बठिंडा. श्री सनातन धर्म गर्लज कालेज अमरिक सिंह रोड की प्रिंसिपल डा. परमिंदर कौर टंगी के मार्गदर्शन में, समूह सदस्यों ने 'वर्टिकल लीडरशिप डवल्पमेंट विषय' पर एक वेबिनार में भाग लिया। इसका संचालन डा. शालिनी गुप्ता कुलपति, देश भगत विश्वविद्यालय मंडी गोबिंदगढ़ और लंदन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञानिक नवजीत की तरफ से किया गया। इसमें कालेज के लगभग 30 अध्यापकों ने भाग लिया। वेबिनार व्यक्तिगत और संगठनात्मक वातावरण में नेतृत्व विकास को समझने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। डॉ. अंजू गर्ग (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने कॉलेज के बारे में परिचय दिया। युनाइटेड किंगडम की कार्यकारी ट्रेनर नवजीत ग्रेवाल ने बताया कि कैसे हर कोई उन्हें संगठन के नेता के रूप में मानता है। उन्होंने लोगों को अपनी टीम से निपटने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया। डॉ. शालिनी गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में नेतृत्व के गुण होते हैं। आप ऐसे नेता हैं जो हर दिन 200 से ज्यादा छात्रों के साथ व्यवहार करते हैं। डॉ. शालिनी गुप्ता ने भी टीम के सदस्यों के साथ दिल से काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए आत्म जागरूकता, आत्म परिक्षण और आत्म सशक्तिकरण के रूप में स्वयं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। एक व्यक्ति जो भीतर से सशक्त होता है वह किसी संगठन के विकास को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों पर चर्चा की, जो जीवन में अनुशासन के मूल्य पर प्रकाश डालते हैं। उन्होंने एस.एस.डी. कालेज के सदस्यों से बात करने की अनुमति देने के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. परमिंदर कौर टंगी की प्रशंसा की। समागम के अंत में डॉ. पोमी बंसल (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने शानदार सत्र के आयोजन के लिए वेबिनार में मौजूद सभी फैकल्टी सदस्यों की ओर से डॉ. शालिनी गुप्ता और नवजीत ग्रेवाल की सराहना की। कॉलेज अध्यक्ष एडवोकेट संजय गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद माहेश्वरी, महासचिव चंद्रशेखर मित्तल ने शिक्षकों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
फोटो -एसएसडी कालेज में आयोजित बेवीनार में हिस्सा लेते वक्ता व कालेज के अध्यापक।
No comments:
Post a Comment