सोमवार, 2 अगस्त 2021

Bathinda/ केंद्रीय स्कीम में चल रही एजुकेशन सोसायटी को बदनाम कर एक लाख की मांगी फिरौती, ब्लाक मिशन मैनेजर पर केस

बठिंडा. बठिंडा के रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रही सोसायटी को रंजिशन सोशल मीडिया में बदनाम करने व एक लाख रुपए की फिरौती लेने वाले ब्लाक मिशन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास विजय कालड़ा वासी कमला नेहरु कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि वह रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट बठिंडा का संचालन करता है व वर्तमान में ट्रस्ट के प्रधान के तौर पर उसके पास जिम्मेवारी है। पिछले दिनों ब्लाक मिशन बठिंडा के मैनेजर चंद सिंह ने उसके साथ संपर्क किया व कहा कि उसकी तरफ से चलाए जा रहे ट्रस्ट व सोसायटी में घपला किया जा रहा है व तीन सेंटर रोज मैरी एजुकेशन सोसायटी, सरस्वती एक्लेव पार्क व शहीद भगत सिंह एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी बठिंडा में छात्रों की जाली हाजरी दिखाकर सरकार से फंड लिया जा रहा है व नौजवानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यही नहीं इस बाबत आरोपी ने विजय कालड़ा के ब्लैकमेल कर करीब एक लाख रुपए की फिरौती भी वसूल की वही बाद में इस बाबत एक मैसेज सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। उक्त व्यक्ति लगातार ट्रस्ट को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रहा है। पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के बाद आरोपी मिशन मैनेजर चंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि उक्त सेंटर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व केंद्र की दूसरी कोशल योजना के अधीन संचालित किए जा रहे हैं व इन सेंटरों में पिछले दिनों जांच की गई तो छात्र उपस्थित मिले थे। इसके बाद संस्थान की तरफ से कहा गया था जिस जिन संस्थान में जांच की गई उस दिन एक छात्र को बुखार हो गया था व कोविड सुरक्षा के तहत उन्होंने दूसरे छात्रों की छुट्टी कर दी थी। 

पुरानी रंजिश में दो लोगों ने नौजवान से मारपीट कर बेरहमी से हत्या की, केस दर्ज

बठिंडा. पुरानी रंजिश में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस न आरोपी लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास कर्मजीत कौर वासी रौता जिला मोगा ने शिकायत दी कि वह अपने लड़के दविंदर सिंह उम्र 22 साल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कोयर सिंह वाला के पास से जा रही थी कि इसी दौरान आरोपी सुखचैन सिंह वासी कोयर सिंह वाला व लवप्रीत सिंह वासी भोड़ीपुरा उनके सामने आ गए व मोटरसाइकिल रोककर दविंदर सिंह के सिर पर लक्कड़ की भारी चीज मारी व उसे मोटरसाइकिल से उतारकर सड़क में घसीटते हुए व मारपीट करते ले गए। इसके चलते उसकी हालत काफी गंभीर हो गई व कुछ समय बाद दविंदर सिंह की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

दोस्त के घर गए नौजवान को गली में घूमने पर दो लोगों ने मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. दोस्त के घर गए एक व्यक्ति को दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना  के पास मनप्रीत सिंह उम्र 23 साल वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि वह धोबियाना बस्ती में ही अपने दोस्त के घर जरूरी काम से गया था। इसी दौरान गली में खड़े निर्मल सिंह, राकेश सिंह व जीत सिंह सभी वासी धोबियाना बस्ती ने उसे रास्ते में रोक लिया व कहने लगे कि वह उनकी गली में कैसे घूम रहा है। उसने उक्त लोगों को बताया कि वह अपने दोस्त के पास आया है लेकिन उक्त लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त लोग लाठिया व लोहे के कापा लेकर आ गए व उससे बेरहमी से मारपीट करने लगे। इसके चलते उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घायल व्यक्ति को बठिंडा के कैसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

वही पुराने झगड़े को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। इसमें सदर बठिंडा पुलिस के पास गंव दियोण वासी जोसफ सिंह ने शिकायत दी कि उसका मनप्रीत सिंह व लंबी सिंह वासी दियोण के साथ एक पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार 

बठिंडा. तलवंडी सबों पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी लेलेवाला को सूचना के आधार पर गांव में पांच लीटर अवैध घर की निकाली शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।


इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे किए चोरी

बठिंडा. चंदसर बस्ती में स्थित एक इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे दो चोर चुरा ले गए। घटना दिनदहाड़े घटी, जिसको लेकर इलाके के दुकानदारों में रोष है। चंदसर बस्ती में स्थित बांसल इलेक्ट्रिकल के संचालक तुषार बांसल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे का समय होगा वो दुकान में बैठा खाना खा रहा था। अचानक दो युवक दुकान के आगे खड़े हो गए, जिसमें एक युवक नीचे उतर गया और दूसरे बाइक स्टार्ट रखा, उसे पता नहीं था कि वो चोरी करने वाले हैं, उसके देखते ही देखते दोनों युवक दुकान के बाहर पड़े फर्राटे पंखे बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्हाेंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।

घर के बरामदे से किया साइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

बठिंडा. गणेश नगर में स्थित एक घर से साइकिल चोर साइकिल चुराकर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में परिवार ने शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए जयपुर ज्वैलर्स के संचालक मुकेश बिट्‌टू ने बताया कि उनका साइकिल घर के प्रांगण में खड़ा था। सुबह उठने पर पता चला कि साइकिल गायब था। जब उन्होंने कैमरे चेक किए तो पता चला कि रात करीब 2 बजे एक युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और साइकिल चुरा ले गया। उनके साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए है।



कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE