Monday, August 30, 2010

आई फ्लू ने महानगर में जमाया डेरा, मरीजों की भरमार

-आंखों की लाली ने डाला लोगों की पाकेट पर बोझ
बठिंडा। बरसात के सीजन में लोग आई फ्लू का शिकार हो रहे हैं। सिविल अस्पताल के आंखों के विभाग की बात करें तो एक दिन में करीब २० से २५ मरीज आंखों की लाली वाले आ रहे हैं। इसमें अधिकतर लोगों ऐसे है जो निम्न वर्ग या फिर आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से संबंधित होते हैं। करीब दस दिनों में आई फ्लू ने महानगर के साथ पूर जिले में जोर पकड़ रखा है। डाटरों द्वारा मरीजों को जो आई ड्राप्स लिखकर दिए जाते हैं वह इतने महंगे हैं कि आंखों की लाली भगाने के लिए जेब पर अधिक बोझ पड़ रहा है। इसमें एक बार तो तीन दिन का कोर्स लोगों को तीन से चार सौ रुपये पड़ रहा है जबकि इन दिनों आंखों की ड्राप बेचने वाली कंपनियों की जमकर चांदी हो रही है व अस्पतालों में डाटरों से संपर्क साधने वाले गैस्ट्रोल से लेकर आंखों की दवा बेचने वाली दवा प्रतिनिधियों की भरमार है जो नए-नए प्रोडेट डाटरों को दिखाने के साथ उन्हें मरीजों को थमाने के लिए कह रहे हैं।
आंखों में लाली के साथ खारिश होने को आई फ्लू का नाम दिया गया है। आंख को हाथ लगाने के बाद जब यह हाथ किसी से मिलाया जाए तो आई फ्लू फैलता है। एहतियात रखने के बावजूद आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र में आई फ्लू ने जिले में हड़कंप मचा रखा है। इसी तरह की स्थिति गली महल्ले के डाटरों के साथ प्राइवेट वालीफाइड डाटरों के पास बनी है जहां प्रतिदिन दर्जनों लोग बीमारी से ग्रस्त पहुंचते हैं।
आंखों के माहिर डाटर अमृत सेठी कहते हैं कि वालीफाई डाटरों से ही आंखों की जांच करवानी चाहिए।  एहतियात के तौर पर आंखों पर ऐनक का प्रयोग करना चाहिए। आंख पर हाथ नहीं लगाना चाहिए। ठंडे पानी से आंखों को साफ  रखना चाहिए। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि मरीज की सुविधा के लिए हर आई ड्राप्स उपलध हैं। वहीं डाटर द्वारा लिखकर दिए जाने वाले ड्राप्स जनऔषधि स्टोर से कम दाम में मिल जाते हैं।


अब मास्टरों से मार नहीं खाएंगे बच्चे
-आदेशों की अवहेलना करने पर होगी विभागीय कार्रवाई
-सभी प्रबंधकों को पत्र भेजकर आदेश की पालना करवाने को कहा   
बठिंडाा। अब स्कूली बच्चे होम वर्क करें या न करें, झूठे हो या सच्चे, मास्टरों को उनपर डंडा चलाना उनकी नौकरी पर भारी पड़ सकता है। इसकी वजह शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को शारीरिक या मानसिक सजा देने की मनाही के हुकम जारी कर दिए हैं। विभागीय आदेश जिले के सभी स्कूल मुखियों तक पहुंचा दिया गया है।
गौरतलब है कि बच्चों को कोई शरारत या होम वर्कन करने पर अध्यापकों द्वारा उनको प्रताड़ित करना या सजा देना बीते जमाने की बात होकर रह गई है। डायरेटर शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी चंडीगढ़ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं मंडल शिक्षा अधिकारियों को स्कूली बच्चों को शारीरिक या मानसिक सजा देने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। गत ९ अगस्त २०१० को यह आदेश पत्र संख्या २०/१-२०१० सेकेंडरी शिक्षा(६) में सभी स्कूल मुखियों को भेज उक्त आदेश के सख्ती से पालन के आदेश जारी किए हैं।
उक्त आदेशों की पुष्टि करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को किसी वजह से अध्यापकों द्वारा दी जाने वाली सजा को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सभी स्कूल मुखियों को सूचित करने के लिए पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश जिले के सभी स्कूल मुखियों को सूचना पत्र भेज दिया गया है। उनको हिदायत दी गई है कि सभी स्कूलों में यह यकीनन बनाया जाए कि स्कूल अध्यापकों द्वारा बच्चों को शारीरिक अथवा मानसिक सजा कतई न दी जाए। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सावन रूहानी कृपाल मिशन ने यूनाईटेड के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया

बठिंडा। रक्तदान का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिये यूनाईटेड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत सावन कृपाल रूहानी मिशन ने भी इस नेक कार्य में हिस्सा डालते हुए संस्था के सहयोग से एक रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप में कई रक्तदानियों ने रक्तदान किया। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन के सत्संग घर में लगाये गये इस रक्तदान कैंप में सिविल अस्पताल बठिंडा से ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित करने के लिये पहुंची। मिशन के प्रधान कृष्ण लाल, मीत प्रधान बलवीर सिंह, सचिव जगदीश डोडा व कैशियर कुलवंत सिंह के प्रयासों से लगाये गये इस कैंप में महिलाओं नें भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। मिशन के सेवादारों ने विश्वास दिलाया कि वह मानवता की सेवा में मिशन हमेशा आगे रहेगा। रक्तदान कैंप से पहले नरेश पठानिया ने साध संगत को रक्तदान की महानता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। यूनाईटेड सोसायटी के प्रधान विजय भट्ट, जुगल किशोर, राजिंदर सेठी, हरजिंदर जस्सल, जगजीत गिलपात्ती व रीतू ने सावन कृपाल रूहानी मिशन का आभार प्रगट करते हुए अपील की कि भविष्य में भी मिशन इसी तरह नेक कार्य करके मानवता की भलाई में योगदान डालता रहे ताकि रक्तदान लहर को एक लोक लहर बनाई जा सके। रक्तदान करने वालों को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैंप में थर्मल कर्मचारी हैंडीकैपड जसवंत दियोण ने भी रक्तदान किया।

एमसी ने गली की ईंटे उखाड़ने से रोका तो महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
बठिंडा। स्थानीय गुरु की नगरी निवासी की एमसी महिला को क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्क की इंटे उखाड़ रहे कुछ लोगों को रोकना उस समय महंगा पड़ गया जब उक्त आरोपियों में शामिल एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की व एमसी महिला को जान से मारने की धमकियां दी।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एमसी के बयानों के आधार पर दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में वार्ड नंबर २५ की मौजूदा एमसी राजिंदर कौर ने बताया कि वह अपने वार्ड में बन रहे पार्क की दीवारों को निर्माण करवा रही थी। इस पार्क के साथ स्थित गली नंबर आर-२ की है जो कि मीरां पत्नी परमानंद, सुखमंदर  सिंह के घर के पास से होकर आगे आरओ को जाती है। उक्त आरोपी लोगों को जाने से रोकते हैं। एमसी ने बताया कि वह रविवार को पार्क में चल रहे काम को देखने के लिये गई थी तो उक्त आरोपी मीरा, सुखमंदर सिंह व भुपिंदर कौर गली की ईंटे उखाड़ रहे थे। जब उसने आरोपियों को रोका तो आरोपी भुपिंदर कौर ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की व उसे जान से मारने की धमकियां दी।
--------------
दुकान से एसी व इनवर्टर चोरी
बठिंडाः स्थानीय सौ फीट रोड़ पर स्थित एक दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति एक ए.सी सहित इनवर्टर सहित बैटरी चुरा ले गया। पुलिस ने दुकान मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विजय कुमार निवासी गणेशा बस्ती ने बताया कि वह सौ फीट रोड़ बठिंडा पर सीमेंट रेता, बजरी व सरिया की दुकान करता है। वह रोजाना की तरह वह दुकान बंद करके गया था। जब सुबह चार बजे वह दुकान पर आया तो उसकी दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति
ताले तोड़कर एक एसी, इनवर्टर सहित बैटरी चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
वेरका बूथ से हजारों का सामान चोरी
बठिंडाः तहसील कांपलेस में बने वेकरा बूथ से कोई अज्ञात व्यक्ति हजारों का सामान चुरा ले गया। पुलिस ने बूथ संचालक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कृष्ण सिंह ने बताया कि रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वेरका बूथ की दीवार पर सेंध लगाकर अंदर से देसी घी, पनीर व रुपये के सिक्के चुरा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
---------
साढे़ चार लाख रुपये का जाली ड्राफ्ट देकर कार लेकर अज्ञात फरार
दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडाः बीबीवाला रोड़ पर स्थित मैहता मोटर्स के  कर्मचारियों को दो अज्ञात युवक रुपये का नकली ड्राफ्ट देकर कार खरीद ले गये। मेहता मोटर्स के कर्मचारी के बयानों के आधार पर कैंट पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कैंट पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में मैई अरोड़ा कर्मचारी मैहता मोटर्स ने बताया कि दो अज्ञात युवक क्लीन सेव मैहता मोटर्स में आए। दोनों युवकों ने इंडीको गाड़ी लेने के लिये बातचीत की व सौदा पक्का हो गया। दोनों युवका सांय को फिर शोरूम में आए और एसबीआई रामपुरा का ड्राफ्ट देकर कार ले गये। जब ड्राफ्ट की जांच की गई तो उक्त ड्राफ्ट नकली पाया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
-------------
नशीली गोलियों सहित तीन काबू
बठिंडाः फूल पुलिस ने नशीली गोलियों सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार फूल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव सिधाना पुल के पास आरोपी नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी को काबू कर उसके पास से नशा बरामद किया है  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस ने नशीली दवाइयों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
--------
महिला से बलात्कार के आरोप में चार पर मामला दर्ज
बठिंडाः सिटी रामपुरा पुलिस ने महिला से बलात्कार करने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रुपिंदर कौर निवासी महराज ने बताया कि आरोपी जसविंदर सिंह उसे डरा धमका कर उससे पहले महराज व बाद में चंडीगढ़ ले जाकर बलात्कार करता रहा। इसमें बाकी आरोपियों ने जसविंदर सिंह की मदद की। पुलिस ने आरोपियों जसविंदर सिंह, रंजीत सिंह, बलजिंदर सिंह व बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
-----------

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE