Saturday, April 3, 2021

पंजाब में घर में मिले कंकाल:अबोहर में मकान में लगी आग; बुझाते समय रसोई में मिली इंसानी खोपड़ी, मालिक ने किए चौंकाने वाले खुलासे



  1. मकान मालिक के मां-बाप और बहन की मौत हो चुकी है, लेकिन शव किसी ने नहीं देखे
  2. घर के अंदर कूड़े के ढेर लगे हैं, शराब की बोतलें सजाकर रखी गई हैं, दुर्गंध से लोग परेशान हैं
अबोहर। पंजाब में एक घर में कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। अबोहर जिले की सिद्धू नगरी में गली नंबर 4 में एक मकान में आग लग गई थी। बुझाते समय दमकल कर्मियों को रसोई में इंसान की खोपड़ी रखी मिली। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी फायर अफसर को दी तो उन्होंने मकान मालिक से पूछताछ की। जवाब में उसने जो कुछ बताया, सुनकर सभी के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई।

फायर अफसर ने मामले की जानकारी निगम कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही निगम कर्मी मौके पर पहुंचे और पूरा मामला जाना। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश को दे दी है। अब पुलिस को साथ लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 की पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस कर्मियों ने भी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।

मकान में लगी आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
मकान में लगी आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
उधर, मोहल्ले के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मकान मालिक का नाम राजिंदर भाटिया है, जो मंदबुद्धि है। उसके माता-पिता और बहन भी थे, इनकी मौत हो चुकी है। लेकिन उसने किसी को इसके बारे में पता नहीं चलने दिया। जब वे दिखाई नहीं देते थे तो पूछने पर वह कह देता था कि वे बहुत दूर चले गए हैं। रिश्तेदार भी आकर गए, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चला। पड़ोसियों के मुताबिक, हो सकता है कि खोपड़ी उन्हीं में से किसी की हो।

पड़ाेसियों ने नगर निगम को शिकायत दी है कि राजिंदर भाटिया के घर में कई दशकों से सफाई नहीं हुई है। जिससे घर जंगल का रूपधारण कर चुका है। इस घर की गंदगी से आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच घर में आग लग गई तो दमकल विभाग के कर्मचारी अंदर का भयावह दृश्य देखकर चौंक गए। अब नगर निगम की ओर से उसके घर की सफाई करवाने और जमीन को खंगालने की योजना बनाई जा रही है।

आसपास से जानकारी जुटाने के बाद जब राजिंदर भाटिया से बातचीत की गई तो बातों-बातों में उसने बताया कि वह अपने मां-बाप और बहन के साथ इस घर में रहता था। मां की मौत हो गई थी तो उसने शव घर में ही दफना दिया। उसके कुछ समय बाद पिता का भी निधन हो गया तो उसने मां का कंकाल निकालकर पिता को वहां दफना दिया। मां की खोपड़ी उसने रसोई में रख ली तथा बाकी अस्थियां थैले में भरकर रख दीं।

राजिंदर ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी बहन की भी मौत हो गई तो उसने पिता का कंकाल बाहर निकाला और उसी जगह पर बहन को दफना दिया, जो अभी तक जमीन में ही दफन है। उसने बताया कि पिता की खोपड़ी ऊपर वाले कमरे में रखी थी, जो आग लगने से भस्म हो गई। निगम कर्मचारियों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम कितना सच है, यह तो मकान की खुदाई करने पर ही पता चलेगा।

राजिंदर भाटिया के घर में उसकी मां की खोपड़ी और अस्थियां मिली हैं। रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे मामला काफी संगीन है और अगर बाकी के कंकाल भी मिलते हैं तो राजिंदर भाटिया मुश्किल में फंस सकते हैं।
- बलजीत सिंह, थाना प्रभारी, थाना नंबर 2, अबोहर


भाजपा युवा मोर्चा कांग्रेस सरकार के वायदे खिलाफी को लेकर करेगा प्रदेश भर में प्रदर्शन : आशुतोष तिवारी


बठिंडा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संम्पन हुई जिसमें विशेष तौर पर भारतीय जनता  पार्टी के रास्ट्रीय सचिव व पंजाब के सहप्रभारी श्री नरिंदर रैना , प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा , प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता व युवा मोर्चा के प्रभारी व प्रदेश सचिव राजेश हनी का रहना  हुआ ।

 इस कार्यकारणी में विशेष तौर पर युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी की तरफ से पंजाब के वर्तमान राजनीतिक हालात पर राजनीतिक प्रस्ताव  रखा गया इस प्रस्ताव में बीते 4 साल से कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के युवाओं को दिए गए धोके का जिक्र किया गया। 


जिन वादों  के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई उनमे से एक भी वादा पूरा नही किया चाहे वो घर घर नोकरी हो , बेरोजगारी भत्ता 2500 हो , नए मैडिकल कॉलेज खोलने हो या फिर पवित्र श्री गुटका साहिब हाथ मे पकड़कर नशे को जड़ से खत्म करने का वादा हो इन वादों में से कोई भी वादा पूरा नही हुआ और तो और दलित विद्यार्थियों को जो स्कोलरशिप का पैसा भी कांग्रेस मंत्रियों ने  घोटाला कर के हजम कर लिया  इन मुद्दों को लेकर युवा मोर्चा पंजाब सघर्ष शुरू करने जा रहा है और मलोट की विधायक अरुण नारग जी की घटना की निदा करते हुए आने वालों जिला केंद्रों पर धरने दिए जाये गए।




 








बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभांरम्भ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में शुरू


बाठिंडा।
संत निरंकारी मंडल बाठिंडा जोनल इंचार्ज श्री एसपी दुग्गल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल 21वें क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में  किया गया। इस वर्ष क्रिकेट टुर्नामेंट का मुख्य विषय ‘स्थिर मन, सहज जीवन’ है। यह क्रिकेट टुर्नामेंट 2 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2021 तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों से, जैसे- दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश इत्यादि से आये हुए युवाओं ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई; जिनका उत्साह देखते ही बनता है। 



क्रिकेट टुर्नामेंट में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों की कोविड(RT-PCR) जाँच भी कराई गई है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के सन्दर्भ में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का उचित रूप से पालन किया जा रहा है।



इस क्रिकेट टुर्नामेंट का आरम्भ बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में किया गया था। बाबा गुरबचन सिंह जी ने बहु की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव ही खेलों के लिए प्रेरित किया ताकि उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा देकर; देश एवं समाज का सुंदर निर्माण तथा समुचित विकास किया जा सके। 


समालखा में आयोजित इस क्रिकेट टुर्नामेंट के अवसर पर संत निरंकारी मण्डल के पदाधिकारी, केन्द्र योजना एंव सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए और आदरणीय भाईया गोबिंद सिंह जी, प्रधान संत निरंकारी मण्डल ने इस क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ ध्वजारोहण(flag hoisting)  से किया तथा आदरणीय सुखदेव सिंह जी, चैयरमेन केन्द्र योजना एंव सलाहकार बोर्ड ने शांति प्रतीक के रूप में गुब्बारे आकाश में छोडे़।  



खेलों से हमें अनेक प्रकार की सीख मिलती है और यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। जिस प्रकार एक खिलाड़ी में सच्ची खेल की भावना होती है और वह केवल खेल को ही महत्व देता है। वह स्वयं से खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। उसके लिए हार जीत का कोई मूल्य नहीं होता। वह विनम्रता से अपनी असफलता को स्वीकार कर लेता है। जीतने वाले में भी किसी प्रकार का अहम भाव नहीं होता और हारने वाले में किसी प्रकार की कोई द्वेष भावना नहीं होती। यहीं एकजुटता का अद्भुत रूप, प्रेम एवं मिलर्वतन की भावना मिशन हमें सीखाता है। 


साथ ही इन खेलों का उद्देश्य एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना को बढ़ाना एवं शारिरिक व मानसिक रूप में युवाओं को स्वस्थ बनाना है। जिससे कि सभी स्वस्थ रहे और सत्संग, सेवा एंव सुमिरण में सजगता के साथ अपना और अधिक योगदान दे पायें। यही मिशन का प्रयास भी है।


वर्तमान समय में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज भी समय-समय पर एक नई ऊर्जा के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन करके युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसमें निरंकारी यूथ सिम्पोज़ियम (NYS) और निरंकारी सेवादल सिम्पोज़ियम (NSS) जैसे events की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । वह सदैव ही शारिरिक व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहन पर बल देते आ रहे हैं ।


निरंकारी प्रदर्शनी भी इस क्रिकेट टुर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण अंग है जो बाबा गुरबचन सिंह जी के प्रेरणादायी जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर आधारित हैै।


इस टुर्नामेंट में प्रतिभागियों एवं उनके सहयोगियों के लिए उचित प्रबंध व्यवस्था भी की गई - जैसे डिस्पेंसरी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, जलपान, पीआऊ, सुरक्षा एवं पार्किंग इत्यादि।


इन खेलों का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी पृष्ठभूमि और क्षमताओं से आए हुए लोगों को एकजुट करके, व्यवहारिक एवं सत्कार रूप में विश्वबन्धुत्व के संदेश को संसार में स्थापित किया जा सके।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE