- मकान मालिक के मां-बाप और बहन की मौत हो चुकी है, लेकिन शव किसी ने नहीं देखे
- घर के अंदर कूड़े के ढेर लगे हैं, शराब की बोतलें सजाकर रखी गई हैं, दुर्गंध से लोग परेशान हैं
अबोहर। पंजाब में एक घर में कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। अबोहर जिले की सिद्धू नगरी में गली नंबर 4 में एक मकान में आग लग गई थी। बुझाते समय दमकल कर्मियों को रसोई में इंसान की खोपड़ी रखी मिली। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी फायर अफसर को दी तो उन्होंने मकान मालिक से पूछताछ की। जवाब में उसने जो कुछ बताया, सुनकर सभी के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई।
फायर अफसर ने मामले की जानकारी निगम कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही निगम कर्मी मौके पर पहुंचे और पूरा मामला जाना। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश को दे दी है। अब पुलिस को साथ लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 की पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस कर्मियों ने भी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
मकान में लगी आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
मकान में लगी आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
उधर, मोहल्ले के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मकान मालिक का नाम राजिंदर भाटिया है, जो मंदबुद्धि है। उसके माता-पिता और बहन भी थे, इनकी मौत हो चुकी है। लेकिन उसने किसी को इसके बारे में पता नहीं चलने दिया। जब वे दिखाई नहीं देते थे तो पूछने पर वह कह देता था कि वे बहुत दूर चले गए हैं। रिश्तेदार भी आकर गए, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चला। पड़ोसियों के मुताबिक, हो सकता है कि खोपड़ी उन्हीं में से किसी की हो।
पड़ाेसियों ने नगर निगम को शिकायत दी है कि राजिंदर भाटिया के घर में कई दशकों से सफाई नहीं हुई है। जिससे घर जंगल का रूपधारण कर चुका है। इस घर की गंदगी से आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच घर में आग लग गई तो दमकल विभाग के कर्मचारी अंदर का भयावह दृश्य देखकर चौंक गए। अब नगर निगम की ओर से उसके घर की सफाई करवाने और जमीन को खंगालने की योजना बनाई जा रही है।
आसपास से जानकारी जुटाने के बाद जब राजिंदर भाटिया से बातचीत की गई तो बातों-बातों में उसने बताया कि वह अपने मां-बाप और बहन के साथ इस घर में रहता था। मां की मौत हो गई थी तो उसने शव घर में ही दफना दिया। उसके कुछ समय बाद पिता का भी निधन हो गया तो उसने मां का कंकाल निकालकर पिता को वहां दफना दिया। मां की खोपड़ी उसने रसोई में रख ली तथा बाकी अस्थियां थैले में भरकर रख दीं।
राजिंदर ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी बहन की भी मौत हो गई तो उसने पिता का कंकाल बाहर निकाला और उसी जगह पर बहन को दफना दिया, जो अभी तक जमीन में ही दफन है। उसने बताया कि पिता की खोपड़ी ऊपर वाले कमरे में रखी थी, जो आग लगने से भस्म हो गई। निगम कर्मचारियों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम कितना सच है, यह तो मकान की खुदाई करने पर ही पता चलेगा।
राजिंदर भाटिया के घर में उसकी मां की खोपड़ी और अस्थियां मिली हैं। रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे मामला काफी संगीन है और अगर बाकी के कंकाल भी मिलते हैं तो राजिंदर भाटिया मुश्किल में फंस सकते हैं।
- बलजीत सिंह, थाना प्रभारी, थाना नंबर 2, अबोहर
No comments:
Post a Comment