-पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा: गुरतेज ढिल्लों
बठिंडा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन स. गुरतेज सिंह ढिल्लों का काम और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का सोच की वजह से ही बठिंडा के किसानों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं। जिसके तहत उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया। भाजपा नेता स. ढिल्लों ने जानकारी देते हुए कहा कि बठिंडा जिले से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय मार्ग 54ए, जो 82 फीट चौड़ा है, जिसे 118 फीट ओर चौड़ा करके 200 फीट किया जाना है, बठिंडा जिले के गांव जोधपुर और पथराला के बीच 10 गांवों की जमीन एक्वायर होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अवॉर्ड पास किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गुमराह कर इस सडक़ पर बने मकानों, कारखानों, पेट्रोल पंपों, मैरिज पैलेसों, शैलर आदि स्थानों को भी कृषि क्षेत्र में लेकर केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेज दी गई थी, जिसके आधार पर अवॉर्ड पास कर दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट की दोबारा जांच की उनकी मांग पर डीसी व एसडीएम बठिंडा की तरफ से कार्यवाही की गई। जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उक्त रिपोर्ट गलत है। जिक्रयोगय है कि पुराने एसडीएम की तरफ से मकानों, कारखानों, पेट्रोल पंपों, मैरिज पैलेसों, शैलर आदि स्थानों को भी कृषि क्षेत्र में डालकर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई थी। जिस पर केंद्र सरकार की तरफ से अवार्ड जारी कर दिये गये थे। परंतु स. गुरतेज सिंह ढिल्लों की तरफ से यह मामले पूरे जोर-शोर से उठाया गया। उन्होंने उक्त क्षेत्र का दौरा करके डीसी और एसडीएम को लिखित में ज्ञापन देकर रिपोर्ट की दोबारा जांच करने की मांग की थी। स. ढिल्लों ने बताया कि प्रशासन व्यापारिक और कृषि क्षेत्रों की अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को फिर से भेजेगा, ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि पुरानी रिपोर्ट गलत होने के संबंध में पत्र नंबर-276 तारीक-17-6-2021 नेशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया को एसडीएम द्वारा भेज दिया गया है। स. ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज दिया है ताकि पुराने अवॉर्ड को रद्द करवाकर नए अवॉर्ड पास करवाए जा सकें। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह अगले सप्ताह दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके किसानों के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिये वचनबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment