Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: Bathinda Crime-पशु व्यापारी बताकर ली 26 भैंसे पर बनती 26.65 लाख की राशि दिए बिना ही हुए फरार

Friday, December 25, 2020

Bathinda Crime-पशु व्यापारी बताकर ली 26 भैंसे पर बनती 26.65 लाख की राशि दिए बिना ही हुए फरार



बठिंडा. भैस के व्यापारी से जालसाजों ने 26 भैस खरीद पैसे बाद में देने की बात कर 26.65 लाख रुपए की ठगी मार ली। इसमें पुलिस ने साल 2019 में मारी गई ठगी के केस में दो लोगों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गांव तुंगवाली निवासी करणदीप बांसल ने दी शिकायत में बताया कि वह कई सालों से भैंसों का व्यापार करता है। वह अपने गांव के नजदीकी गांवों व पशु मंडियों में भैंस खरीदता है और उन्हें आगे व्यापारी व डेयरी का काम करने वाले लोगों को बेचता है। वह कई बार भैंस नकद खरीदता था, तो कई बार उधार भी खरीदता था। जनवरी 2019 में आरोपित राजेश मलिक व वरिंदर सिंह उसके पास भैंस लेने के लिए आएं। वह पहले भी आसपास की मंडियों से पशु खरीद करने के लिए आते-जाते थे, जिसके चलते उसकी आरोपितों से जान पहचान होगी। 5 अगस्त 2019 को दोनों आरोपित उसके पास आएं और कहने लगे कि वह उन्हें भैंस दे और वह उसकी रकम बाद में दे देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ लंबे समय से व्यापार करते आ रहे है, इसलिए वह उसके पैसे जल्द दे देगा। इस भरोसे के आधार पर उसने आरोपितों को कुल 26 भैंस बेची, जिसमें 12 भैंस उसने मंडी से खरीदकर दी, तो 14 भैंस उसने अलग-अलग व्यापारियों से खरीदकर आरोपितों को दी। जिनकी रकम 26.65 लाख रुपये बनती थी। भैंस लेने के बाद आरोपितों ने भरोसा दिया कि वह एक सप्ताह के बाद दोबारा उसके पास आएंगे और उसकी पूरी रकम उसे देकर चले जाएंगे। एक सप्ताह का समय बीतने के बाद जब उसने पैसे के लिए आरोपित वरिंदर कुमार से बातचीत हुई, तो उसने कहा कह वह उसके घर आकर उसके भाई दिलावर सिंह से पैसे लेकर चला जाएं। जब वह पैसे लेने के लिए आरोपित वरिंदर सिंह के घर पहुंचा और वहां पर उसका भाई दिलावर सिंह उसे मिला और उसने अपने पैसे मांगे, तो उसने देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वह आराेपित राजेश मलिक के घर पहुंचा, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसे पता चला कि उक्त लोग पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुके है। उक्त लोगों ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ 26.65 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित राजेश मलिक, राकेश मालिक, वरिंदर सिंह व दिलावर सिंह निवासी सोनीपत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


उधारी चुकाने के लिए दिए चैक के बाउंस होने पर जालसाजी का केस दर्ज  

बठिंडा. जिले में एक व्यक्ति ने उधार पैसे की वापसी के लिए दिए चैक के आधार पर ठगी मारी। पुलिस को शिकायत देकर भुच्चो मंडी निवासी अमर सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर फाइनेंस का काम करता है। आरोपित जसवीर सिंह निवासी गली नंबर 9 प्रताप नगर बठिंडा ने अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे। आरोपित ने पैसे तय समय पर नहीं देने के कारण उसने 18 जून 2020 को उसे 2.74 लाख रुपये का एक चेक उसे दे दिया। जब उसने उक्त चेक कैश करवाने के लिए बैंक में लगाया, तो वह बाउंस हो गया। जिसके बाद उसने आरोपित जसवीर सिंह के साथ संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद जब उन्होंने उक्त चेक संबंधी बैंक अधिकारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने जाली चेक बनाकर उसे दे दिया और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित जसवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ल कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Bathinda-किसी दूसरे की गाड़ियों को गरंटी के तौर पर रखकर उधार लिए सात लाख, दर्ज किया जालसाजी का केस 


बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर जुझार सिंह नगर निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है। साल 2019 में आरोपित अमित यादव निवासी सदर बाजार बठिंडा ने उसे अपनी जरूरत के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। जिसकी गांरटी के तौर पर आरोपित ने अपनी चार गाड़ियां पीबी-11एक्यू-8261, पीबी-03एडब्लू-4952, यूपी-14ईटी-1523 व डीएल-1 जैड-5747 बतौर सिक्योरिटी उसके पास गिरीव रखी और उसके साथ अस्टाम पेपर पर लिखित में उसे सात लाख रुपये लेकर चला गया। लेकिन आरोपित ने तय समय पर उसके पैसे वापस नहीं किए। उसने कई बार आरोपित को संपर्क करने की कोशिश की और उसके पैसे वापस करने के लिए बोला, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। जब उसने आरोपित द्वारा उसके पास रखी गई गाड़ियों की जांच करवाई, तो पता चला कि उक्त गाड़ियां भी उसके नाम पर नहीं है। आरोपित ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ सात लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपित अमित यादव पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

महिला से फोन झपटकर फरार होने वाले दो आरोपी नामजद एक गिरफ्तार

बठिडा. नई बस्ती से गणेशा बस्ती बठिंडा की तरफ जा रही एक महिला से फोन झपटकर भागने वाले दो युवकों पर पुलिस के केस दर्ज कर लिया है। उक्त युवकों में एक को पकड़कर लोगों मारपीट की थी व एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया था जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था। सतिंदर कौर वासी बैकसाइड बस स्टेंड बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने भाई नरिंदर सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर गणेशा बस्ती की तरफ जा रहे थे तो पीछे से अमरनाथ वासी शेरगढ़ बठिंडा अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया व उसके हाथ में पकड़े फोन पर झपटा मारकर फरार होने लगा। इस दौरान झपटमारों में से एक युवक आगे एक कार से जा टकराया और गिर गया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए झपटमार के हाथ बांधकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए झपटमार को अपनी हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार उसे दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने के लिए झपटमार की वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता पुलिस पूछताछ के बाद ही चलेगा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार युवक से पूछताछ की जा रही है। 


लापरवाही से वाहन चलाकर दो लोगों की मौत के लिए जिम्मेवार दो लोगों पर केस

बठिंडा. सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थर्मल पुलिस के पास रजिंदर सिंह वासी गुरुसर जिला फरीदकोट ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका भाई सुखमंदर सिंह उम्र 47 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर राधा स्वामी डेरा नजदीक गोनियाना रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसमें कुछ समय बाद सुखमंदर सिंह की मौत हो गई। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसमें पुलिस मे आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सदर बठिंडा पुलिस के पास चमकौर सिंह वासी नाथपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस मोदन सिंह व बलजीत सिंह वासी नाथपुरा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी जरूरी काम से जा रहे थे कि बाबा फरीद कालेज दियोण के नजदीक एक अज्ञात पीकअप वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी इसमें बलजीत सिंह उम्र 53 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मोदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की जानकारी नहीं लग सकी है। 

पैसों के लेनदेन में दुकान में घुसकर 8 लोगों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज 

बठिंडा. पैसे के लेनदेन को लेकर दियालपुरा पुलिस के अधीन पड़ते भगता भाईका में 8 लोगों ने एक दुकान में दाखिल होकर जहां तोड़फोड़ की वही मालिक के साथ मारपीट की। दियालपुरा पुलिस के पास कृष्ण कुमार वासी भगताभाई का ने शिकायत दी कि उसका ऐंडी उर्फ मक्खन, सोनू व मनदीप सिंह वासी भगता भाईका के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन लोगों ने पांच अन्य साथियों को साथ लेकर उसकी दुकान में धावा बोल दिया व वहां रखे साजों सामान के साथ तोड़फोड़ करने के साथ उसके साथ मारपीट की। उसके शोर मचाने व आसपास के दुकानदारों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

लाहन व भुक्की की तस्करी करने वाले चार लोगों को किया पुलिस ने नामजद, तीन गिरफ्तार 

बठिंडा. नशा तस्करी के चार मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि विक्कर सिंह वासी गांव राइया से 40 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि कर्म सिंह वासी बुर्जगिल के यहां छापामारी के दौरान 40 लीटर लाहन मिली है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि गुरलाब सिंह वासी धुन्निके को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जस्सी बागवाली के पास सात किलोग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई बलतेज सिंह ने बताया कि बलदेव सिंह वासी जैय सिंह वाला को गांव से 100 किलो लाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। 


महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर साजों सामान हड़पने वाले दो लोगों पर केस 

बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना के दो मामलों में दो लोगों को नामजद किया है। इसमें महिलाओं ने दहेज का साजों सामान खुर्दबुर्द करने व मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए है। पहले मामले में परमजीत कौर वासी परसराम नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि मनदीप सिंह वासी रुडीवाला तरनतारन जिला अमृतसर के साथ उसकी शादी हुई थी व शादी के बाद उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा व जब उन्होंने समर्थता नहीं होने की बात कही तो माता-पिता की तरफ से शादी में दिए गहने व घरेलु सामान हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। इसी तरह दूसरे मामले में बेअंत कौर वासी सुच जिला बठिंडा ने बताया कि उसका विवाह कुलविंदर सिंह वासी गांव महिराज पत्तीकला जिला बठिंडा से हुई थी व शादी के बाद वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे व पहले दिया साजों सामान भी हड़प कर लिया। महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 




No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE