Monday, August 2, 2021

डीएवी कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सतीश ग्रोवर ने डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की

बठिंडा. डीएवी कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर मैडम सतीश ग्रोवर ने डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की है। इन्होंने अपनी नौकरी व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच गुरु काशी यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी अंग्रेजी की डिग्री मुकम्मल की। सतीश ग्रोवर कॉलेज में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के अलावा एनएसएस  प्रोग्राम अफसर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। डॉ. ग्रोवर ने 1988 में एमए अंग्रेजी जबकि 1990 में एमफिल की पढ़ाई पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से करके एसडी कॉलेज मानसा में बतौर अंग्रेजी लेक्चरार अपने कैरियर की शुरुआत की। इन्होंने 2000 में डीएवी कॉलेज बठिंडा में अपनी सेवाएं शुरू की। डॉ. ग्रोवर अपने कॉलेज लाइफ में बेस्ट एथलीट एवं 100 मीटर दौड़ जिला चैंपियन बनी व प्रदेश स्तर पर 100 मीटर दौड़ में भाग लिया। इनके पति डॉ. जगदीश ग्रोवर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रिजनल रिसर्च स्टेशन के प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने सतीश ग्रोवर की पीएचडी की पढ़ाई के दौरान हर तरह का सहयोग दिया। डीएवी कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण गर्ग, पूर्व विभागाध्यक्ष व डीएवी कॉलेज गिदड़बाहा के प्रिंसिपल डॉ. एचएस अरोड़ा, प्रो. एसपी जैन व प्रो. एनके गोसाई ने उन्हें शुभकामना दी।

फोटो- प्रोफेसर सतीश ग्रोवर


नेतृत्व में निखार को लेकर अमरिक सिंह रोड स्थित एसएसडी कालेज में आयोजित किया आनलाइन सेमिनार


बठिंडा.
श्री सनातन धर्म गर्लज कालेज अमरिक सिंह रोड की प्रिंसिपल डा. परमिंदर कौर टंगी के मार्गदर्शन में, समूह सदस्यों ने 'वर्टिकल लीडरशिप डवल्पमेंट विषय' पर एक वेबिनार में भाग लिया। इसका संचालन डा. शालिनी गुप्ता  कुलपति, देश भगत विश्वविद्यालय मंडी गोबिंदगढ़ और लंदन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञानिक नवजीत की तरफ से किया गया। इसमें कालेज के लगभग 30 अध्यापकों ने भाग लिया। वेबिनार व्यक्तिगत और संगठनात्मक वातावरण में नेतृत्व विकास को समझने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। डॉ. अंजू गर्ग (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने कॉलेज के बारे में परिचय दिया। युनाइटेड किंगडम की कार्यकारी ट्रेनर नवजीत ग्रेवाल ने बताया कि कैसे हर कोई उन्हें संगठन के नेता के रूप में मानता है। उन्होंने लोगों को अपनी टीम से निपटने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया। डॉ. शालिनी गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में नेतृत्व के गुण होते हैं। आप ऐसे नेता हैं जो हर दिन 200 से ज्यादा  छात्रों के साथ व्यवहार करते हैं। डॉ. शालिनी गुप्ता ने भी टीम के सदस्यों के साथ दिल से काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए आत्म जागरूकता,  आत्म परिक्षण और आत्म सशक्तिकरण के रूप में स्वयं  के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। एक व्यक्ति जो भीतर से सशक्त होता है वह किसी संगठन के विकास को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों पर चर्चा की, जो जीवन में अनुशासन के मूल्य पर प्रकाश डालते हैं। उन्होंने एस.एस.डी. कालेज के सदस्यों से बात करने की अनुमति देने के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. परमिंदर कौर टंगी की प्रशंसा की। समागम के अंत में डॉ. पोमी बंसल (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने शानदार सत्र के आयोजन के लिए वेबिनार में मौजूद सभी फैकल्टी सदस्यों की ओर से डॉ. शालिनी गुप्ता और नवजीत ग्रेवाल की सराहना की। कॉलेज अध्यक्ष एडवोकेट संजय गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद माहेश्वरी, महासचिव चंद्रशेखर मित्तल ने शिक्षकों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

फोटो -एसएसडी कालेज में आयोजित बेवीनार में हिस्सा लेते वक्ता व कालेज के अध्यापक। 

पंजाब नेशनल एचीवमैट सर्वेक्षण को लेकर जिले भर में चौथे दौर की वर्कशाप शुरू, बठिंडा के समूह अध्यापकों को नेशनल सर्वेक्षण सम्बन्धित दिया जाएगा प्रशिक्षण: मेवा सिंह सिद्धू


बठिंडा .
बठिंडा के ब्लाकों और कलस्स्टर में ब्लाक शिक्षा अफसर एलिमेंट्री लखविन्दर सिंह संगत की निगरानी में दो दिवसीय तीसरे दौर की अलग -अलग विषयों की वर्कशाप शुरू की गई। इस मौके ब्लाक के अलग -अलग प्राथमिक और सेकेंडरी स्कूलों के 45 -45 अध्यापकों के ग्रुप बनाकर नेशनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित प्रशिक्षण कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके वर्कशाप के रिसोर्स पर्सन ज़िला कोआरडीनेटर रणजीत सिंह पढ़ो पंजाब टीम, सैंटर हैड टीचर जगदीश कुमार चक्क रल्लदू वाला, बीएमटी सन्दीप कुमार संगत, बीएमटी तरसेम सिंह संगत,  गुरप्रीत सिंह डीएम पंजाबी, राजविन्दर सिंह, बीएम, धर्म सिंह बीएम तलवंडी साबो मनदीप ढिल्लों रामपुरा, सुखविन्दर कुमार बठिंडा आदि ने सैमीनार को संबोधित किया।

इन सैमीनार में पहुंच कर स्टेट मीडिया कोआरडीनेटर गुरमीत सिंह बराड़, ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप में उप जिला शिक्षा अफ़सर मेवा सिंह सिद्धू और शिवपाल गोयल, उप ज़िला शिक्षा अफ़सर भुपिन्दर कौर इकबाल सिंह बुट्टर, बलजीत सिंह सन्दोहा बठिंडा ने अलग -अलग ब्लाकों में चल रहे सैमीनार कैंपों में पंहुच कर पंजाबी हिंदी विेषय के साथ सम्बन्धित प्रशिक्षण अध्यापकों को नेसनल एचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के स्कूलों में जल्दी ही नेशनल एचीवमैट सर्वेक्षण होने जा रहा है। जो राष्ट्रीय शिक्षा विभाग की तरफ से अक्तूबर नवंबर 2021 महीने में पंजाब के सभी स्कूलों में तीसरी और पांचवी कक्षा और आठवीं और दसवीं तक के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करेगें। नेसनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण में भारत में से पहले स्थान पर पंजाब को लाने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से अलग -अलग ब्लाकों के बीएमटी पढ़ो पंजाब डीएम टीमों  माध्यम से प्रशिक्षण दे कर तैयार किया जायेगा। इस मौके ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सोमवार से प्रशिक्षण कैंपों में अध्यापकों को चौथे दौर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पंजाब शिक्षा विभाग के 12वीं कक्षा के शानदार नतीजों में अध्यापकों की अहम भूमिका- जिला शिक्षा अधिकारी

बठिंडा जिले में बारहवीं का नतीजा 95.54 प्रतीशत रहा, छात्रों के साथ अभिभावकों में खुशी की लहर

बठिंडा . पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गत दिवस घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों ने राज्य के सरकारी स्कूल अध्यापकों में नया जोश भर दिया है वही नतीजो के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ रही है। शिक्षा विभाग के जिला मीडिया कोआर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बठिंडा जिले के सेशन 2020 -2021 के समय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 13962 विद्यार्थियों ने सालाना परीक्षा दी और इसमें से 13340 छात्र पास हुए है। इस तरह पास प्रतिशत 95.54 % रहा है। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना पाबंदियों के कारण ज्यादातर समय स्कूल जाने का मौका नहीं मिला। वही आधुनिक संचार साधनों के माध्यम से मानक शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने विभाग की तरफ से तैयार की डिजिटल शैक्षिक सामग्री को विद्यार्थियों तक पुहंचाने के लिए अलग-अलग ऐप्स का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चाहे इस बार कोविड -19 के कारण सालाना परीक्षा नहीं हुई परन्तु राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए हर संभव तरीके और साधन के द्वारा तैयारी करवाई गई थी।

उप जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) इकबाल सिंह बुट्टर,  भुपिन्दर कौर ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को पूरी तरह कक्षा वाला माहौल देने के लिए डीडी पंजाबी टीवी चैनल के द्वारा भी निरंतर कक्षा लगाई जा रही है । पिछले सेशन के दौरान जब स्कूल कुछ समय के लिए खुले तो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने अतिरिक्त कक्षा लगा कर अपने विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू और उप ज़िला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह, भुपिन्दर कौर ने बारहवीं जमात की सालाना परीक्षा के नतीजो में बेहतर कारगुजारी दिखाने के लिए अध्यापकों व छात्रों को बधाई दी। 

फोटो - जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू, शिवपाल गोयल,उप शिक्षा अफ़सर इकबाल सिंह बुट्टर व भुपिन्दर कौर जानकारी देते।

सरकार की नीरसता व लैब को प्राइवेट हाथों में सैपने से खफा लैब्रोटरी टैक्नीसियन एसोसिएशन के कर्मी दो दिन की हड़ताल पर


बठिंडा. सिविल अस्पताल में डाक्टरों की हड़ताल के बाद अब अपनी मांगों को लेकर लैब्रोटरी टैक्नीसियन एसोसिएशन बठिंडा ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन की तरफ से दो व तीन अगस्त को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इसके तहत एमरजेंसी व कोविड संबंधी सेवाओं को छोड़कर बाकि सभी तरह के टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं। कर्मियों की हड़ताल के चलते अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन की रुपिंदर कौर व अमनदीप कौर ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना देतेहुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर लगातार निरसता का रवैया अपना रही है जबकि एमएलटी लंबे समय से वेतन व भत्तों के साथ अस्थायी टैक्नीयिसनों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं। कोविड महामारी के दौरान मेडिकल लैब व टैक्नीसियनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सरकार की हिदायतों का पालन किया व दिन रात एक कर कोविड जांच से लेकर दूसरे सभी मेडिकल के काम किए लेकिन वर्तमान में सरकार उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है। इसी के चलते एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो वह आंदोलन को तेज करने व अनिश्तकाल के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला ले सकते हैं। एसोसिएशन ने सरकार की तरफ से सरकारी लैब का काम प्राइवेट हाथों में देने की सरकारी नीति का भी विरोध जताया। वही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस बाबत लिए जा रहे फैसले को वापिस नहीं लिया तो राज्य भर के टैक्नीसियन व लैब कर्मी इसका जमकर विरोध करेंगे।  

पतंजलि परिवार ने औषधीय पौधे वितरित करने के लिए शुरू किया अभियान, अगर हम प्रकृति से जुड़े हैं को हमारे अंदर विकृति नहीं होगी : पवन मित्तल


बठिंडा.
पतंजलि परिवार बठिंडा की तरफ से जड़ी-बूटी सप्ताह के अंतर्गत महानगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण तथा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इसी कड़ी के अंतर्गत महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीना तथा जिला प्रभारी नवदीश गर्ग की अगुवाई मे पौधारोपण किया गया। सर्वप्रथम योग कक्षा के उपरांत श्रीराम वृद्ध आश्रम में वहां के अध्यक्ष जीवाराम गोयल तथा सचिव पवन मित्तल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात नई बस्ती पार्क सुधार कमेटी के सहयोग से पार्क में पौधे लगाए गए तथा उसके बाद सिविल लाइन स्थित चिल्ड्रन पार्क में गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि के पौधे वितरित किए गए। 


भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष सावन अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार हर जिले में जड़ी-बूटी सप्ताह मनाया जाता है तथा 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस मनाया जाता है। गत वर्षो की भांति इस बार भी रोज गार्डन के मुख्य द्वार पर प्रातकाल  हजारों की संख्या में औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उषा गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, सुमन गर्ग, विजय कुमार, हरबिलास, यश गोयल, कांता चावला, पूर्ण चंद, धर्मपाल, राजेश कुमार, पुष्पा गोयल, प्रवीण गोयल, आदि ने भी सहयोग किया। सचिव पवन मित्तल जी ने पतंजलि के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि औषधीय पौधे हमें जीवन देते हैं प्रकृति तथा प्राणायाम एक दूसरे के पूरक हैं जो प्राणायाम करेगा योग करेगा वह प्रकृति से भी प्यार करेगा। जो प्रकृति से प्यार करेगा उसमें कोई विकृति नहीं आएगी। सभी संकल्प लें कि अपने आसपास इन जीवन दायिनी जड़ी बूटियों को लगाएंगे तथा खुशी के अवसरों पर इन जड़ी-बूटियों को उपहार स्वरूप भेंट में देंगे।


गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सेंटर ने करवाए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, रक्त की महत्ता बता, जान्हवी ने जीता पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान


बठिंडा:
गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सैंटर की ओर से आर्शिवाद वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से होटल बाहिया हाइटस में ईनाम वितरित समारोह का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए ब्लड सैंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि लोगों में रक्त को लेकर जागरूकता फैलाने के माध्यम से ब्लड सैंटर की ओर से पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई थी।

जिसमें शहर के तमाम लोगों ने भाग लिया था। जिस बाबत ही उक्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि डा. अतिन गुप्ता अपनी धर्मपत्नि डा दीपाली गर्ग भी मौके पर उपस्थित रही। उनके साथ बाहिया हाइटस के एमडी बिक्रम बाहिया, एक्स मनिस्टर चिरंजी लाल मौके पर उपस्थित हुए। जज की भूमिका निभाते हुए मैगनेट इंस्टीच्यूट से पिंकी शेवारामनी, बलैसिंग प्ले वे स्कूल शालू गुप्ता और सेंट जॉसफ से शीतल नंदन ने विजेताओं का नाम घोषित किया। स्लोगन में पहला प्राइज़ प्रयाजवल जैन और दूसरा मुस्कान को मिला, जबकि पेंटिंग में पहला प्राइज़ जानवी और दूसरा उत्कर्ष को मिला। इस मौके रक्तदाताओं ने अपने विचार सांझे किए। जिसमें बीरू बांसल, निलेश पठानिया, इंजी. विनय गर्ग, ललित शर्मा और सुखमंदर सिंह खंड ने अपने विचार सांझे किए। आर्शिवाद सोसायटी प्रधान ममता जैन ने ब्लड सैंटर के कार्यो की सराहना की।

फोटो - गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सेंटर ने करवाए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि। 

Bathinda/ केंद्रीय स्कीम में चल रही एजुकेशन सोसायटी को बदनाम कर एक लाख की मांगी फिरौती, ब्लाक मिशन मैनेजर पर केस

बठिंडा. बठिंडा के रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रही सोसायटी को रंजिशन सोशल मीडिया में बदनाम करने व एक लाख रुपए की फिरौती लेने वाले ब्लाक मिशन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास विजय कालड़ा वासी कमला नेहरु कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि वह रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट बठिंडा का संचालन करता है व वर्तमान में ट्रस्ट के प्रधान के तौर पर उसके पास जिम्मेवारी है। पिछले दिनों ब्लाक मिशन बठिंडा के मैनेजर चंद सिंह ने उसके साथ संपर्क किया व कहा कि उसकी तरफ से चलाए जा रहे ट्रस्ट व सोसायटी में घपला किया जा रहा है व तीन सेंटर रोज मैरी एजुकेशन सोसायटी, सरस्वती एक्लेव पार्क व शहीद भगत सिंह एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी बठिंडा में छात्रों की जाली हाजरी दिखाकर सरकार से फंड लिया जा रहा है व नौजवानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यही नहीं इस बाबत आरोपी ने विजय कालड़ा के ब्लैकमेल कर करीब एक लाख रुपए की फिरौती भी वसूल की वही बाद में इस बाबत एक मैसेज सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। उक्त व्यक्ति लगातार ट्रस्ट को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रहा है। पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के बाद आरोपी मिशन मैनेजर चंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि उक्त सेंटर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व केंद्र की दूसरी कोशल योजना के अधीन संचालित किए जा रहे हैं व इन सेंटरों में पिछले दिनों जांच की गई तो छात्र उपस्थित मिले थे। इसके बाद संस्थान की तरफ से कहा गया था जिस जिन संस्थान में जांच की गई उस दिन एक छात्र को बुखार हो गया था व कोविड सुरक्षा के तहत उन्होंने दूसरे छात्रों की छुट्टी कर दी थी। 

पुरानी रंजिश में दो लोगों ने नौजवान से मारपीट कर बेरहमी से हत्या की, केस दर्ज

बठिंडा. पुरानी रंजिश में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस न आरोपी लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास कर्मजीत कौर वासी रौता जिला मोगा ने शिकायत दी कि वह अपने लड़के दविंदर सिंह उम्र 22 साल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कोयर सिंह वाला के पास से जा रही थी कि इसी दौरान आरोपी सुखचैन सिंह वासी कोयर सिंह वाला व लवप्रीत सिंह वासी भोड़ीपुरा उनके सामने आ गए व मोटरसाइकिल रोककर दविंदर सिंह के सिर पर लक्कड़ की भारी चीज मारी व उसे मोटरसाइकिल से उतारकर सड़क में घसीटते हुए व मारपीट करते ले गए। इसके चलते उसकी हालत काफी गंभीर हो गई व कुछ समय बाद दविंदर सिंह की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

दोस्त के घर गए नौजवान को गली में घूमने पर दो लोगों ने मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. दोस्त के घर गए एक व्यक्ति को दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना  के पास मनप्रीत सिंह उम्र 23 साल वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि वह धोबियाना बस्ती में ही अपने दोस्त के घर जरूरी काम से गया था। इसी दौरान गली में खड़े निर्मल सिंह, राकेश सिंह व जीत सिंह सभी वासी धोबियाना बस्ती ने उसे रास्ते में रोक लिया व कहने लगे कि वह उनकी गली में कैसे घूम रहा है। उसने उक्त लोगों को बताया कि वह अपने दोस्त के पास आया है लेकिन उक्त लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त लोग लाठिया व लोहे के कापा लेकर आ गए व उससे बेरहमी से मारपीट करने लगे। इसके चलते उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घायल व्यक्ति को बठिंडा के कैसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

वही पुराने झगड़े को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। इसमें सदर बठिंडा पुलिस के पास गंव दियोण वासी जोसफ सिंह ने शिकायत दी कि उसका मनप्रीत सिंह व लंबी सिंह वासी दियोण के साथ एक पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार 

बठिंडा. तलवंडी सबों पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी लेलेवाला को सूचना के आधार पर गांव में पांच लीटर अवैध घर की निकाली शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।


इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे किए चोरी

बठिंडा. चंदसर बस्ती में स्थित एक इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे दो चोर चुरा ले गए। घटना दिनदहाड़े घटी, जिसको लेकर इलाके के दुकानदारों में रोष है। चंदसर बस्ती में स्थित बांसल इलेक्ट्रिकल के संचालक तुषार बांसल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे का समय होगा वो दुकान में बैठा खाना खा रहा था। अचानक दो युवक दुकान के आगे खड़े हो गए, जिसमें एक युवक नीचे उतर गया और दूसरे बाइक स्टार्ट रखा, उसे पता नहीं था कि वो चोरी करने वाले हैं, उसके देखते ही देखते दोनों युवक दुकान के बाहर पड़े फर्राटे पंखे बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्हाेंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।

घर के बरामदे से किया साइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

बठिंडा. गणेश नगर में स्थित एक घर से साइकिल चोर साइकिल चुराकर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में परिवार ने शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए जयपुर ज्वैलर्स के संचालक मुकेश बिट्‌टू ने बताया कि उनका साइकिल घर के प्रांगण में खड़ा था। सुबह उठने पर पता चला कि साइकिल गायब था। जब उन्होंने कैमरे चेक किए तो पता चला कि रात करीब 2 बजे एक युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और साइकिल चुरा ले गया। उनके साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए है।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE