मंगलवार, 28 जून 2022

पंजाब में सस्ती शराब की उम्मीद को झटका:हाईकोर्ट ने शराब ठेकों की अलॉटमेंट पर रोक लगाई; AAP सरकार से जवाब तलब


चंडीगढ़। 
पंजाब सरकार की सस्ती शराब वाली एक्साइज पॉलिसी को झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शराब ठेकों की अलॉटमेंट पर रोक लगा दी है। HC ने कहा कि ठेकों की अलॉटमेंट अब इन याचिकाओं की सुनवाई पर निर्भर करेगी। यह पॉलिसी 1 जुलाई से लागू होनी है। हाईकोर्ट ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ दायर 4 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया। इस बाबत अब पंजाब सरकार से जवाब मांगा गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर आरोप है कि वह शराब कारोबार में मोनोपली को बढ़ावा दे रही है। इसलिए इस नीति को रद्द किया जाए। अगर पॉलिसी पर रोक लगी तो फिर पंजाब के लोगों को सस्ती शराब की उम्मीद खटाई में पड़ जाएगी। यह पॉलिसी 1 जुलाई से लागू हो रही है। जिसके बाद पंजाब में चंडीगढ़ से सस्ती बीयर और हरियाणा से सस्ती शराब मिलेगी।

पंजाब आबकारी एक्ट और लाइसेंस एक्ट का उल्लंघन
पिटीशन की पैरवी कर रहे एडवोकेट मोहन जैन के मुताबिक नई एक्साइज पॉलिसी में पंजाब एक्साइज एक्ट 1914 और पंजाब लिकर लाइसेंस एक्ट 1956 का उल्लंघन किया गया है। वहीं नई नीति से शराब कारोबार में एकाधिकार को बढ़ावा मिलेगा।

हाइवे पर ठेकों के लिए भी याचिका
चंडीगढ़ की अराइव सेफ नामक संस्था ने भी एक पिटीशन दायर की है। जिसमें कहा कि नेशनल हाइवे के करीब ठेके देने पर पहले रास्ते की इजाजत ली जाए। यह पिटीशन नेशनल हाइवे पर शराब से होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर दायर की गई है।

यह है नई पॉलिसी
नई पॉलिसी में सरकार ने पंजाब में शराब के ग्रुप 750 से घटाकर 177 कर दिए हैं। अब एक ग्रुप 30 करोड़ का कर दिया गया है। पहले यह 4 करोड़ का था। ऐसे में छोटे कारोबारी रेस से बाहर हो गए। पहले ड्रॉ के जरिए ठेके मिलते थे लेकिन अब इसका टेंडर ऑक्शन होगा। सरकार ने इससे पिछले साल 6158 करोड़ के मुकाबले 9647 करोड़ रुपए की कमाई का टारगेट रखा है।

गैंगस्टर मिंटू को बठिंडा जेल से बाहर लाई पुलिस:जेल से सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था तस्वीरें, मूसेवाला मर्डर में हो चुकी पूछताछ

बठिंडा. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक और दोषी गैंगस्टर सारज मिंटू पर पंजाब पुलिस ने शकंजा कसना शुरू कर दिया है। सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर सारज मिंटू को बठिंडा पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल किया है। उस पर आरोप है कि वह जेल में बंद रहकर भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को अपलोड कर रहा है।

अमृतसर के रहने वाले सारज मिंटू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, नशा तस्करी, हथियार रखने के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले सारज के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट हुई थीं। सारज की यह तस्वीरें जेल के अंदर खींची गई थीं। एक तस्वीर खुले में जेल की दीवार के बिल्कुल पास खींची गई थी।

कुछ तस्वीरें उसने अपनी बैरक में साथियों के साथ खींच कर इंस्टाग्राम पर डाली थीं। पुलिस को शक है कि सारज मिंटू ने जेल के बाहर घूमने वाले साथियों को जेल की तस्वीरें भेजी हैं। मिंटू जेल में गुपचुप तरीके से मोबाइल फोन चला रहा है, जिस आधार पर अब बठिंडा पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर हिरासत में ले लिया है।

जेल के अंदर तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डाली गई।
जेल के अंदर तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डाली गई।

1 जून को CIA ने लिया था रिमांड पर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में केंद्रीय जांच एजेंसी CIA ने सारज मिंटू को रिमांड पर लिया था। सारज पर आरोप लगे थे कि उसने सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले हत्यारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाई थीं। CIA ने जांच पूरी होने के बाद कुछ समय पहले ही उसे दोबारा जेल भेज दिया था, लेकिन अब उसे दोबारा रिमांड पर लिया गया है।

2017 में हिंदू नेता को मारी थी गोलियां

अमृतसर में बटाला रोड पर हिंदू नेता का कत्ल करने के बाद वह लाइमलाइट में आया था। सराज मिंटू ने अक्टूबर 2017 में हिंदू नेता विपन शर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गैंगस्टर मिंटू कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गिरोह का सदस्य है। इसके अलावा उस पर 18 के करीब हत्या, हत्या प्रयास, लूट, फिरौती आदि के मामले दर्ज हैं। जिनके ट्रायल कोर्ट में चल रहे हैं।

सफाई कर्मचारी यूनियन ने सेंटरी सुपरवाइजर राजिंदर कुमार नेगी की मौत की उच्चस्तरीय जांच की रखी मांग,चीफ सेंटरी इस्पेक्टर सतीश कुमार के तबादले के साथ अफसरों के घरों में काम कर रहे कर्मियों को फिल्ड में उतारने की रखी मांग

 

-एक दिन के संकेतिक प्रदर्शन में अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने पर जताया रोष 

बठिंडा, 28 जून(जोशी). सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर दफ्तर के बाहर एक दिवसीय संकेतिक हड़ताल की। इस दौरान यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह अनिश्चतकाल के लिए हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। यूनियन के प्रधान विक्रम कुमार विक्की की अगुवाई में इससे पहले समूह कर्मचारियों ने एक बैठक आयोजित कर निगम अधिकारियों को मांगों के संबंध में पूर्व में दिए अल्टीमेंट के बारे में विचार किया गया। वही फैसला लिया है कि आंदोलन शुरू करने से पहले निगम कमिश्नर को एक दिन का नोटिस दिया जाए। इसी कड़ी में समूह कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया व सरकार के साथ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।


प्रधान विक्रम विक्की ने आरोप लगाया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रखे गए सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों ने अपने घरों व कोठियों में तैनात कर रखा है जिससे जहां नियमों का उल्लघन हो रहा है वही शहर में सफाई व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने इस बाबत बिना किसी देरी के अधिकारियों के यहां लगा रखे कर्मियों को फिल्ड में उतारने की मांग रखी। वही पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारी कई बार सरकार, जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारियों को मांग पत्र दे चुके हैं लेकिन इस बाबत आज तक कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया जा सका है। रैली के दौरान उच्च अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों को प्रताडित करने व मानसिक तौर पर परेशान करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। इसमें चीफ सेंटरी इस्पेक्टर सतीश कुमार पर कर्मचारियों को मानसिक तौर पर परेशान करने व उनके प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा वर्तमान सीट से तबदील करने की मांग की गई। कर्मचारी नेता विक्रम कुमार, वरिंदर नाथ, राम सिंह, लक्षमण व शेखर डिक्का ने कहा कि उक्त अधिकारी पिछले 10 साल से एक ही सीट पर तैनात है जबकि सरकार की हिदायतों के अनुसार की भी अधिकारी व कर्मचारी एक ही सीट पर लंबे समय तक नहीं रह सकता है। यही कारण है कि उक्त अधिकारी मनमानी कर रहे हैं व कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। हाल ही में एक अधिकारी की तरफ से मानसिक परेशान करने से आहत सेंटरी सुपरवाइजर राजिंदर कुमार नेगी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आज तक किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है वही दोषी लोगों पर बनती कानूनी कारर्वाई करने के लिए कहा है। वही कर्मचारी संगठनों ने कहा कि जो कर्मचारी आउट सोर्स पर काम कर रहे हैं उन कर्मचारियों को नगर निगम के अधीन करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उक्त सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चकाल के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। 

फोटो-बठिंडा नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी यूनियन के वर्कर व नेता।   


डेराबस्सी में परिवार से मारपीट करने के मामले में पंजाब भाजपा सचिव ने सीएम व डीजीपी को भेजी शिकायत


बठिंडा, 28 जून(जोशी).
पंजाब के डेराबस्सी में परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए युवक को गोली मारने का मामला तूल पकड़ रहा है। मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे सस्पेंड कर दिया गया है। ‌वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद 3 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।

दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने सीएम भगवंत मान और डीजीपी को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी पुलिस ने मानवता का गला घोंटते हुए महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इसका विरोध करने पर मौजूद पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक नौजवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया।

उन्होंने कहा कि पूरी घटना को जहां बाकी पुलिसकर्मी तमाशबीन बन कर देखते रहे। वहीं जख्मी नौजवान को अस्पताल ले जाने की बजाए सड़क पर खून से लथपथ छोड़ कर मौके से गाड़ी भगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। भाजपा सचिव ने मांग की है कि सब इंस्पेक्टर के साथ मौके पर मौजूद कर्मियों को भी नौकरी से बर्खास्त कर इरादा कत्ल सहित शांति भंग करने और महिला का अपमान करने का मामला दर्ज किया जाए।

सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाएं। क्योंकि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव भी बना सकती है। सरां ने कहा कि पंजाब में बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम पुलिस आम लोगों को परेशान करने में लगी है। पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री पुलिस को सख्त निर्देश देकर लोगों की सुरक्षा पर चिंतन करें। अन्यथा भाजपा को प्रदर्शनों के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

फोटो -भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां।


दहश्त में शहरवासी- गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम पर मांगी बठिंडा की महिला से दो लाख की फिरोती, पैसे नहीं देने पर पति को जान से मारने की धमकी दी


बठिंडा, 28 जून(जोशी).
बठिंडा शहर के परस राम नगर निवासी एक महिला को उसके फोन पर एक विदेशी नंबर से आए फोन से फिरौती की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए धमकी दी है कि अगर शाम तक पैसे खाते में जमा नहीं करवाएं, तो वो उसके पति को जान से मार देंगे। फोन बीती 27 जून को किया गया था। पीड़िता महिला ने इस संबंध में थाना कैनाल पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने फोन काल व वाट्सएप काल करने वाले नंबरों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परसराम नगर निवासी एक महिला ने बताया कि बीती 27 जून की दोपहर के समय उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से फोन आया, जिसने उसे कहा कि वो गोल्डी बराड़ बोल रहा है, जिसने मूसेवाला का कत्ल करवाया है। उनको दो लाख रुपये शाम तक उनके बैंक खाते में डाल दो, अगर नहीं डाले तो उसके पति को जान से मार देंगे। वहीं थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज संदीप सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गोल्डी बराड के नाम पर फिरोती मांगने का बठिंडा में ही चौथा मामला है। इसमें पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन आज तक किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वही बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्व गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम पर शहर के व्यापारियों पर दहश्त बनाने की कोशिश करते हैं व उनसे अवैध वसूली करते हैं। इससे पहले गोनियाना व बठिंडा के एक ज्वैलर को भी इसी तरह के फोन पर फिरोती मांगी गई थी जबकि माडल टाउन में फ्लैक्स व्यापारी के यहां तो फिरोती मांगने के बाद डराने के लिए पैट्रोल बंम फैंका व गोलियां चलाई गई थी। इन तमाम मामलों में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

कौन है गोल्डी बराड़

पंजाब के मानसा में ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा गोलियां बरसा कर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिलाने वाले गोल्डी बरार का पूरा नाम है सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार.

सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के इस डोजियर में है, तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है. डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं और उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. वही नेहरा जिसने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.

गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 मामले ऐसे हैं जिनमें वो बरी हो चुका है. कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार संभालता है. जेल में बैठा लारेंस जेल से बस इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी तक पहुंचती है, उसके बाद गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करता है उनको तैयार करता है उसके बाद टास्क देता है और वारदातों को अंजाम दिलवाता है.


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 05 April 2025

HOME PAGE