बठिडा : शहर की नई बस्ती में दो युवक पैदल जा रही एक युवती से मोबाइल फोन झपटकर भाग रहे थे। इसी दौरान झपटमारों में से एक युवक आगे एक कार से जा टकराया और गिर गया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए झपटमार के हाथ बांधकर उसकी डंडे से जमकर पिटाई की गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए झपटमार को अपनी हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार उसे दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने के लिए झपटमार की वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता पुलिस पूछताछ के बाद ही चलेगा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए झपटमार युवक से पूछताछ की जा रही है। रेहड़ियों व कारों को खड़े कर शराब पीने वालों लोगों पर चला पुलिस का डंडा : शहर में आवारागर्दी करने वाले और सड़क किनारे रेहड़ियों व कारों को खड़े कर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत बुधवार की रात पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर खुले में शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया और बुलेट के पटाखे फोड़ने वालों के चालान काटकर सबक सिखाया। कोतवाली पुलिस के एसएचओ दविदर सिंह ने अपनी टीम के साथ तिकोनी के पास खुले में शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया और उनको बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एसएचओ ने कहा कि अवैध तौर पर शराब पीने वाले और आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेंगे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें