Monday, June 28, 2021

कोरोना का कहर- बठिंडा जिले में कोरोना से एक ही दिन में सात लोगों की मौते, सेहत विभाग की बढ़ी चिंता


बठिंडा.
जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूर्व दो दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं होने के बाद सोमवार को एक बार फिर से सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले 15 जून को बठिंडा जिले में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई थी। 13 दिन बाद एक साथ इतनी मौतों होने यह संकेत दे रहा है कि लोग लापरवाही दिखाने लगे, जोकि काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि, सोमवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, तो 71 मरीज स्वस्थ हुए है, लेकिन 7 मरीजों की मौत होना चिंता का विषय है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 1018 तक पहुंच गई है, जबकि दो दिन पहले यह आकड़ा 1011 ही था। ऐसे में डीसी. बी.श्रीनिवासन ने अपील कि है लोग मास्क पहनाना ना छोड़े और सामाजिक दूरी का पालना जरूर करे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 398585 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41148 पाजिटिव केस आए, जबकि 39764 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस और फतेह हासिल कर चुके है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों दौरान 21 नए केस और 71 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए है। इस समय जिले में कुल 366 केस एक्टिव हैं, जिसमें 311 कोरोना पाजिटिव मरीज घरेलू एकांतवास में हैं । 

वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 6 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
 
1. दीया राम पुत्र गिरधारी लाल आयु 66 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
2. गुरदेव कौर पत्नी मिटठू सिंह आयु 72 वर्ष वासी गोबिंदपुरा जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
3. कुलवंत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु 62 वर्ष वासी भगवानगढ़ जो मान डायलसिस अस्पताल में दाखिल थी
4. निर्मला धीर पत्नी वेद प्रकाश 60 वर्ष वासी भुच्चो खुर्द जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
5. जोगिंदर पाल पुत्र अर्जुन दास आयु 74 वर्ष वासी जंगीराणा जो मान डायलसिस में दाखिल था
6. शांति देवी पत्नी करतार चंद आयु 70 वर्ष वासी कोठेनत्था सिंह वाला जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया की कोरोना से बठिंडा जिला में पिछले दिनों में मृत्यों दर में काफी कमी आई थी परंतु आज अचानक 6 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। उन्होने कहा कि हमें कोरोना प्रोटोकॉल में कमी नहीं आने देनी चाहिए। मुंह पर मास्क, हाथों को सैनेटाईज करना और 2 गज की दूरी बना कर रखने से ही हम कोरोना महामारी का मुकाबला कर सकते है। हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।


बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम ने दिया डीसी बठिंडा को मांग पत्र


बठिंडा.
बंगाल में लगातार हो रही हिंसा में टारगेट कर मारे जा रहे हिन्दू समाज व दलित वर्ग की आवाज उठाते हुए वनवासी कल्याण आश्रम बठिंडा इकाई की तरफ से राष्ट्रपति व बंगाल के  राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को मांग पत्र सौंपा गया। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश गर्ग  ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा लगातार हिंदुओ पर अत्याचार करते हुए दलित समाज के लोगों को मारा जा रहा है। बहन बेटियों के साथ अत्याचार किये जा रहे हैं। उन्होने कहा की जब से बंगाल में चुनाव खत्म हुई हुए है लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। लोगों की रक्षा के लिए वहां की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही व हिंसा को बढ़ने दिया जा रहा है। हिंसा में प्रभावित 17 से अधिक जिलों में ममता सरकार द्वारा कोई कड़ा एक्शन न लिया जाना बेहद निंदनीय है।

वनवासी कल्याण आश्रम की और से मांग करते हुए कहा गया कि बंगाल में राष्ट्रपति राज लगाया जाए। पीड़ित परिवारों को स्थायी मकान के साथ एक नौकरी दी जाए ताकि वो अपने घर का गुजारा कर सके व अपंग लोगों के लिए पेंशन लगाई जाए। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा हिंसा की सच्चाई सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया जाए ताकि घटनाओं का सच सामने आ सके। कैलाश गर्ग ने कहा कि ममता सरकार हिन्दूओ का पलायन करवाना चाहती है, जिसके चलते सभी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत भूषण गुप्ता,सचिव अश्वनी बेरी, कोषाध्यक्ष टेकचन्द सिंगला, प्रेम नाथ गर्ग, तनसुख गोयल, रामलाल, रमेश ढंड रमेश बंसल,सन्दीप अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे

फोटो-- डीसी बठिंडा को मांग पत्र सौंपते वही मामले की जानकारी देते वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि। फोटो-अशोक  


तेल की बढ़ती कीमतों के साथ खेती कानूनों पर जताया कम्यूनिस्ट पार्टी ने विरोध


बठिंडा.
कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया मार्कसवादी की जिला इकाई ने पैट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों, तीन खेती कानूनों क विरोध में रोष मार्च निकालकर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान सिटू की अगुवाई में आगनवाड़ी वर्कर, एमईएस केट्रेक्ट यूनियन, पीसीएमएसआरयू, अंबुजा सिमेंट व एनएफएल में कार्यरत यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सिटू के एमएम बहल ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। पैट्रोल व डीजलों की कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है।

वही तीन खेती कानूनों को जबरन किसनों पर थोपा जा रहा है। सरकार की इन्ही नीतियों के खिलाफ विभिन्न संगठन आंदोलन के रास्ते पर चल रहे हैं। इस दौरान कामरेड गुरदेव सिंह बाड़ी, इंद्रजीत सिंह सिटू प्रधान, प्रतिभा शर्मा आगनवाड़ी यूनियन, पीसीएमएसआरयू के गणेस कुमार, सिटू के एडवोकेट एमएम बहल,  अंबुजा सिमेंट क श्रीनिवास, एनएफएल से हरबंस लाल, एमईएस से प्रदीप कुमार, हरदेव सिंह, स्त्री सभा से कुलदीप कौर, कुलजीत पाल सिंह भुल्लर ने हिस्सा लिया। 

फोटो सहित-बीटीडी-4,5- तेल कीमतों व खेती कानूनों के विरोध में समागम कर विरोध जताते। फोटो-अशोक  




ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਇੰਟਰਪ੍ਰੀਨਿਓਰਸ਼ਿਪ ਨੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੇ ਨਿਰਮਾਣ ਬਾਰੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ ਕਰਵਾਇਆ

ਬਠਿੰਡਾ: ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਐਂਡ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ (ਇੱਕ ਮੋਹਰੀ ਬੀ- ਸਕੂਲ) ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਇੰਟਰਪ੍ਰੀਨਿਓਰਸ਼ਿਪ ਨੇ ਐਮ.ਬੀ.ਏ, ਬੀ.ਬੀ.ਏ. ਅਤੇ ਬੀ.ਕਾਮ. ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਨਿਰਮਾਣ ਬਾਰੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਆਨਲਾਈਨ ਕੀਤਾ ਇਸ ਸੈਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਅਤੇ ਸਫਲ ਉੱਦਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਉਦਾਹਰਨਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ (ਡੀਨ, ਰਿਸਰਚ ਐਂਡ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ) ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਡਾ. ਕੇ.ਐਸ. ਭਾਟੀਆ, (ਸੰਸਥਾਪਕ ਅਤੇ ਸੀ.ਈ.ਓ, ਪੰਪਕਾਰਟ ਡਾਟ ਕਾਮ ਅਤੇ ਫਿਜੀਟਲ ਡਾਟ ਕਾਮ ) ਦੇ ਨਿੱਘੇ ਸਵਾਗਤ ਨਾਲ ਸੈਸ਼ਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ  ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਡਾ. ਕੇ.ਐਸ. ਭਾਟੀਆ ਨੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਦੇ ਮੌਜੂਦਾ ਦ੍ਰਿਸ਼ ਅਤੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੀ ਵਿਕਾਸ ਦਰ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਤਜਰਬੇ ਰਾਹੀਂ ਨਵੀਨਤਾ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਬਾਰੇ ਚਾਨਣਾ ਪਾਇਆ ਕਿ ਕਿਵੇਂ ਉਸ ਨੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੀ ਇੱਕ ਵਾਤਾਵਰਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਨਾਲ ਸਿਰਫ਼ ਤਿੰਨ ਘੰਟਿਆਂ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਯੋਜਨਾ ਬਣਾ ਕੇ ਆਪਣੇ ਸਫ਼ਰ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਸਾਡੇ ਦੇਸ਼ ਲਈ ਬਹੁਤ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹਨ। ਇਹ ਨਿਸ਼ਚਤ ਤੌਰ 'ਤੇ ਸਮਾਜ ਲਈ ਇੱਕ ਪਰਿਵਰਤਨ ਹੋਵੇਗਾ ਕਿਉਂਕਿ ਅੱਜ ਕੱਲ੍ਹ ਨੌਕਰੀਆਂ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਬੰਗਲੌਰ ਦੇ ਮਨੋਵਿਗਿਆਨ ਨੂੰ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਜਿੱਥੇ ਕੋਈ ਵੀ ਨੌਕਰੀਆਂ ਲਈ ਨਹੀਂ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਅਤੇ ਉਹ ਸਾਰੇ ਆਪਣਾ ਕਾਰੋਬਾਰ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ। ਫਿਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ 'ਥਿੰਕ, ਡਰੀਮ ਅਤੇ ਇਨੋਵੇਟ' ਵਿਸ਼ੇ ਤੇ ਚੰਗੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸ ਦਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਹੈ, ਇੱਕ ਸਟਾਰਟ ਅੱਪ ਚਿੰਤਕ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਇੱਕ ਕਰਤਾ ਵੀ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਪਹਿਲਾਂ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਸੋਚਣਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕਿ ਕੀ ਕਰਨਾ ਹੈ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਨਾ ਹੈ ਅਤੇ ਵਿਚਾਰ ਨੂੰ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਜਾਣਨਾ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੈ ਅਤੇ ਸਭ ਤੋਂ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹੈ ਕਿ ਇਹ ਵਿਚਾਰ ਨਵੀਨਤਾਕਾਰੀ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਦੇ ਲਈ ਉਸ ਨੇ ਦਾਇਰੇ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਸੋਚਿਆ ਕਿਉਂਕਿ ਨਕਲ ਕੀਤੇ ਵਿਚਾਰ ਦੇ ਕੰਮ ਕਰਨ ਦੀ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਸੰਭਾਵਨਾ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। ਫਿਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਪਿਤਾ ਦੀ ਇੱਕ ਲਾਈਨ 'ਸੰਤੁਸ਼ਟੀ ਮੌਤ ਦਾ ਦੂਸਰਾ ਨਾਮ ਹੈ' ਦਾ ਹਵਾਲਾ ਦਿੱਤਾ ਜਿਸ ਨੂੰ ਉਹ ਹਰ ਸਮੇਂ ਯਾਦ ਕਰਦਾ ਸੀ । ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਇੱਕ ਚੰਗੇ ਉੱਦਮੀ ਦੇ ਕੁੱਝ ਗੁਣਾਂ ਬਾਰੇ ਚਰਚਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੱਕ ਉੱਦਮੀ ਨੂੰ ਪਹਿਲਾਂ ਵੱਡਾ ਸੁਪਨਾ ਵੇਖਣਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ, ਉਹ ਉਦੋਂ ਤੱਕ ਵੱਡਾ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਉਹ ਵੱਡਾ ਸੁਪਨਾ ਨਹੀਂ ਵੇਖਦਾ, ਦੂਜਾ, ਉਸ ਨੂੰ ਆਤਮ-ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਤੀਸਰਾ ਉਸ ਕੋਲ ਜਨੂੰਨ ਹੋਵੇ ਜਿਸ ਦਾ ਮਤਲਬ ਇੱਛਾ ਸ਼ਕਤੀ ਹੈ ਅਤੇ ਚੌਥਾ ਉਹ ਇੱਕ ਸੁਪਨੇ ਦਾ ਪਿੱਛਾ ਕਰਨ ਲਈ ਉਤਸੁਕ ਹੋਵੇ।  ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ ਅੰਤ ਵਿੱਚ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਸਫਲਤਾ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਅਸਫਲਤਾ ਦੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਕਰਦਿਆਂ ਸਕਾਰਾਤਮਿਕ ਨੋਟ ਨਾਲ ਆਪਣੇ ਭਾਸ਼ਣ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਕੀਤਾ।

ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਪੁੱਛ ਕੇ ਆਪਣੇ ਸ਼ੰਕੇ ਦੂਰ ਕੀਤੇ । ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ, (ਡੀਨ, ਰਿਸਰਚ ਐਂਡ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ, ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ) ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ  ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਾਈਸ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਸਚਿਨ ਦੇਵ ਨੇ ਇਸ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਉੱਦਮ ਲਈ ਸਮੁੱਚੇ ਬਿਜ਼ਨਸ ਸਟੱਡੀਜ਼ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।  ਕੁਲ ਮਿਲਾ ਕੇ ਇਹ ਇੱਕ ਦਿਲਚਸਪ ਅਤੇ ਬਹੁਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਭਰਪੂਰ ਸੈਸ਼ਨ ਸੀ।

पूर्व विधायक सरूप सिंगला ने शहर में माईनिंग मामले में दी शिकायत, एसएसपी ने जांच टीम का किया गठन


बठिंडा.
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पिछले दिनों बठिंडा के थर्मल इलाके पर अवैध रूप पर की जा रही माइनिंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। वही इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। उस वीडियो में सरूप सिंगला ने दिखाया था कि किस तरीके से शहर में लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल में घटिया मटीरियल डाला जा रहे हैं। इस बात को लेकर सिंगला ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर भी निशाना साधा था।

इसके बाद सोमवार को शिरोमणि अकाली दल बठिंडा के वर्कर व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने इस मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि थर्मल प्लाट को बंद करने के बाद जमीन में डाली गई राख को उठाने का ठेका कुछ लोगों को दिया गया। वर्तमान में राख की आड़ में उक्त स्थान में जेसीबी मशीने लगाकर अवैध तौर पर रेते की माइनिंग की जा रही है। इसमें सरकारी जमीन पर अवैध माइनिंग कर सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल ने शहीदों की कसम खाई थी लेकिन अब मनप्रीत की जन्म कुंडली वह खुद दिखाएंगे और उसे जेल की हवा खिलाकर ही दम लेंगे। इसी बाबत उन्होंने एक लिखत कंप्लेंट बठिंडा के एसएसपी को भी दी है। बठिंडा के एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि माइनिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी डीएसपी सिटी टू की अगुवाई में जांच टीम बना दी है वह जल्द ही इस पर रिपोर्ट बनाकर सैंपेगी। 

फोटो -बठिंडा के एसएसपी को मांग पत्र देने जाते आकाली दल के वर्कर व सरुपचंद सिंगला वही एसएसपी को मांग पत्र सौंपते। अकाली वर्करों को जिला प्रशासनीक कांप्लेक्स के बाहर रोकती पुलिस। फोटो-रणधीर सिंह बाबी


कोटफत्ता पुलिस ने जानवरों को आपस में लड़वाकर बाजी लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने जानवरों को आपस में लड़वाकर बाजी लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त लोगों पर जानवरों से क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोटफत्ता पुलिस के एसआई धरविंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कोटभारा में कुछ लोग मुर्गों की आपस में लड़ाई करवाकर बाजी लगाते हैं। इस दौरान पशु पक्षियों की बाजी के दौरान उन्हें लहूं लुहान कर पैसे कमाने का धंधा किया जा रहा था। इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह, प्रदीप सिंह, लंबी सिंह वासी कोटभारा व लाली सिंह वासी खमुआना के खिलाफ खेतों में मुर्गों की लड़ाई करवाने व बाजी लगाने के आरोप में केस दर्ज किया है। 

हेरोइन, लाहन, भुक्की व अवैध शराब सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में हेरोइन, लाहन, भुक्की व अवैध शराब सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस के होलदार राजविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल कौर वासी मैहणा बस्ती बठिंडा को मेन रोड मैहणा बस्ती के पास 20 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि दर्शन सिंह वासी भुच्चो मंडी को गांव में 30 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह वासी बर्ज लद्धा सिंह वाला को गांव में 250 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी गांव रामपुरा को 5 ग्राम हेरोइन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार मोहनदीप सिंह ने बताया कि सुखमीत सिंह वासी अमरपुरा बस्ती को 20 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ नरुआना रोड अमरपुरा बस्ती बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। वही सदर बठिंडा पुलिस ने जतिंदर सिंह सिमरु वासी बस्ती नंबर 2 बीड़ तलाब को 8 बोतल अवैध शराब व 80 लीटर लाहन के साथ नहरी पुल बीड़ के पास से गिरफ्तार किया है। 

दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया

बठिंडा. रंजिशन मारपीट के दो मामलों में जिला पुलिस ने दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नहियावाला पुलिस के पास गुरचरन सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि राम रहीम, गोरा, रंजीत सिंह व धीरज के साथ गोनियाना मंडी में कुछ समय पहले मामूली तकरारबाजी हुई थी। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट की। इसमें गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे मामले में मौड़ पुलिस के पास मलकीत सिंह वासी थम्मनगढ़ ने शिकायत दी कि हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, दविंदर सिंह वासी थम्मनगढ़ के साथ उसका खाल वाले नाले का झगड़ा लंबे समय से चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर उससे मारपीट की। इस मामले में भी अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया

बठिंडा. सिटी रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि पाल शाह वासी रामपुरा मंडी में जुआ खेलने व खिलवाने का काम करता था। इस संबंध में सूचना के आधार पर आरोपी को 1970 रुपए की नगदी व जुआ खेलने के साजों सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। 


भुच्चो कलां में स्थित रायल एक्लेव कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर प्रमोटर पर मामला दर्ज


बठिंडा.
भुच्चो कलां में स्थित रायल एक्लेव कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर कैंट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में बठिंडा डवल्पमेंट आथार्टी (बीडीए) ने कालोनी संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इसमें डीए लीगल से राय लेने के बाद पुलिस ने प्रमोटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीडीए की तरफ से पुलिस के पास शिकायत दी गई कि भुच्चो कलां में बनी रायल एक्लेन कालोनी जिसके परमोटर केशव राम गुप्ता वासी पटेल नगर बठिंडा है के खिलाफ स्थानीय लोगों की तरफ से शिकायत मिली थी कि कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है। इसके बाद बीडीए की टीम ने भी मौके पर जांच की थी। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर प्रमोटर के खिलाफ पंजाब अपार्टमेट एंड प्रापर्टी रेगुलेशन एक्ट 1955 के तहत केस दर्ज किया है जबकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी के रहने वाले नवीन अरोड़ा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस के पास काफी समय पहले लिखित शिकायत दी गई थी। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित को इंसाफ के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा। हाईकोर्ट ने अरोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए एसएसपी बठिंडा को अरोड़ा पर हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों के करीब चार महीने के बाद एफआईआर दर्ज की। इसमें भी एक आरोपी को नामजद किया गया है। घटना थाना कैंट के इलाके में आते भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी में 30 नवंबर 2020 को की है। थाना कैंट पुलिस को दिए बयान में भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी वासी नवीन अरोड़ा ने बताया कि उक्त कालोनी 2005 में ये काटी गई थी। कालोनी के प्रमोटर ने पुडा के मापदंडों के अनुसार कालोनी में सुविधाएं नहीं दी। जिसकी उन्होंने पुडा को कालोनी प्रमोटर केशव गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत की थी। जिसको लेकर केशव गुप्ता का मुलाजिम डिप्टी बांसल उसे शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 30 नवंबर 2020 को वो अपने बेटे के साथ स्कूटर पर सवार होकर कालोनी से जा रहा था तो रास्ते में उसे आरोपी डिप्टी बांसल व उसके बेटे हनी बांसल ने घेर लिया। हनी बांसल के हाथ में कुल्हाड़ी थी। डिप्टी बांसल ने उसे दबोच लिया, इसी बीच हनी बांसल कुल्हाड़ी से उस पर हमला करने वाला ही था कि लोगों के एकत्र होने पर दोनों फरार हो गए। इस सारे घटनाक्रम का वीडियो उसके बेटे ने मोबाइल पर कैद कर लिया था। नवीन ने बताया कि वो डर गया था। लेकिन अगले दिन उसने सबूतों के साथ एसएसपी बठिंडा के पास 1 दिसंबर 2020 को शिकायत की। लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई उन्होंने 17 दिसंबर 2020 डीजीपी पंजाब को शिकायत भेजी। जब पुलिस ने मामले में एक्शन नहीं लिया तो उन्होंने हाईकोर्ट में सबूतों के आधार पर याचिका दायर की।

सबूतों समेत एसएसपी को दी थी शिकायत

अरोड़ा ने बताया कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 16 फरवरी 2021 को एसएसपी बठिंडा को उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन चार महीने बाद में थाना कैंट पुलिस ने डिप्टी बांसल व उसके बेटे हनी बांसल पर एफआईआर दर्ज की। लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ा नहीं। वही जो मामला दर्ज किया उसमें कालोनी में सुविधा नहीं देने की बात कही है जबकि हमले का जिक्र नहीं किया गया है व न ही इस बाबत धारा लगाई गई है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE