Friday, December 25, 2020

ISI की बड़ी साजिश, पंजाब में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट


 अमृतसर।   पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब मे आंतकी हमले की बड़ी साजिश रच रहा है। आइएसआदइ पंजाब के किसी भी हिस्से में किसी भी समय आतंकी हमला करवा सकती है।  भारतीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को इस बारे में बुधवार को रिपोर्ट भेजी है।

बताया जा रहा है कि आतंकी हमले की साजिश के तहत खालिस्तानी माड्यूल के कुछ लोग सीमा पर पहुंचे हथियारों को ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। हालांकि पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा लोपोके स्थित बीओपी (बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट) राजाताल के पास पिछले कई दिनों से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिस द्वारा गुरदासपुर में बार 11 ग्रेनेड की खेप और राइफल, कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

लगातार ड्रोन से रैकी कर भारतीय क्षेत्र में गिराए जा रहे ग्रेनेड और राइफल

पिछले कुछ दिनों में पकड़े गए नशा और हथियारों के तस्करों से सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आइएसआइ ने जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को खालिस्तानी माड्यूल के लोगों से तालमेल कर पंजाब में धमाके करने का टास्क दिया है। यह बताया जा रहा है कि इसके बारे में पता चलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने गश्त तेज कर दी है। ड्रोन द्वारा की जाने वाली रैकी को नाकाम बनाने के लिए लगातार रात के समय आकाश मार्ग पर नजर रखी जा रही है।

बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई गश्त, पुलिस ने की जबरदस्त नाकाबंदी, लोपोके में सर्च आपरेशन जारी

यही नहीं पाकिस्तान के साथ लगती पंजाब सीमा 553 किलोमीटर पर लगी कंटीली तार पर भी लगातार चौकसी रखी जा रही है। ड्रोन के अलावा अन्य घुसपैठ को नाकाम करने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों ने गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।

उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर सीमा पर रहने वाले तस्करों और पुराने आतंकियों को रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीमा पार खेती करने जाने वाले कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। बता दें 18 नवंबर 2018 में सीमावर्ती गांव अदलीवाल के पास खालिस्तानी आतंकियों ने निरंकारी भवन पर ग्रनेड हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी थी। 20 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए थे।

कब-कब क्या हुआ

- 22 दिसंबर गुरदासपुर के पास ड्रोन द्वारा किए 11 हैंड ग्रेनेड और भारी संख्या में कारतूस मिले।

-23 दिसंबर गुरदासपुर में एक टाइप की राइफल और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए गए।

-19 दिसंबर को घरिंडा में सीमा पार करने की फिराक में बीएसएफ ने दो पाक घुसपैठिए मार गिराए। उनके कब्जे से दो एके-47, मैगनम राइफल, तीन मैगजीन और 90 कारतूस बरामद किए थे।

- 15 दिसंबर को घरिंडा पुलिस ने ड्रोन सहित दो युवकों को काबू किया था। आरोपितों ने ड्रोन से पाकिस्तान से हथियार मंगवाने थे।

- 16 सितंबर फताहपुर जेल में बंद चार हेरोइन तस्करों को काबू किया। आरोपितों के इशारे पर ड्रोन खरीदा गया था। पूछताछ में सामने आया था कि चारों आइएसआइ एजेंट चिश्ती के इशारे पर काम कर रहे हैं।

-29 नवंबर को को तीन बार ड्रोन ने भारतीय सरहद की रैकी की। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन ने हथियारों की खेप राजाताल में गिराई है। सर्च आज भी जारी है

बठिंडा में कोरोना पाजिटिव दो मरीजों की मौत


 

बठिडा : गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में एक कोरोना पाजिटिव युवक की मौत हो गई। मृतक तलवंडी साबो के गांव मलकाना का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 32 साल थी। वह गत 13 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव होने के कारण मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया था, लेकिन 24 दिसंबर की रात को उसकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर कोरोना पाजिटिव मृतक की लाश गांव मलकाना लाई गई। जहां सहारा जनसेवा की हेल्पलाइन टीम जग्गा सहारा मनी कर्ण, गौतम गोयल ने पीपीई किटे पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित शमशान भूमि में संस्कार कर दिया। वहीं गांव घडैली थाना रामपुरा सदर बठिडा निवासी 60 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उपचार के लिए सरकारी राजिदरा अस्पताल पटियाला में दाखिल करवाया गया था। जहां पर वीरवार को मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में भगता भाईका में एक, भारत नगर रामपुरा में एक, अंबुजा सीमेंट फैक्टरी बठिडा में एक, एयरफोर्स भिसिआणा बठिडा में एक, रामा मंडी रिफाइनरी में एक, लेबर कालोनी रामा मंडी में एक, पीरखाना रोड रामा मंडी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

सिविल सर्जन डाक्टर अमरीक सिंह संधू ने बताया कि जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 210 है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9005 हो गया है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 7700 हो गई है। जबकि अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक 121530 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिले की अलग-अलग सेहत संस्थाओं में स्थापित किए फ्लू कार्नर पर संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग निरंतर जारी है। सचेत रहने की जरूरत है। बार-बार हाथ धोना, मास्क या कपड़े के साथ मुंह और नाक ढंक कर रखना और शारीरिक दूरी बना कर रखना समय की जरूरत है। सभी के सहयोग के साथ ही कोरोना और जीत प्राप्त की जा सकती है। किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत सेहत विभाग के साथ संपर्क करें, अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई नहीं भी दे रहे तो भी वह शक दूर करने के लिए कोरोना सैंपल दे सकते हैं।

जिंदगी से हारा शख्स: लुधियाना में दुकानदार ने जहर खाकर की आत्महत्या; सुसाइड नोट में लिया फाइनेंसरों का नाम, 5 पर केस दर्ज



पंजाब के लुधियाना में एक दुकानदार ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जो पुलिस को मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने फाइनेंसरों द्वारा ठगी किए जाने की बात की लिखी है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

SHO सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गांव रणियां निवासी कुलदीप सिंह (43) के रूप में हुई। उसकी पत्नी सरबजीत कौर की शिकायत पर केस दर्ज किया। आरोपियों में शिमला पुरी के गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी नरिंदर कौर, पालम विहार निवासी हरजीत सिंह, रमेश कुमार, औलख फाइनेंस का मालिक लाडी औलख तथा उनके अज्ञात साथी शामिल हैं।

पुलिस को दी शिकायत में सरबजीत कौर ने बताया कि उसके पति की गिल गांव में फुटवियर की दो दुकानें हैं। दुकान के साथ ही उनका एक प्लॉट भी है। आरोपियों का उनके साथ अच्छा मेल था। इसका फायदा उठाकर उस प्लॉट के नाम पर दो लाख का लोन दिया, लेकिन हस्ताक्षर 6 लाख के लोन पर करवा लिए। अब वे पैसे लौटाने के लिए कुलदीप पर दबाव बना रहे थे।

सरबजीत ने बताया कि कुलदीप मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। इसलिए उन्होंने जहर खाकर सुसाइड कर ली। लोगों ने उनका शव पड़ा देखकर पुलिस को और परिजनों को सूचित किया। SHO सुखदेव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के दे दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी और 17 साल का बेटा लवप्रीत सिंह छोड़ गया है।

Bathinda-संदिग्ध परिस्थितियों में 11 माह के बच्चे की मौत, बच्चे की मां ने लगाया आरोप बेटे की गई हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच



बठिंडा. शहर में शुक्रवार को 11 माह के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई। महिला का आरोप है कि वह आरकेस्ट्रा ग्रुप में काम करती है, जबकि उसका पति किसी मामले में जेल बंद है, इसलिए जब भी वह प्रोग्राम में जाती थी, तो वह अपने बेटे को पड़ोस में रहते लोगों के पास छोड़कर जाती थी। गत बुधवार को भी वह अपने बच्चे को छोड़कर गई थी, लेकिन जब वह वीरवार को वापस आई, तो देखा कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस को शिकायत देकर नेहा शर्मा पत्नी संदीप शर्मा निवासी गुरु नानक पुरा मोहल्ला ने बताया कि गत बुधवार को उसका सभ्याचारक प्रोग्राम होने के कारण वह अपने 11 माह के बेटे खुशदीप शर्मा को पड़ोस में रहते दंपति के पास छोड़कर गई थी। वीरवार जब वह सुबह वापस आई, तो उसका बेटा पड़ोसियों के घर में झूले में बुसेध हालत में पड़ा हुआ था, जबकि उसका शरीर पर जख्म व जलने के निशाने थे। जिसके बाद उसने बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बच्चे की मां नेहा ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके पड़ोसियों ने ही की है। मामले के जांच अधिकार एएसआइ अमृतपाल सिंह ने अस्पताल पहुंच पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

 


Bathinda Crime-पशु व्यापारी बताकर ली 26 भैंसे पर बनती 26.65 लाख की राशि दिए बिना ही हुए फरार



बठिंडा. भैस के व्यापारी से जालसाजों ने 26 भैस खरीद पैसे बाद में देने की बात कर 26.65 लाख रुपए की ठगी मार ली। इसमें पुलिस ने साल 2019 में मारी गई ठगी के केस में दो लोगों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गांव तुंगवाली निवासी करणदीप बांसल ने दी शिकायत में बताया कि वह कई सालों से भैंसों का व्यापार करता है। वह अपने गांव के नजदीकी गांवों व पशु मंडियों में भैंस खरीदता है और उन्हें आगे व्यापारी व डेयरी का काम करने वाले लोगों को बेचता है। वह कई बार भैंस नकद खरीदता था, तो कई बार उधार भी खरीदता था। जनवरी 2019 में आरोपित राजेश मलिक व वरिंदर सिंह उसके पास भैंस लेने के लिए आएं। वह पहले भी आसपास की मंडियों से पशु खरीद करने के लिए आते-जाते थे, जिसके चलते उसकी आरोपितों से जान पहचान होगी। 5 अगस्त 2019 को दोनों आरोपित उसके पास आएं और कहने लगे कि वह उन्हें भैंस दे और वह उसकी रकम बाद में दे देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ लंबे समय से व्यापार करते आ रहे है, इसलिए वह उसके पैसे जल्द दे देगा। इस भरोसे के आधार पर उसने आरोपितों को कुल 26 भैंस बेची, जिसमें 12 भैंस उसने मंडी से खरीदकर दी, तो 14 भैंस उसने अलग-अलग व्यापारियों से खरीदकर आरोपितों को दी। जिनकी रकम 26.65 लाख रुपये बनती थी। भैंस लेने के बाद आरोपितों ने भरोसा दिया कि वह एक सप्ताह के बाद दोबारा उसके पास आएंगे और उसकी पूरी रकम उसे देकर चले जाएंगे। एक सप्ताह का समय बीतने के बाद जब उसने पैसे के लिए आरोपित वरिंदर कुमार से बातचीत हुई, तो उसने कहा कह वह उसके घर आकर उसके भाई दिलावर सिंह से पैसे लेकर चला जाएं। जब वह पैसे लेने के लिए आरोपित वरिंदर सिंह के घर पहुंचा और वहां पर उसका भाई दिलावर सिंह उसे मिला और उसने अपने पैसे मांगे, तो उसने देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वह आराेपित राजेश मलिक के घर पहुंचा, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसे पता चला कि उक्त लोग पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुके है। उक्त लोगों ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ 26.65 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित राजेश मलिक, राकेश मालिक, वरिंदर सिंह व दिलावर सिंह निवासी सोनीपत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


उधारी चुकाने के लिए दिए चैक के बाउंस होने पर जालसाजी का केस दर्ज  

बठिंडा. जिले में एक व्यक्ति ने उधार पैसे की वापसी के लिए दिए चैक के आधार पर ठगी मारी। पुलिस को शिकायत देकर भुच्चो मंडी निवासी अमर सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर फाइनेंस का काम करता है। आरोपित जसवीर सिंह निवासी गली नंबर 9 प्रताप नगर बठिंडा ने अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे। आरोपित ने पैसे तय समय पर नहीं देने के कारण उसने 18 जून 2020 को उसे 2.74 लाख रुपये का एक चेक उसे दे दिया। जब उसने उक्त चेक कैश करवाने के लिए बैंक में लगाया, तो वह बाउंस हो गया। जिसके बाद उसने आरोपित जसवीर सिंह के साथ संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद जब उन्होंने उक्त चेक संबंधी बैंक अधिकारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने जाली चेक बनाकर उसे दे दिया और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित जसवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ल कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Bathinda-किसी दूसरे की गाड़ियों को गरंटी के तौर पर रखकर उधार लिए सात लाख, दर्ज किया जालसाजी का केस 


बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर जुझार सिंह नगर निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है। साल 2019 में आरोपित अमित यादव निवासी सदर बाजार बठिंडा ने उसे अपनी जरूरत के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। जिसकी गांरटी के तौर पर आरोपित ने अपनी चार गाड़ियां पीबी-11एक्यू-8261, पीबी-03एडब्लू-4952, यूपी-14ईटी-1523 व डीएल-1 जैड-5747 बतौर सिक्योरिटी उसके पास गिरीव रखी और उसके साथ अस्टाम पेपर पर लिखित में उसे सात लाख रुपये लेकर चला गया। लेकिन आरोपित ने तय समय पर उसके पैसे वापस नहीं किए। उसने कई बार आरोपित को संपर्क करने की कोशिश की और उसके पैसे वापस करने के लिए बोला, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। जब उसने आरोपित द्वारा उसके पास रखी गई गाड़ियों की जांच करवाई, तो पता चला कि उक्त गाड़ियां भी उसके नाम पर नहीं है। आरोपित ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ सात लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपित अमित यादव पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

महिला से फोन झपटकर फरार होने वाले दो आरोपी नामजद एक गिरफ्तार

बठिडा. नई बस्ती से गणेशा बस्ती बठिंडा की तरफ जा रही एक महिला से फोन झपटकर भागने वाले दो युवकों पर पुलिस के केस दर्ज कर लिया है। उक्त युवकों में एक को पकड़कर लोगों मारपीट की थी व एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया था जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था। सतिंदर कौर वासी बैकसाइड बस स्टेंड बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने भाई नरिंदर सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर गणेशा बस्ती की तरफ जा रहे थे तो पीछे से अमरनाथ वासी शेरगढ़ बठिंडा अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया व उसके हाथ में पकड़े फोन पर झपटा मारकर फरार होने लगा। इस दौरान झपटमारों में से एक युवक आगे एक कार से जा टकराया और गिर गया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए झपटमार के हाथ बांधकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए झपटमार को अपनी हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार उसे दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने के लिए झपटमार की वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता पुलिस पूछताछ के बाद ही चलेगा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार युवक से पूछताछ की जा रही है। 


लापरवाही से वाहन चलाकर दो लोगों की मौत के लिए जिम्मेवार दो लोगों पर केस

बठिंडा. सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थर्मल पुलिस के पास रजिंदर सिंह वासी गुरुसर जिला फरीदकोट ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका भाई सुखमंदर सिंह उम्र 47 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर राधा स्वामी डेरा नजदीक गोनियाना रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसमें कुछ समय बाद सुखमंदर सिंह की मौत हो गई। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसमें पुलिस मे आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सदर बठिंडा पुलिस के पास चमकौर सिंह वासी नाथपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस मोदन सिंह व बलजीत सिंह वासी नाथपुरा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी जरूरी काम से जा रहे थे कि बाबा फरीद कालेज दियोण के नजदीक एक अज्ञात पीकअप वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी इसमें बलजीत सिंह उम्र 53 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मोदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की जानकारी नहीं लग सकी है। 

पैसों के लेनदेन में दुकान में घुसकर 8 लोगों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज 

बठिंडा. पैसे के लेनदेन को लेकर दियालपुरा पुलिस के अधीन पड़ते भगता भाईका में 8 लोगों ने एक दुकान में दाखिल होकर जहां तोड़फोड़ की वही मालिक के साथ मारपीट की। दियालपुरा पुलिस के पास कृष्ण कुमार वासी भगताभाई का ने शिकायत दी कि उसका ऐंडी उर्फ मक्खन, सोनू व मनदीप सिंह वासी भगता भाईका के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन लोगों ने पांच अन्य साथियों को साथ लेकर उसकी दुकान में धावा बोल दिया व वहां रखे साजों सामान के साथ तोड़फोड़ करने के साथ उसके साथ मारपीट की। उसके शोर मचाने व आसपास के दुकानदारों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

लाहन व भुक्की की तस्करी करने वाले चार लोगों को किया पुलिस ने नामजद, तीन गिरफ्तार 

बठिंडा. नशा तस्करी के चार मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि विक्कर सिंह वासी गांव राइया से 40 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि कर्म सिंह वासी बुर्जगिल के यहां छापामारी के दौरान 40 लीटर लाहन मिली है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि गुरलाब सिंह वासी धुन्निके को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जस्सी बागवाली के पास सात किलोग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई बलतेज सिंह ने बताया कि बलदेव सिंह वासी जैय सिंह वाला को गांव से 100 किलो लाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। 


महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर साजों सामान हड़पने वाले दो लोगों पर केस 

बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना के दो मामलों में दो लोगों को नामजद किया है। इसमें महिलाओं ने दहेज का साजों सामान खुर्दबुर्द करने व मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए है। पहले मामले में परमजीत कौर वासी परसराम नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि मनदीप सिंह वासी रुडीवाला तरनतारन जिला अमृतसर के साथ उसकी शादी हुई थी व शादी के बाद उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा व जब उन्होंने समर्थता नहीं होने की बात कही तो माता-पिता की तरफ से शादी में दिए गहने व घरेलु सामान हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। इसी तरह दूसरे मामले में बेअंत कौर वासी सुच जिला बठिंडा ने बताया कि उसका विवाह कुलविंदर सिंह वासी गांव महिराज पत्तीकला जिला बठिंडा से हुई थी व शादी के बाद वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे व पहले दिया साजों सामान भी हड़प कर लिया। महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 




बठिंडा में भाजपा के समागम में किसानों का हंगामा, लाठी-पत्थर चले व कुर्सियां तोड़ी गई

 




-पुलिस के सामने हुआ जमकर हंगामा, किसान व भाजपा वर्कर आमने-सामने, लगाया धरना
-भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की मिलीभगत से इस तरह के हंगामे करवाने का लगाया आरोप, हमलावरों पर केस दर्ज करने की मांग

बठिंडा. शहर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित समागम में किसान संगठनों ने पहुंचकर जहां जमकर हंगामा किया वही भाजपा वर्करों के साथ हाथोंपाई कर समागम में रखी कुर्सियां तोड़ दी। यह पूरा हंगामा पुलिस फोर्स के सामने हुआ जबकि किसी भी पुलिस कर्मियों ने किसानों को रोकने की कोशिश नहीं की। भाजपा वर्करों ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर कुछ लोग राजनीतिक संरक्षण में गुंडागर्दी पर उतर आए है। इसमें कुछ लोगों ने मिलकर जहां समागम स्थल पर बैठे लोगों पर ईट व पत्थर बरसाएं वही कुर्सी तोड़कर समागम को रुकवा दिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिए कांग्रेस शहर का माहौल खराब कर रही है व गुंडागर्दी कर दूसरे दलों को दबाने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद जहां किसानों ने धरना स्थल पर धरना लगाया वही इसके विरोध में भाजपा के वर्करों व नेताओं ने भी धरना लगा दिया। भाजपा के नेता प्रशासन से समागम स्थल पर हंगामा कर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग कर रहे थे। वही मामला गंभीर होने व हंगामा बढ़ता देख एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसमें दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश जारी है।


जानकारी अनुसार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अमरिक सिंह रोड पर उड़ाग पैलेस के सामने स्थित स्थान पर टैंट व कुर्सी लगाकर समागम का आयोजन किया जा रहा था। समागम भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित किया गया। इस समागम को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाना था। प्रशासन ने किसानों की चेतावनी के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात कर रखे थे लेकिन सी बीच सुरक्षा कर्मियों के सामने किसानों का झंडा लिए कुछ लोग समागम स्थल में पहुंचे व हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मंच पर बैठे लोगों को नीचे उतारने के साथ वहा पड़ी कुर्सियों को उठाकर तोड़ना व इधर-उदर फैंकना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पुलिस पहले चुपचाप खड़ी देखती रही लेकिन जब भाजपा के वर्कर विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ खड़े हुए व सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो पुलिस कर्मी किसानों को समझाने के लिए आगे आए। 


भाजपा के जिला शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर सत्ताधारी दल के नेता गंदी राजनीति खेल रहे हैं। किसानों के नाम पर कुछ लोग वहां इकट्ठे हुए व आते ही उन्होंने समागम स्थल में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर ईट व पत्थर भी फैंके व लाठियों से वर्करों पर वार करने शुरू कर दिए। गुंडागर्दी का यह खेल करीब आधा घंटा पुलिस के सामने चलता रहा जिससे स्पष्ट होता है कि सत्ताधारी कांग्रेस राज्य में दहश्त का माहौल बना रही है व शहर के व्यापारियों व आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। 



उन्होंने कहा कि वह अपने घर में एक तरफ हाईकमान की तरफ से दिए प्रोग्राम को कर रहे थे व इस बात की जानकारी प्रशासन के पास भी दी गई लेकिन समागम शुरू होते ही पुलिस के सामने किसान नेता कहने वाले लोग वहां पहुंचे व उन्होंने गुंडागर्दी करना शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकतंत्र व कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। 


उनका समागम पूरी तरह से अटस बिहारी वाजपेयी जी को याद करने तक सीमित था व उन्होंने कभी किसानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला इसके बावजूद शांतिपूर्वक चल रहे समागम में गुंडागर्दी कर हंगामा किया गया जिसे भाजपा किसी बी हालत में सहन नहीं करेगी। विनोद कुमार, आशुतोष तिवारी, संदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अगर इस तरह के दहश्त फैलाने वाले लोगों को आगे कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है तो वह उनकी गलत फहमी है। वह उनकी इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं है व इसका डट कर विरोध किया जाएगा वही जरूरत पड़ने पर अदालत का सहारा भी लेंगे। मामले में भाजपा व किसानों ने एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने धरना लगा रखा है व खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

नगर निगम चुनाव से पहले बठिंडा में हुई बैठक में कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन


 

बठिडा : नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा सेंट्रल मंडल के वार्ड नंबर 27 मैहना चौक में मीटिग का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि मोहल्लावासियों के साथ हुई। जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा वार्ड नंबर 27 के कई लोगों को सिरोपा पहना कर पार्टी में शामिल किया गया।

प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा की मौजूदा समय मे कांग्रेस सरकार हाशिये पर आ चुकी है। न ही कोई कानून व्यवस्था ठीक है और न ही बढ़ रहे अपराध पर किसी प्रकार का कंट्रोल है। पंजाब की कांग्रेस द्वारा किसी प्रकार का भी विकास पिछले 4 सालों में नहीं किया गया। विधायक मनप्रीत सिंह बादल विकास के लिए 26 वायदे करके मेनिफेस्टो जारी किया गया था, लेकिन कोई भी एक वादा अब तक पूरा नही किया गया। प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती ने बताया कि कांग्रेस सिर्फ विकास की बातें करती है जबकि असलियत बिल्कुल उलट है। उमेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की और से हर वार्ड में मीटिगों का दौर जारी है व शहर के सभी वार्डों से बढ़ी संख्या में लोग भाजपा का दामन थाम रहे है। पार्टी में शामिल हुई पीएचडी की छात्रा सुरीना गोयल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए पिछले 6 साल से लगातार खूब कार्य कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश के सचिव सुखपाल सिंह सरां, प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती, युवा मोर्चा के सचिव आशुतोष तिवाड़ी व जिला महामंत्री उमेश शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर राजिदरा कालेज के पूर्व प्रोफेसर ऋषि राज, राजन शर्मा व अन्य परिवारों को सिरोपा देकर पार्टी से जोड़ा गया।


बैठक में काका गोयल, राजेश नोनी, मदन लाल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, नरेश मेहता, विनोद मित्तल, रवि मौर्य, संजीव डागर, गगन गोयल, प्रतीक शर्मा, ऋषव जैन, रुपिदर सचदेवा, अनूप गर्ग, रोहित राणा, महिद्र राणा, पवन यादव आदि भी मौजूद थे।

Bathinda-मोबाइल झपटकर भाग रहा युवक कार से टकराया, लोगों पर काबू कर पीटा


 

बठिडा : शहर की नई बस्ती में दो युवक पैदल जा रही एक युवती से मोबाइल फोन झपटकर भाग रहे थे। इसी दौरान झपटमारों में से एक युवक आगे एक कार से जा टकराया और गिर गया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए झपटमार के हाथ बांधकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए झपटमार को अपनी हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार उसे दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने के लिए झपटमार की वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता पुलिस पूछताछ के बाद ही चलेगा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार युवक से पूछताछ की जा रही है। रेहड़ियों व कारों को खड़े कर शराब पीने वालों लोगों पर चला पुलिस का डंडा : शहर में आवारागर्दी करने वाले और सड़क किनारे रेहड़ियों व कारों को खड़े कर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत बुधवार की रात पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर खुले में शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया और बुलेट के पटाखे फोड़ने वालों के चालान काटकर सबक सिखाया। कोतवाली पुलिस के एसएचओ दविदर सिंह ने अपनी टीम के साथ तिकोनी के पास खुले में शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया और उनको बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एसएचओ ने कहा कि अवैध तौर पर शराब पीने वाले और आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेंगे।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE