बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पिछले दिनों बठिंडा के थर्मल इलाके पर अवैध रूप पर की जा रही माइनिंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। वही इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। उस वीडियो में सरूप सिंगला ने दिखाया था कि किस तरीके से शहर में लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल में घटिया मटीरियल डाला जा रहे हैं। इस बात को लेकर सिंगला ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर भी निशाना साधा था।
इसके बाद सोमवार को शिरोमणि अकाली दल बठिंडा के वर्कर व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने इस मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि थर्मल प्लाट को बंद करने के बाद जमीन में डाली गई राख को उठाने का ठेका कुछ लोगों को दिया गया। वर्तमान में राख की आड़ में उक्त स्थान में जेसीबी मशीने लगाकर अवैध तौर पर रेते की माइनिंग की जा रही है। इसमें सरकारी जमीन पर अवैध माइनिंग कर सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल ने शहीदों की कसम खाई थी लेकिन अब मनप्रीत की जन्म कुंडली वह खुद दिखाएंगे और उसे जेल की हवा खिलाकर ही दम लेंगे। इसी बाबत उन्होंने एक लिखत कंप्लेंट बठिंडा के एसएसपी को भी दी है। बठिंडा के एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि माइनिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी डीएसपी सिटी टू की अगुवाई में जांच टीम बना दी है वह जल्द ही इस पर रिपोर्ट बनाकर सैंपेगी।
फोटो -बठिंडा के एसएसपी को मांग पत्र देने जाते आकाली दल के वर्कर व सरुपचंद सिंगला वही एसएसपी को मांग पत्र सौंपते। अकाली वर्करों को जिला प्रशासनीक कांप्लेक्स के बाहर रोकती पुलिस। फोटो-रणधीर सिंह बाबी
No comments:
Post a Comment