शनिवार, 26 सितंबर 2020

पंजाब में कोर्ट का फैसला:आय से अधिक संपत्ति के मामले में लुधियाना कोर्ट का फैसला, सीएम और उनके बेटे के खिलाफ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन पर रोक

लुधियाना कोर्ट में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व रणइंदर सिंह के खिलाफ चल रही इनकम टैक्स विभाग की शिकायत के मामले में एडिशनल सेशन जज अतुल कसाना ने इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की इंस्पेक्शन एप्लीकेशन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ईडी को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए 1 अक्टूबर को कहा है।

बता दें कि सीजेएम पीएस कलेखा की कोर्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके बेटे रणइंदर सिंह के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने तीन कंप्लेंट्स आय के स्त्रोत से अधिक होने के मामले में अलग-अलग धाराओं में दायर की हुई है। इन कंप्लेट्स में इनकम टैक्स विभाग ने सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज भी लगाए गए थे। जिनकी इंस्पेक्शन करने और उनकी प्रतियां देने की दरख्वास्त ईडी ने लगाई थी।

जिसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट जसबीर सिंह ने 18 सिंतबर को परमीशन दे दी और ट्रायल कोर्ट के अहलमद को आर्डर किया कि वो ईडी को 28 सितंबर को अपने रूम में अपनी सुपरवीजन में फाइल इंस्पेक्शन करने दें। इस आर्डर के खिलाफ रणइंदर सिंह ने अपने वकील के जरिए रीविजन पटिशन डाली। सुनवाई के दौरान रणइंदर के वकील ने कहा कि जो लोअर कोर्ट फाइल इंस्पेक्शन के आर्डर किया है, वो कानून ठीक नहीं। क्योंकि जो केस इनकम टैक्स विभाग द्वारा उनके खिलाफ दायर किये है। उनमें ईडी पार्टी नहीं और ईडी की एप्लीकेशन मंजूर करते वक्त उन्हें (अमरिंदर सिंह-रणइंदर) को नोटिस भी नहीं दिया। जज अतुल कसाना ने निचली कोर्ट के आर्डर पर रोक लगाई।

लक्खी ज्वैलर्स डकैती:लुटेरे सीसीटीवी में कैद, फिर भी नहीं पकड़ पाई पुलिस



गोनियाना मंडी में माल रोड पर स्थित लक्खी ज्वैलर्स में डकैती के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिनकी फुटेज में देखा जा कसता है कि किस तरह बदमाश शोरूम में घुसकर पिस्तौल के बल पर सवा करोड़ के करीब का माल लूट ले गए।

एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने इस डकैती को ट्रेस करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बना दी हैं। पुलिस की टीमें शुक्रवार को भी दिन भर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश करती रहीं। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।नहियांवाला थाना के एसएचओ बूटा सिंह ने बताया कि एसएसपी बठिंडा के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें इस केस को ट्रेस करने में लगी हुई हैं।

ट्रैफिक थानेदार की तरफ से सोनू महेश्वरी के साथ दु‌र्व्यहार से समाजसेवी संस्थाएं नाराज


 

बठिडा : कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महत्वपूर्ण सेवा निभाने वाली संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी के साथ विगत दिनों ट्रैफिक थानेदार द्वारा किये गए दु‌र्व्यवहार को लेकर संस्थाओं, व्यपारियों, वकीलों में रोष है। इसे लेकर सभी सक्रिय संस्थाओं के सांझे मंच एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' द्वारा कड़ी निदा प्रस्ताव पास किया गया। 


आन के चीफ कोऑर्डिनेटर जीवा राम गोयल ने कहा कि समाज के लिए चौबीस घंटे समर्पित रहने वाली संस्था के प्रधान के साथ पुलिस का अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। जबकि उक्त घटना के समय 10 महीने से लापता व्यक्ति की तलाश में पीड़ित परिवार गाजियाबाद से संस्था के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। लेकिन बाजार में जगह न मिलने के चलते नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को विवश हुआ और जिसे ट्रैफिफ पुलिस नो पार्किंग के चालान की बजाय जबरदस्ती उठाने लगी। इसे लेकर गाड़ी को टो की बजाय नो पार्किंग के चालान काटने को लेकर संस्था प्रधान द्वारा पुलिस से अपील की गई। लेकिन उक्त थानेदार द्वारा अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए नौजवान सोसायटी के प्रधान के साथ बदतमीजी की। 



आन के कोऑर्डिनेटर संदीप अग्रवाल व गोबिद महेश्वरी ने कहा कि पुलिस कर्मी का रवैया शर्मसार करने वाला है। सभी संस्थायों जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब, श्री हनुमान सेवा समिति, वृद्ध आश्रम, ट्रस्ट मन्दिर श्री राम चन्द्र, श्री साई सेवा दल, श्री गणेश वेल्फेयर सोसायटी, श्री हिंदू तख्त, आस वेल्फेयर सोसायटी, अखिल अग्रवाल परिवार सभा, श्री बाला जी नवयुवक सोसायटी, महिला पतंजलि योग समिति, लोक सेवा समिति रामा मंडी, यूनाइटेड वेल्फेयर सोसायटी, पीरखाना कमेटी, एनिमल केयर मिशन, परिवार वेल्फेयर सोसायटी, नौजवान सोसायटी मौड़मंडी, अलायंस क्लब, शिव शक्ति योग मिशन, श्री साई प्रचार मंडल ने एक सुर में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने उक्त थानेदार पर कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन सोमवार को संघर्ष की राह अपनानी होगी। पूर्ण तौर पर पुलिस का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, पुलिस के इस रवैये पर श्री गोशाला सचिव साधु राम कुशला, एडवोकेट सुरजीत ढिल्लों, मुकेश कुमार सहित समाजहितैषी लोगों ने अपना विरोध जताया।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक फौजी की मौत, 18 सैनिक सहित 60 केस पोजटिव


 

बठिंडा. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जहां सैनिक छावनी में 18 सैनिक व कर्मी कोरोना पोजटिव मिले वही एक सैनिक की मौत हो गई। वही 60 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। 47 साल के सैनिक का बठिंडा में नौजवान वैलफेयर सोसायटी की रहनुमाई में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सैनिक की पत्नी ने शव को मुख्ग्नि दी। मृतक जवान की पहचान ध्यानी गुप्ता के तौर पर हुई है जो डायबीटिज टाइप टू से ग्रस्त थे व पिछले कुछ दिनों से सास लेने की दिक्कत का सामना कर रहे थे। 

इसके चलते उन्हें जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां कोरोना की पुष्टी के बाद सैनिक अस्पताल में उपचाराधीन थे जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। सैनिक की मृत्यु के बाद प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम मौके पर मिल्ट्री अस्पताल पहुंची तथा मृतक देह को शमशान भूमि पहुंचाया। जहां संस्था के सदस्यों राकेश जिंदल, जसकरन रॉयल, निर्भय सिंह सोनू माहेश्वरी ने तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ की अगुवाई में मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स डालकर कर दिया। इस मौके पर मृतक की पत्नी में मृतक फौजी जवान की चिता को अग्नि भेंट की। उन्होंने बताया कि मृतक डायबिटीज से भी पीड़ित था। वही दूसरी तरफ जिले में 114 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि अकेले सितंबर माह में ही 71 लोग कोरोना का शिकार होकर मौत के मुंह में जा चुके हैं।

वर्तमान में जिला व आर्मी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण सैनिक छावनी में निरंतर बढ़ रहे कोरोना पोजटिव केस है। गत शुक्रवार को जहां कैंट क्षेत्र में 27 के करीब केस सामने आए वही शनिवार को बी 18 कोरोना पोजटिव केस इसी क्षेत्र से मिले हैं। पिछले तीन माह में सैनिक चावनी व भिसियाना एयरफोर्स क्षेत्र में डेढ़ सौ के करीब लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसके आलावा सेंट्रल जेल में सात, कोटफत्ता में एक, आदेश में एक, रामपुरा टाउन में एक, भुच्चों मंडी में क, माडल टाउन फेस तीन में क, आवा बस्ती में एक, शहीद भगत सिंह नगर गली नंबर 9 में एक, शक्ति नगर में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 9 में एक, जुझार सिंह नगर गली नंबर 4 में एक, बसंत बिहार गली नंबर 5 में एक, खोवाली मुक्तसर में एक, सुच्चा सिंह नगर में दो, बठिंडा शहरी में एक, गोनियाना मंडी में दो, ग्रीन सिटी फेस तीन में एक, नथाना में एक, दियालपुरा में एक, जीतमल रोड रामपुरा में एक, दाना मंडी में दो, हंस नगर गली नंबर दो में दो, जवाहर मेडिकल हाल में एक, बठिंडा शहरी क्षेत्र में एक, एनसीसी कंपनी एम्स में एक, संगत में एक, अजीत रोड गली नंबर 13 में एक, दीपगढ़ बरनाला में एक, जनता नगर में एक, घुम्मन कला में एक, कोटकपूरा में एक व तपा मंडी में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है।

डीडीआरसी सेंटर में आक्सोमीटर व थर्मामीटर को लेकर समस्या

कोविड मरीजों को लिए जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए डीडीआरसी सेंटर में मरीजों को फिलहाल आक्सोमीटर व थर्मामीटर नहीं मिलने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन की तरफ से रेडक्रास सोसायटी की तरफ से दी जाने वाली कीट उक्त मरीजों के साथ घरों में आइसोलेट होने वाले लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई है लेकिन उक्त कीट के संबंध में समुचित जानकारी नहीं होने के चलते मरीज बाजार से 2200 से 2500 रुपए खर्च कर इनकी खरीद कर रहे हैं। वही रेडक्रास सोसायटी की तरफ से दी जाने वाली कीट की कीमत केवल 1100 रुपए रखी गई है इसमें आक्सोमीटर, थर्मामीटर, इम्यूनिटी बूस्टर के लिए वीटामीन सी, जिंक सल्फेट व मल्टीविटामन के साथ बुखार के लिए पेरासिटामोल दवा का 15 दिन का कोर्स दिया जाता है। इसके विपरित बाजार में आक्सोमीटर व थर्मामीटर के ही 2200 रुपए वसूल किए जा रहे हैं जबकि विटामीन सी का 15 गोलियों का पैकेट 35 रुपए तो जिंक का 10 गोलियों का पैकेट 45 रुपए में दिया जा रहा है। इस तरह से दवा साथ में लेने पर मरीज 2500 से ऊपर की राशि अपनी जेब से खर्च करने पर मजबूर होता है। फिलहाल डीडीआरसी सेंटर में तैनात कर्मी भी मरीज व उनके परिजनों को इस बाबत जानकारी नहीं दे रहे हैं व कहा जा रहा है कि वह कही से भी इसकी खरीद कर ले। इसी तरह सेंटर में दाखिल होने वाले 60 साल से ऊपर के मरीज व अधिक बीमार लोगों की देखरेख के लिए सेंटर में उनके परिजनों को भी मौखिक अनुमति दी जा रही है जिससे मरीज के परिजन मात्र मास्क के सहारे ही सेंटर में मरीज के साथ रह रहे हैं व कई बार घरेलु काम से वह घर भी जा रहे हैं जिससे दूसरे व्यक्ति को इफेक्शन फैलने व वायरस का शिकार होने की संभावना बनी रहती है।     

 

 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 05 April 2025

HOME PAGE