तनीशा ने पहला स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिसिपल सुनिधी साजवान ने बताया कि छोटे बच्चों को महान विरासत के संबंध में जानकारी देने व पर्वों के संबंध में जागरुक करने के लिए वैशाखी पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों में पंजाबी ड्रैस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न तरह की रंगारंग पोशाक पहनकर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी छात्रों ने प्रतियोगिता को इनज्वाय किया। इसमें छात्रों को वैशाखी के महतव व इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रंबधक विनोद साजवान वे छात्रों का हौसला बढ़ाया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल अध्यापकों की प्रशंसा की।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
7 घंटे पहले

