बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने जानवरों को आपस में लड़वाकर बाजी लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त लोगों पर जानवरों से क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोटफत्ता पुलिस के एसआई धरविंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कोटभारा में कुछ लोग मुर्गों की आपस में लड़ाई करवाकर बाजी लगाते हैं। इस दौरान पशु पक्षियों की बाजी के दौरान उन्हें लहूं लुहान कर पैसे कमाने का धंधा किया जा रहा था। इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह, प्रदीप सिंह, लंबी सिंह वासी कोटभारा व लाली सिंह वासी खमुआना के खिलाफ खेतों में मुर्गों की लड़ाई करवाने व बाजी लगाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में हेरोइन, लाहन, भुक्की व अवैध शराब सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस के होलदार राजविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल कौर वासी मैहणा बस्ती बठिंडा को मेन रोड मैहणा बस्ती के पास 20 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि दर्शन सिंह वासी भुच्चो मंडी को गांव में 30 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह वासी बर्ज लद्धा सिंह वाला को गांव में 250 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी गांव रामपुरा को 5 ग्राम हेरोइन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार मोहनदीप सिंह ने बताया कि सुखमीत सिंह वासी अमरपुरा बस्ती को 20 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ नरुआना रोड अमरपुरा बस्ती बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। वही सदर बठिंडा पुलिस ने जतिंदर सिंह सिमरु वासी बस्ती नंबर 2 बीड़ तलाब को 8 बोतल अवैध शराब व 80 लीटर लाहन के साथ नहरी पुल बीड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया
बठिंडा. रंजिशन मारपीट के दो मामलों में जिला पुलिस ने दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नहियावाला पुलिस के पास गुरचरन सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि राम रहीम, गोरा, रंजीत सिंह व धीरज के साथ गोनियाना मंडी में कुछ समय पहले मामूली तकरारबाजी हुई थी। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट की। इसमें गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे मामले में मौड़ पुलिस के पास मलकीत सिंह वासी थम्मनगढ़ ने शिकायत दी कि हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, दविंदर सिंह वासी थम्मनगढ़ के साथ उसका खाल वाले नाले का झगड़ा लंबे समय से चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर उससे मारपीट की। इस मामले में भी अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया
बठिंडा. सिटी रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि पाल शाह वासी रामपुरा मंडी में जुआ खेलने व खिलवाने का काम करता था। इस संबंध में सूचना के आधार पर आरोपी को 1970 रुपए की नगदी व जुआ खेलने के साजों सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment