बठिंडा, 11 दिसंबर (जसप्रीत): पूर्व रात्रि 1 बजे पूहला के पास नहर में एक ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से चालक सहित नहर में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर तुरंत सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल, संदीप गिल घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई परंतु रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। प्रात: काल सहारा जन सेवा की सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम घटनास्थल पर पहुंची गांवों के लोग इकट्ठे हुए और हैडरा मशीन मंगाई गई, जिससे ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक भी बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। सहारा टीम ने ट्रैक्टर
चालक हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह 23 वासी तलवंडी साबो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर ट्राली चालक रामपुरा से जीरी उतार कर वापस अपने गांव गोविंदपुरा आ रहा था। जहाँ वो दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नथाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।