बठिंडा. शहर में शुक्रवार को 11 माह के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई। महिला का आरोप है कि वह आरकेस्ट्रा ग्रुप में काम करती है, जबकि उसका पति किसी मामले में जेल बंद है, इसलिए जब भी वह प्रोग्राम में जाती थी, तो वह अपने बेटे को पड़ोस में रहते लोगों के पास छोड़कर जाती थी। गत बुधवार को भी वह अपने बच्चे को छोड़कर गई थी, लेकिन जब वह वीरवार को वापस आई, तो देखा कि उसके बच्चे की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस को शिकायत देकर नेहा शर्मा पत्नी संदीप शर्मा निवासी गुरु नानक पुरा मोहल्ला ने बताया कि गत बुधवार को उसका सभ्याचारक प्रोग्राम होने के कारण वह अपने 11 माह के बेटे खुशदीप शर्मा को पड़ोस में रहते दंपति के पास छोड़कर गई थी। वीरवार जब वह सुबह वापस आई, तो उसका बेटा पड़ोसियों के घर में झूले में बुसेध हालत में पड़ा हुआ था, जबकि उसका शरीर पर जख्म व जलने के निशाने थे। जिसके बाद उसने बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बच्चे की मां नेहा ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके पड़ोसियों ने ही की है। मामले के जांच अधिकार एएसआइ अमृतपाल सिंह ने अस्पताल पहुंच पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment