Thursday, February 18, 2021

पंजाब में अपनी पसंद के मेयर बनाएंगे कैप्‍टन, ताकि आगे काेई चुनाैती न दे, जानें कौन-कौन हैं दावेदार


चंडीगढ़।
 पंजाब के आठ नगर निगमों में जीत के बाद अब इनके लिए मेयर के चयन को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची शुरू हो गई है। स्थानीय मंत्री और विधायक अपनी पसंद का मेयर बनाने की कोशिश में जुटे हैं। संवैधानिक तौर पर मेयर का चयन हाउस में जुड़ने वाले पार्षदों को करना है लेकिन असल में मुहर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से ही लगनी है। ऐसे में कैप्‍टन अमरिंदर सोच-समझ कर ऐसे लोगों को मेयर बनाएंगे जिससे भविष्‍य में कोई चुनौती ने पैदा करे और सारा कुछ नियंत्रण में रहे।
सात नगर निगमों में कांग्रेस के मेयर बनना तय, मोगा में भी पार्टी का मेयर बनने की उम्‍मीद

दरअसल, पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता ने कैप्टन अमरिंदर को और मजबूत कर दिया है। आठ नगर निगमों में से सात निगमों बठिंडा, पठानकोट, बटाला, कपूरथला, होशियारपुर, मोहाली व अबोहर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। मोगा में बहुमत नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि कांग्रेस का ही मेयर बनेगा। चूंकि अभी इन आठों नगर निगमों में मेयर के पद महिलाओं और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भी होने हैं इसलिए सारा खेल कैप्टन अमरिंदर के हाथ में ही है।
कैप्‍टन अमरिंदर मेयर चयन में अगले विधानसभा चुनाव का भी रखेंगे ध्‍यान

नगर निगमों में मेयर का चयन करने के मामले में मुख्यमंत्री अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को भी ध्यान में रखेंगे। हालांकि 2017 में उन्होंने कहा था कि वह अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन अब उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि वह फिर से चुनाव लड़ना चाहेंगे। कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने भी बुधवार को 'कैप्टन फॉर 2022' स्‍लोगन जारी कर इसको लेकर बात आगे बढ़ा दी है।
साफ है कि इससे कैप्टन के बाद  लीडरशिप की उम्‍मीद करने वाले नेताओं इससे निराश होगी। ऐसे नेता कैप्‍टन अमरिंदर के लिए कोई परेशानी न पैदा करें इसलिए स्थानीय इकाइयों के प्रधान, निगमों के मेयर, विधायक और जिला प्रधान तक बनवाने में कैप्टन अपने हिसाब से लगवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

अमृतसर में मेयर बनाने के मामले में कैप्टन ने उस समय स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की भी चलने नहीं दी थी। निकाय मंत्री होने के नाते सिद्धू इस पद अपने नजदीकी को बिठाना चाहते थे, लेकिन कैप्टन  ऐसा लाभ सिद्धू को देने के मूड में नहीं थे। यही वजह रही कि कर्मजीत सिंह रिंटू के नाम को सीएम ने हरी झंडी दी और सिद्धू अपने पसंद के नेता काे यह पद नहीं दिला सके।

बठिंडा में जगरूप सिंह गिल मेयर पद के प्रबल दावेदार

अब यह स्थिति इस बार के स्‍थानीय निकाय चुनाव के बाद भी दिख सकती है। बठिंडा में जगरूप सिंह गिल मेयर पद के प्रबल दावेदार हैं। वह सातवीं बार पार्षद बने हैं और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने जिला योजना बाेर्ड की चेयरमैनशिप को भी छोड़ा है। साफ है कि सीएम की ओर से उन्हें ही मेयर बनाए जाने को हरी झंडी है। हालांकि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल भी यहां अपना उम्मीवार खड़ा करना चाहेंगे।

मोहाली में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई अमरजीत जीती भी दौड़ में आगे हैं। बड़ा सवाल है क्या भाई होने के नाते बलबीर सिंह सिद्धू उन्हें मेयर बनवा पाएंगे या फिर यहां भी कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा। बटाला नगर निगम पर कांग्रेस ने 35 सीटे जीतकर कब्जा कर लिया है। यहां कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और उनके प्रतिद्वंद्वी व पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी के बीच अपने-अपने उम्मीदवार को मेयर बनाने की माथापच्ची होना तय है।
पठानकोट में मेयर की दौड़ में पन्ना लाल भाटिया सबसे आगे हैं, लेकिन अगर यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो जाती है तो कोमल के नाम पर मुहर लग सकती है। उनके अलावा अजय कुमार और विक्रम महाजन भी दौड़ में हैं। अबोहर में निश्चित रूप से पार्टी प्रधान अपनी पसंद का मेयर बनाना चाहेंगे। पांचवी बार पार्षद बने विमल ठठई का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

बठिंडा नगर निगम चुनावों में धांधली के आरोप लगा चुनाव फिर से करवाने की मांग, राजनीतिक दलों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन


बठिंडा.
नगर निगम चुनाव नतीजों में धांधली के आरोप लगा समूह विपक्षी दलों ने सड़कों में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी दल पर चुनावों में धक्केशाही करने व ईवीएम मशीनों से छोड़खानी करने के आरोप लगाए। मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के साथ पंजाब चुनाव आयोग, राष्ट्रीय चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजकर मामले में चुनाव रद्द करने की मांग की गई। प्रदर्शन में आप, भाजपा, आजाद व अकाली दल से संबंधित उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक हाजिर रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव संपन्न होने तक लोगों को धमकाने, उन्हें प्रचार करने से रोकने, मतदान वाले दिन जाली वोट डलवाने व बाद में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए मशीनों के साथ छोड़खानी की। इस बाबत मौके पर उम्मीदवारों ने विरोध जताया लेकिन उनकी एक न सुनी गई व उन पर मामले दर्ज करने की धमकी दी गई। इस संबंध में राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष चुनाव फिर से करवाने व पहले घोषित नतीजों को रद्द करने की मांग रखी।  
नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की हुई गुंडागर्दी के बाद मतगणना के दिन बड़ी धांधली सामने आने पर सभी पार्टियों में आजाद उम्मीदवारों द्वारा सांझे रूप से चुनाव कमीशन व कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया। 200 से करीब पार्टियों सेे जुुुड़े और आजाद उम्मीदवारों द्वारा इस मतगणना के खिलाफ माननीय उच्च अदालत में पिटीशन भी दायर की गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि  पहले तो चुनावों के दिन मौजूदा सरकार द्वारा जमकर गुंडागर्दी की गई और फिर मतगणना के समय सरेआम अबजर्वरो द्वारा व मौजूदा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई किसी भी उम्मीदवार व काउंटिंग एजेंट को मशीनों की सीले चैक नहीं करवाई गई और मशीन में चुनाव की तारीख के बदले 16 फरवरी क्लोजिंग दिन दिखाया जा रहा था। जिसका एतराज करने पर  मौजूदा अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई करने की बजाय कैंडिडेट व उनके काउंटिंग एजेंट को वहां से बाहर निकलने के लिए कहा गया। जिसके खिलाफ उन्होंने तुरंत एतराज भी दर्ज कराया लेकिन मौजूदा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा के प्रदेश  प्रदेश सरकार बेनकाब हो चुकी है और गुंडागर्दी  व सरकारी मशीनरी के  बल पर निगम में कब्जा जमाने के लिए तैयारी कर रही है जो की सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरां ने कहा कि धांधली का इस बात से स्पष्ट होता है कि स्ट्रांग रूम में कोई सीसीटीवी कैमरों से निगरानी नही की गई, और न ही मतगणना की कोई वीडियोग्राफी हुई, जबकि उम्मीदवार बार बार एतराज जता रहे थे। उन्होंने मांग की की सभी मशीनों को केंद्र सरकार कब्जे में लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाएं। सरां ने कहा उन्होंने पहले ही शंका जाहिर की थी कि इस तरह पंजाब पुलिस साफ सुथरे चुनाव नही करवा सकेगी सोो केंद्रीय सुरक्षा बल लगाए जाएं लेकिन कांग्रेस के दबाब में ऐसा नही हुआ। अब इसके खिलाफ माननीय हाईकोर्ट में केस किया जाएगा और इसे लेकर आजाद उम्मीदवारों सहित सभी पार्टियों के  कैंडिडेट द्वारा पिटीशन दायर कर चुके हैं और इस पर सख्त नोटिस लिया जाएगा। अकाली दल के राकेश काका ने कहा कि चुनावो के समय जो गुंडागर्दी की गई व नतीजों में जो गड़बड़ की गई वो असहनीय है जिसने समाज को शर्मसार किया है। बठिण्डा सोशल ग्रुप के डॉक्टर तरसेम गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र के लिए काला दिन है अगर ऐसे ही चुनाव धांधली करके जीतने थे तो चुनाव की जरूरत ही क्या थी। आजाद उम्मीदवार अलका चावला ने कहा कि उनकी आवाज दबाई गई बार बार शोर मचाने पर भी किसी ने कोई सुनवाई  की गई।

फोटो -बठिंडा में फायर ब्रिग्रेड चौक में चुनावों में धांधली के आरोप लगा विरोध प्रदर्शन करते विपक्षी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार। 

Bathinda-कांग्रेस के विकास एजेंडे के सामने अकाली दल रहा कमजोर तो आप व भाजपा नहीं कर सके मुकाबला


-अकाली दल से कई दिग्गज नेता कांग्रेस में गए जिससे कांग्रेस हुई मजबूत वही चुनाव प्रचार में भी मारी बाजी  
बठिंडा. बठिडा नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का विकास एजेंडा दूसरी पार्टियों पर भारी पड़ गया। निगम पर 53 साल बाद कांग्रेस का कब्जा हुआ है। हालांकि बठिंडा को निगम बने 16 साल के करीब हुआ है लेकिन इससे पहले रही कौंसिल में भी कांग्रेस को अपना प्रधान व अब मेयर बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 50 वार्डो में से 43 पर परचम लहराया है, जबकि 53 साल से निगम पर काबिज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को पहली बार सात सीटें ही मिल पाईं।









 वहीं आम आदमी पार्टी (आप) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बठिडा के पचास वार्डों में से 1, 7, 8, 13, 19, 20 व 22 में शिअद ने जीत दर्ज कराई है, जबकि बाकी के वार्डों में कांग्रेस ने जीत प्राप्त की है। फिलहाल अकाली दल की हार के लिए जहां कांग्रेस का चुनाव से काफी पहले शुरू हुआ प्रचार जिम्मेवार रहा वही अकाली दल में पिछले चार साल से लगातार हो रहे बिखराव ने भी उन्हें पराजय की तरफ धकेला। अकाली दल के दर्जनों धुरंधर जो पार्टी को खड़ा करने में अहम रहे वह कांग्रेस ज्वाइन कर गए। वही कांग्रेस के पास एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार ऐसे थे जो अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में आए थे। इस उथलपुथल ने अकाली दल को कमजोर व कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया। यही नहीं अकाली दल का भाजपा के साथ गठजोड़ टूटना व किसानों के आंदोलन को मजबूती से पकड़ने में नाकामी ने शहर के जाट वोट व अग्रवाल वोट को अपने खेमे में करने में नाकाम रही। हालांकि दलित वोट ने अकाली दल को काफी स्पोर्ट किया। इसके पीछे लाइन पार इलाके में तत्कालीन मेयर बलवंत राय नाथ का प्रभाव माना जा रहा है। 
बठिडा नगर निगम चुनाव में ज्यादातर वार्डों में मुकाबला अकाली दल व कांग्रेस का ही रहा। यानि कि दूसरे स्थान पर शिअद या कांग्रेस के उम्मीदवार ही रहे। जबकि आम आदमी पार्टी महज आठ वार्डों में ही दूसरा स्थान प्राप्त कर पाई और भाजपा के उम्मीदवार केवल दो वार्डों में ही फाइट दे पाए। चार 4 वार्डों में जीतने वाले उम्मीदवार का नजदीकी मुकाबला आजाद उम्मीदवारों से हुआ। आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 2,15,16,24,32,33,38 व 40 में जीतने वाले उम्मीदार को फाइट दी और दूसरे स्थान पर रही। इनमें सबसे कम मार्जिन से वार्ड 32 की उम्मीदवार मनदीप कौर रामगढि़या रही। वह केवल 164 के अंतर से पीछे रही है। जबकि वार्ड 24 में सबसे ज्यादा मार्जिन रहा। वार्ड 24 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार 703 वोट मिले हें जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी शाम लाल जैन 2550 वोट। दोनों में 1847 वोटों का अंतर है लेकिन बाकी के उम्मीदवारों के इनसे भी कहीं कम वोट मिले हैं। वार्ड 40 में 898, वार्ड 36 से 865, वार्ड 37 में 1430, वार्ड 38 में 1115, वार्ड 15 में 233, वार्ड 16 में 1149, वार्ड 32 में 961, वार्ड 2 में 1337 के अंतर से पीछे रहे हैं।
भाजपा के उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 व 49 में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसमें वार्ड 49 में कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश रानी को 1275 वोट मिले जबकि बीजेपी की शमा रानी को 633,यानि कि 642 वोटें से पीछे रही। इसी प्रकार वार्ड 35 में कांग्रेस के रमन गोयल को 1453 वोट और बीजेपी की सीमा अरोड़ा 319 वोट मिले। यान कि 1134 वोटें से बीजेपी प्रत्याशी पीछे रही है। बठिडा के वार्ड 12, 21, 29 व 42 में आजाद उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं।
बठिडा जिले में नगर निगम समेत नगर कौंसिलों और नगर पंचायत में कुल 224 वार्डों पर चुनाव लड़े गए। इनमें से लहरा मोहब्बत की चार सीटों पर किसी ने भी नामांकन नहीं भरा था। बाकी के 220 वार्डों में से 154 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि शिअद को सिर्फ 33 वार्डों पर ही सब्र करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ तीन वार्डों मे ही जीत मिली है, जबकि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई। वहीं भाजपा इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। हालांकि 29 आजाद चुनाव जीत गए हैं। छह में पांच कौंसिलों और आठ पंचायतों में से छह पर भी कांग्रेस विजयी निकाय चुनाव में जिले में कांग्रेस ने छह नगर कौंसिलों में से पांच पर शानदार जीत हासिल की है, जबकि आठ नगर पंचायतों में से छह पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। बठिडा देहाती हलके की नगर पंचायत संगत मंडी पर शिअद कब्जा कर लिया है। छह नगर कौंसिलों तथा आठ नगर पंचायतों के 164 वार्डों में 111 पर कांग्रेस, 26 पर शिअद, तीन पर आप, एक पर बसपा तथा 30 पर आजाद उम्मीदवार विजयी रहे हैं। इन नगर पंचायतों तथा नगर कौंसिलों की वोटों में सिर्फ नथाना नगर पंचायत से ही आप के तीन उम्मीदवार सफल हुए हैं जबकि अन्य जगहों पर आप का पत्ता साफ हो गया है। बसपा ने भी एक सीट जीतकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा दी है।
बठिडा नगर निगम चुनाव में 50 वार्डों में से 43 में कांग्रेस ने जीत प्राप्त करने के बाद वित्त मंत्री मनप्रीत ने कहा कि जितनी बड़ी जीत उतनी बड़ी ही जिम्मेदारी होती है। बठिडा के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में फतवा दिया है। पहले अकाली दल और भाजपा की कमेटी होने के कारण ग्रांटों में काफी अड़चनें आती थी। अब बठिडा दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। बठिडा में हमने कैप्टन अमरिदर सिंह और कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में क्लीन स्वीप किया है। मुझे ऐसा महसूस होता है कि हम इतने काबिल नहीं थे, जितना लोगों ने भरोसा हम पर जताया है।

डी.टी.एफ.पंजाब ने 21 फरवरी की बरनाला किसान-मजदूर रैली और पैंशन बहाली के लिए पटियाला रैली का समर्थन


बठिंडा.
देश भर चल रहे किसान आंदोलन की हिमायत में संगठनों की एकता को मजबूत करने के लिए किसान-मज़दूर संगठनों की तरफ से बरनाला में 21 फरवरी को महा रैली की जा रही है। डी.टी.एफ के ज़िला बठिंडा के प्रधान रेशम सिंह, कार्यकारी सचिव गुरप्रीत सिंह खेमोआना, उपप्रधान परविन्दर सिंह और सचिव अनिल भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पास किए तीन खेती कानूनों, लेबर कानूनों में संशोधन और नई शिक्षा नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। इसमें पंजाब भर के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से 21 फरवरी को बरनाला में होने जा रही बरनाला किसान -मजदूर महा रैली में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह 28 फरवरी को पुरानी पैंशन बहाल करवाने के लिए पटियाला में हो रही प्रदेश स्तरीय रैली में भी डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट शामिल होगा। साल 2004 के बाद भर्ती हुए समूचे मुलाजिमों पर नई पैंशन स्कीम लागू कर सरकार ने मुलाजिमों के भविष्य के साथ खीलवाड़ किया है। पुरानी पैंशन के लिए लड़ना अब ज़रूरत है जिसके लिए डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट नई पैंशन के अधीन आते समूचे मुलाजिमों के संघर्ष में कंधे के साथ कंधा जोड़कर संघर्ष करेगी। प्रदेश स्तर के नेताओं जसविन्दर सिंह,  नव चरनप्रीत कौर, ब्लाक प्रधान भुपिन्दर सिंह माईसरखाना, कुलविन्दर सिंह विर्क, भोला राम,  राजविन्दर जलाल,  अंग्रेज़ सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति रद्द करवाने, अहलूवालिया कमेटी की सभी सिफारश रद्द करवाने, तीनों खेती कानून और दूसरे लोक विरोधी कानून रद्द करवाने, बिजली एक्ट 2020 रद्द करवाने,  पुरानी पैंशन बहाल करवाने और वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत जारी कराने, सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली और सार्वजनिक वितरण प्रणाली बहाल कराने वाले सभी संघर्षों में संगठन की तरफ से हिस्सा लिया जाएगा। 
जिला नेताओं बलजिन्दर कौर, बलजिन्दर सिंह, हरमिन्दर सिंह गिल, जसविन्दर सिंह बॉक्सर ने बताया कि डीटीएफ पंजाब की प्रदेश लीडरशीप के फैसले के अंतर्गत किसान संघर्ष का डटकर समर्थन देने के लिए संगठन की तरफ से घोषित प्रदेश स्तरीय 21 फरवरी की संगरूर रैली रद्द की गई है जिससे किसान महा रैली में सभी नेता शामिल हो सके। वक्ता ने बताया कि 28 फरवरी की पटियाला में होने जा रही पुरानी पैंशन बहाली के लिए रैली में भी हिस्सा लेने का फैसला लिया गया है। 
फोटो -किसान संगठनों की हिमायत के संबंध में जानकारी देते डीटीएफ मुलाजिम कमेटी के सदस्य़। 

23 फरवरी को डायरेक्टर सेहत विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे सेहत कर्मी 


बठिंडा।
सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब की मीटिंग वीरवार को प्रदेश नेता गगनदीप सिंह की अगुआई में सिविल अस्पताल बठिंडा में हुई। इस मीटिंग में कमेटी की तरफ से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष ओर तेज करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत 23 फरवरी चंडीगढ़ में स्थित डायरेक्टर सेहत विभाग के दफ्तर का घेराव करने का फैसला वीरवार को हुई मीटिंग में लिया गया और इस घेराव को सफल बनाने के लिए सेहत कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। कमेटी के नेता गगनदीप सिंह ने बताया कि पूर्व 21 जनवरी से डायरेक्टर दफ्तर चंडीगढ़ में  लगातार सेहत कर्मियों की हड़ताल चल रही है। हररोज दफ्तर के बाहर सेहत कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते कमेटी ने संघर्ष ओर तेज करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार भी केंद्र सरकार की तर्ज पर सरकारी विभागों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। लोगों को रोजगार देने की बजाय उन्हें बेरोजगार करने का योजना बना रही है। लोगों को मिलने वाली सेहत सुविधाएं खत्म करने की तैयारी भी पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही है। कमेटी के जसविंदर शर्मा और रंजीत कौर ने बताया कि जब तक सरकार कच्चे कर्मियों को पक्का नहीं करने,नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों का प्रवेशन पीरियड 2 साल नहीं करने और कोविड कर्मियों को स्पेशल इंक्रीमेंट नहीं देने के अलावा बठिंडा में शांतिमाई रोष मार्च करने वाले सेहत कर्मियों पर दर्ज किए गए पुलिस केस रद्द नहीं किए जाते, तब तक इसी तरह से संघर्ष जारी रहेगा। कमेटी की भूपिंदर कौर तलवंडी और राजेश कुमार मौड़ ने बताया कि सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब की तरफ से 23 फरवरी को सेहत डायरेक्टर दफ्तर का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बठिंडा जिले से बड़ी संख्या से सेहत कर्मी डायरेक्टर दफ्तर का घेराव करने के लिए शामिल होंगे, इस बाबत सेहत कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई लगाई गई है। राजविंदर सिंह, जगदीश सिंह, मनप्रीत सिंह ने बताया मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा, वही जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक कोविड वैक्सीन का बायकाट भी जारी रहेगा। इस मौके पर सुरिंदर कौर, अमरजीत कौर, शिवपाल सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, निर्मल सिंह, किरणजीत आदि उपस्थित थे।

फोटो- मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते सेहत मुलाजिम। 

शादी समारोह में महिलाओं के साथ नाचने से रोका तो 12 लोगों ने मिलकर सुबह सैर करने जा रहे व्यक्ति से की मारपीट, सोने की चैन छीनकर फरार


बठिंडा.
 विवाह समारोह में डीजे पर महिलाओं के साथ नाचने से रोकने पर करीब 12 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारपीट की व उसके गले में डाली सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। तलवंडी साबों पुलिस के पास गगनदीप सिंह वासी रामगढ़ भूदड़ गांव ने शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिन पहले वह एक विवाह समागम में गए थे। वहां गुरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, गग्गी सिंह, अमरिक सिंह, कृष्ण सिंह, हरमन सिंह वासी नसीबपुरा भी आए हुए थे। विवाह में उक्त लोग उनकी घर की महिलाओं के साथ डीजे चलने पर जानबूझकर बीच में आकर नाचने लगे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उक्त लोग देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद गत दिवस जब वह सुबह के समय नसीबपुरा गांव में सुबह की सैर करने जा रहा था तो उक्त छह लोगों ने अपने छह अन्य साथियों के साथ उसे रास्ते में रोक लिया व गाली गलोच करने लगे। इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं जाते समय उक्त हमलावरों ने उसके गले में डाली सोने की चैनी भी छीन ली व जाते हुए जान से मारने की धमकियां दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

10 महीने पहले वट्सएप पर दी गालियां अब जाकर पुलिस ने दर्ज किया केस 

बठिंडा। वट्सएप मैसेज में एक व्यक्ति को जातिसूचक शब्द लिखने व गाली गलोच करने के मामले में कनाल पुलिस थाना ने श्री गंगानगर वासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास जसदीप सिंह वासी सुरखपीर रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि करीब 10 माह पहले 6 अप्रैल 2020 को अवतार सिंह वासी गली नंबर एक शिवम कालोनी सद्भावना रोड श्री गंगानगर वासी ने उसे वट्सएप पर एड किया व इसके बाद उसमें जाति सूचक शब्द लिखने लगा जब उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ गाली गलोच की। इस मामले में पुलिस के पास पहले ही लिखित शिकायत दे दी गई थी लेकिन मामले में करीब 10 माह तक जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



बठिंडा नगर निगम चुनाव में आप के आठ, बीजेपी के दो व आजाद चार वार्डो में रहे दूसरे नंबर पर, ज्यादातर वार्डों में मुकाबला अकाली दल व कांग्रेस का ही रहा


बठिडा।
नगर निगम चुनाव में ज्यादातर वार्डों में मुकाबला अकाली दल व कांग्रेस का ही रहा। यानि कि दूसरे स्थान पर शिअद या कांग्रेस केउम्मीदवार ही रहे। जबकि आम आदमी पार्टी महज आठ वार्डों में ही दूसरा स्थान प्राप्त कर पाई और भाजपा के उम्मीदवार केवल दो वार्डों में ही फाइट दे पाए। चार 4 वार्डों में जीतने वाले उम्मीदवार का नजदीकी मुकाबला आजाद उम्मीदवारों से हुआ।
आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 2,15,16,24,32,33,38 व 40 में जीतने वाले उम्मीदार को फाइट दी और दूसरे स्थान पर रही। इनमें सबसे कम मार्जिन से वार्ड 32 की उम्मीदवार मनदीप कौर रामगढि़या रही। वह केवल 164 के अंतर से पीछे रही है। जबकि वार्ड 24 में सबसे ज्यादा मार्जिन रहा। वार्ड 24 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार 703 वोट मिले हें जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी शाम लाल जैन 2550 वोट। दोनों में 1847 वोटों का अंतर है लेकिन बाकी के उम्मीदवारों के इनसे भी कहीं कम वोट मिले हैं। वार्ड 40 में 898, वार्ड 36 से 865, वार्ड 37 में 1430, वार्ड 38 में 1115, वार्ड 15 में 233, वार्ड 16 में 1149, वार्ड 32 में 961, वार्ड 2 में 1337 के अंतर से पीछे रहे हैं।
भाजपा के उम्मीदवार वार्ड नंबर 35 व 49 में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसमें वार्ड 49 में कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश रानी को 1275 वोट मिले जबकि बीजेपी की शमा रानी को 633,यानि कि 642 वोटें से पीछे रही। इसी प्रकार वार्ड 35 में कांग्रेस के रमन गोयल को 1453 वोट और बीजेपी की सीमा अरोड़ा 319 वोट मिले। यान कि 1134 वोटें से बीजेपी प्रत्याशी पीछे रही है। बठिडा के वार्ड 12, 21, 29 व 42 में आजाद उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं।
बठिडा नगर निगम पर 53 साल बाद कांग्रेस का कब्जा हुआ है। पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 50 वार्डो में से 43 पर परचम लहराया, जबकि 53 साल से निगम पर काबिज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को सात सीटें ही मिल पाईं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बठिडा के पचास वार्डों में से 1, 7, 8, 13, 19, 20 व 22 में शिअद ने जीत दर्ज कराई है, जबकि बाकी के वार्डों में कांग्रेस ने जीत प्राप्त की है।
बठिडा जिले में नगर निगम समेत नगर कौंसिलों और नगर पंचायत में कुल 224 वार्डों पर चुनाव लड़े गए। इनमें से लहरा मोहब्बत की चार सीटों पर किसी ने भी नामांकन नहीं भरा था। बाकी के 220 वार्डों में से 154 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि शिअद को सिर्फ 33 वार्डों पर ही सब्र करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को सिर्फ तीन वार्डों मे ही जीत मिली है, जबकि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई। वहीं भाजपा इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। हालांकि 29 आजाद चुनाव जीत गए हैं। छह में पांच कौंसिलों और आठ पंचायतों में से छह पर भी कांग्रेस विजयी निकाय चुनाव में जिले में कांग्रेस ने छह नगर कौंसिलों में से पांच पर शानदार जीत हासिल की है, जबकि आठ नगर पंचायतों में से छह पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। बठिडा देहाती हलके की नगर पंचायत संगत मंडी पर शिअद कब्जा कर लिया है। छह नगर कौंसिलों तथा आठ नगर पंचायतों के 164 वार्डों में 111 पर कांग्रेस, 26 पर शिअद, तीन पर आप, एक पर बसपा तथा 30 पर आजाद उम्मीदवार विजयी रहे हैं। इन नगर पंचायतों तथा नगर कौंसिलों की वोटों में सिर्फ नथाना नगर पंचायत से ही आप के तीन उम्मीदवार सफल हुए हैं जबकि अन्य जगहों पर आप का पत्ता साफ हो गया है। बसपा ने भी एक सीट जीतकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा दी है।
बठिडा नगर निगम को अपने 50 नए पार्षद मिल गए हैं। बेशक 50 वार्डों में 43 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, लेकिन फिर भी शहर मे 50 वार्डों में 1506 वोटरों को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया, जिन्होंने चुनाव वाले दिन नोटा का बटन दबाया, जबकि शहर में होने वाले चुनावों के समय 282 उम्मीदवार चुना मैदान में थे।

प्रत्याशियों में अकाली दल, आप व भाजपा के 50-50 उम्मीदवार थे तो भाजपा के 39 उम्मीदवारों के अलावा 83 आजाद, 8 बसपा व 2 सीपीआइ एम के उम्मीदवार थे। मगर नतीजा आने के बाद सब कुछ उलट ही हो गया। यहां पर तो हर जगह कांग्रेस का ही दबदबा रहा। शहर के वार्ड नंबर 12 में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार थे, यहां पर भी 37 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। हालांकि शहर के वार्ड नंबर 34 में सबसे कम 34 लोगों ने नोटा का बटन दबाया तो वार्ड नंबर 30 में सबसे ज्याद 71 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। 

वार्डो में इतने लोगों ने दबाया नोटा

वार्ड/ नोटा

1- 47

2- 20

3- 27

4- 34

5 -42

6- 27

7 -33

8- 33

9- 40

10- 21

11 -38

12- 37

13- 35

14- 26

15- 39

16- 28

17- 21

18- 39

19 -48

20- 39

21- 29

22- 33

23- 21

24- 17

25- 45

26- 33

27- 27

28- 36

29- 17

30- 71

31- 27

32- 21

33- 21

34- 14

35 -31

36- 24

37- 22

38- 29

39 -34

40- 19

41- 39

42- 18

43 -25

44 -19

45 -41

46- 27

47- 21

48 -25

49 -23

50 -23

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE