बठिंडा. डीएवी कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर मैडम सतीश ग्रोवर ने डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की है। इन्होंने अपनी नौकरी व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच गुरु काशी यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी अंग्रेजी की डिग्री मुकम्मल की। सतीश ग्रोवर कॉलेज में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के अलावा एनएसएस प्रोग्राम अफसर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। डॉ. ग्रोवर ने 1988 में एमए अंग्रेजी जबकि 1990 में एमफिल की पढ़ाई पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से करके एसडी कॉलेज मानसा में बतौर अंग्रेजी लेक्चरार अपने कैरियर की शुरुआत की। इन्होंने 2000 में डीएवी कॉलेज बठिंडा में अपनी सेवाएं शुरू की। डॉ. ग्रोवर अपने कॉलेज लाइफ में बेस्ट एथलीट एवं 100 मीटर दौड़ जिला चैंपियन बनी व प्रदेश स्तर पर 100 मीटर दौड़ में भाग लिया। इनके पति डॉ. जगदीश ग्रोवर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रिजनल रिसर्च स्टेशन के प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने सतीश ग्रोवर की पीएचडी की पढ़ाई के दौरान हर तरह का सहयोग दिया। डीएवी कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण गर्ग, पूर्व विभागाध्यक्ष व डीएवी कॉलेज गिदड़बाहा के प्रिंसिपल डॉ. एचएस अरोड़ा, प्रो. एसपी जैन व प्रो. एनके गोसाई ने उन्हें शुभकामना दी।
फोटो- प्रोफेसर सतीश ग्रोवर
No comments:
Post a Comment