बठिंडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संम्पन हुई जिसमें विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय सचिव व पंजाब के सहप्रभारी श्री नरिंदर रैना , प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा , प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता व युवा मोर्चा के प्रभारी व प्रदेश सचिव राजेश हनी का रहना हुआ ।
इस कार्यकारणी में विशेष तौर पर युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी की तरफ से पंजाब के वर्तमान राजनीतिक हालात पर राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया इस प्रस्ताव में बीते 4 साल से कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के युवाओं को दिए गए धोके का जिक्र किया गया।
जिन वादों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई उनमे से एक भी वादा पूरा नही किया चाहे वो घर घर नोकरी हो , बेरोजगारी भत्ता 2500 हो , नए मैडिकल कॉलेज खोलने हो या फिर पवित्र श्री गुटका साहिब हाथ मे पकड़कर नशे को जड़ से खत्म करने का वादा हो इन वादों में से कोई भी वादा पूरा नही हुआ और तो और दलित विद्यार्थियों को जो स्कोलरशिप का पैसा भी कांग्रेस मंत्रियों ने घोटाला कर के हजम कर लिया इन मुद्दों को लेकर युवा मोर्चा पंजाब सघर्ष शुरू करने जा रहा है और मलोट की विधायक अरुण नारग जी की घटना की निदा करते हुए आने वालों जिला केंद्रों पर धरने दिए जाये गए।
No comments:
Post a Comment