बठिंडा। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा कोविड-19 हेल्पलाइन विंग तैयार किया गया है। जिसे शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन विंग का नाम दिया गया है। इस विंग द्वारा कोविड पीड़ित मरीजों व उनके परिवारों के लिए हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जा रही है। विंग द्वारा लंगर तैयार करवा कर उन्हें पैक करवाने के बाद उनको मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं दवाइयां व अन्य सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया करवाई जा रही है। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आज समाज बुरी तरह से त्रस्त नजर आ रहा है। ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना प्रत्येक इंसान का फर्ज बनता है, ताकि महानगर बठिंडा में कोई भी परिवार भूखा और पीड़ित ना रहे। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन विंग द्वारा की जा रही सेवा के तहत विंग में शामिल सेवादारों से अपील की गई है कि वह किसी भी मरीज या परिवार को सहायता या भोजन मुहैया करवाते समय उनके साथ किसी तरह के फोटोग्राफ्स ना करवाएं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता कोविड से बचने के लिए सरकार की हिदायतों की पालना करती रहे तथा संभव हो सके तो घर पर ही रहें, ताकि कोविड-19 को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है तथा कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए विंग के किसी भी सदस्य से तालमेल कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर 090563-96244; 090566-96244
Wednesday, May 12, 2021
पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा तैयार कोविड हेल्पलाइन विंग ने कसी कमर, महानगर बठिंडा का कोई भी जरूरतमंद ना रहे भूखा, कोविड-19 मरीजों को भी दी जा रही है सहायता : सरूप चंद सिंगला
युवा मोर्चा बठिण्डा ने गुरु नानक ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में रक्तदान किया
बठिंडा। कोरोना संक्रमण के चलते हुए पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा की और भाजयुमो केयर्स द्वारा राष्ट्रीय अध्य्क्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर भाजयुमो पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में पूरे पंजाब में रक्तदान कैम्प लगाए गए। जिसके चलते युवा मोर्चा बठिण्डा की और से गुरु नानक ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में भाजयुमो टीम ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस दौर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया गया हैं।
अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण में लोग बिना किसी डर के आगे आ कर रक्तदान करें ताकि कीमती जिंदगिया बचाई जा सके। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा की और से इस महामारी के चलते पिछले कुछ दिनों में युवा मोर्चा की और से इमरजेंसी मरीजो के लिए 40 से ज्यादा रक्तदान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा चुका है व लगातार सेवा अभियान जारी है। आज रक्तदान मुहिम में युवा मोर्चा के प्रदेश आई टी सह इंचार्ज रवि मौर्य, जिला सचिव नीरज श्रीवास्तव, पंकज भट्ट, अभिषेक व अन्य कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया इस मौके पर युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल, उपाध्यक्ष व रक्तदान यूनिट इंचार्ज साहिल सेतिया,ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, कार्यकारणी सदस्य प्रदीप गर्ग, समाजसेवी नीलेश पठानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बठिंडा में चार साल के बच्चे व प्रसिद्ध डाक्टर सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत वही 872 नए केस आए सामने
बठिंडा. जिले में बुधवार को चार माह के बच्चे सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वही शहर के प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। इसमें 27 मृतकों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने व दो लोगों का नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अंतिम संस्कार किया। इस तरह से जिले में अब तक 591 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि जिले में अब तक 31 हजार 169 कोरोना पोजटिव केस आ चुके हैं व इसमें 6944 एक्टिव केस हैं। वही बुधवार को 630 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इस तरह से अब तक 23 हजार 186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। चिंता की बात यह है कि 862 कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनके बारे में प्रशासन के पास सही जानकारी व फोन नंबर नहीं है।
जानकारी अनुसार सहारा जन सेवा के विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 27 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. बिंदर सिंह पुत्र शालू राम 32 साल निवासी सुखासिंह वाला जो फरीदकोट में दाखिल था
2. बहादुर सिंह पुत्र बंत सिंह निवासी कराला वाला जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था
3. बलविंदर कौर पत्नी गुरजंट सिंह निवासी तलवंडी साबो जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
4. अंकिता गोयल पुत्री प्रेम गोयल 28 वर्ष वासी अमरीक सिंह रोड जो बाम्बे गेस्टरो में दाखिल थी
5. रोशन लाल पुत्र हंस राज 85 वर्ष निवासी विशाल नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
6. अरूणा पत्नी जसपाल सूद 70 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो ऐम्स अस्ताल में दाखिल थी
7. राम चमेली पत्नी मुलक राज 82 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
8. रमेश कुमार पुत्र नंद लाल 56 वर्ष निवासी प्रताप नगर जो निवारण अस्पताल में दाखिल था
9. वीना गुप्ता पत्नी अर्जुन गुप्ता 55 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
10. जोरा सिंह पुत्र तेजा सिंह 70 वर्ष निवासी पित्थो रामपुरा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
11. तेजा सिंह पुत्र नंद सिंह 80 वर्ष निवासी फूल जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था
12. जगदीश कौर पत्नी रणवीर सिंह 37 वर्ष निवासी चाउके जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था
13. राजीव कुमार पुत्र हीरा निवासी रामपुरा फूल जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल था
14. डा. अनिल बांसल पुत्र डा. वलैती राम निवासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
15. गुरमेल सिंह पुत्र नछतर सिंह 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सोहल पत्ती रिहेब सेंटर बरनाला में दाखिल था
16. मनिंद्र कुमार पुत्र सुदर्शन कुमार 32 निवासी हरबंस नगर जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल था
17. निर्मला देवी पत्नी अनिल कुमार 48 वर्ष निवासी हरदेव नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
18. मनजीत कौर पत्नी महिंद्र सिंह 63 वर्ष निवासी वादीयाला जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल थी
19. अमनजीत कौर पत्नी सोहन सिंह 53 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
20. सुखदेव सिंह 61 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
21. सुरजीत कौर पत्नी सुक्खा सिंह 70 वर्ष वासी जोधपुर रोमाणा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
22. कैलाष रानी पत्नी प्यारे लाल 62 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
23. तरसेम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह 32 वर्ष निवासी बंगी सिंह जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
24. षकुंतला देवी पत्नी बलविंदर पाल 64 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी
25. सस्पेक्टड मानक चंद पुत्र हरी चंद 55 वर्ष बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
26. सस्पेक्टड अनिल ग्रोवर पुत्र गलषर ग्रोवर 57 वर्ष निवासी नई बस्ती जो इंद्राणी अस्पताल में दाखिल था
27. 4 माह के नन्हे बच्चे की कोरोना से मौत हुई। बच्चे की पहचान लवित गुप्ता पुत्र राजेश कुमार आयु 4 माह निवासी गणेशा बस्ती के तौर पर हुई। जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था। सहारा टीम टेक चंद, हरबंस सिंह, सूरजभान गुनी, गौतम गोयल ने बच्चे के षव को लाकर बठिंडा की षमषान भूमि दाना मंडी में खाके सुपुर्द किया। सहारा कोरोना वारियर्स टीम की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
28. प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की कोरोना महामारी के कारण आदेश अस्पताल में मौत हो गई। जिन्हे रामबाग की षमषान भूमि में सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, डा. सौरभ गुप्ता, डा. पुषकर बांसल व अन्य लोगों ने डा. अनिल बांसल को श्रद्धांजलि दी।
प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से नहीं कर सकेंगे मनमाने पैसे वसूल, सरकार ने सभी वर्ग के अस्पतालों के लिए जारी की उपचार फीस की लिस्ट
बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से कोविड-19 के मरीजों से हो रही लूट को रोकने के लिए जहां सख्ती के आदेश दिए थे वही अब सभी अस्पतालों को इलाज के लिए वसूली जाने वाली तय फीस वसूलने के आदेश दिए है। पंजाब सेहत व परिवार भलाई विभाग ने इस बाबत सभी सिविल सर्जनों को लिखित पत्र जारी कर कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों का तय रेट पर उपचार करने के निर्देश दिए है। वही हिदायत दी है कि अगर कोई अस्पताल तय रेट से अधिक राशि वसूल करता है तो उसके खिलाफ बनती सख्त कारर्वाई की जाए।
सेहत विभाग की तरफ से कोविड उपचार के लिए चार केटागरी तय की है। इसमें पहली केटगरी स्पोर्टिंग केयर आक्सीजन, दूसरी मोडरेट सिकनेस आइसोलेशन बेड, तीसरी केटागिरी सैबर सिकनेस आईसीयू विदाउट नीड वेल्टीनेटर व चौथी कैटागिरी वेरी सैबर सिकनस आईसीयू विद वेंल्टीनेटर केयर रखी गई है। वही हर कैटागिरी में तीन तरह के अस्पतालों को शामिल किया है। इसमें प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल शामिल है। सरकार ने पहली केटगरी स्पोर्टिंग केयर आक्सीजन के प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम में 6500 रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल के लिए 5500 रुपए प्रतिदिन व नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 4500 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। वही दूसरी मोडरेट सिकनेस आइसोलेशन बेड केटागिरी में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम अस्पतालों के लिए 10 हजार रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल के लिए 9 हजार रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 8 हजार रुपए प्रतिदिन तय किया है। इसमें सभी वर्ग के अस्पतालों में 1200 रुपए पीपीई का खर्च भी शामिल रहेगा जिसे अस्पताल प्रबंधक अलग से वसूल नहीं कर सकेंगे। तीसरी केटागिरी सर्विस सिकनेस आईसीयू विदआउट नीड वेंटीलेटर अस्पतालों में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम मं 15000 रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल में 14000 रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 13 हजार रुपए प्रतिदिन वसूल कर सकेंगे जिसमें दो हजार रुपए पीपीई खर्च भी शामिल रहेगा जिसे अलग से वसूल नहीं किया जा सकेगा। इसी तरह चौथी कैटागिरी वेरी सैबर सिकनस आईसीयू विद वेंल्टीनेटर केयर अस्पतालों में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम अस्पतालों में 18 हजार रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल में 16 हजार 500 रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल में 15 हजार रुपए प्रतिदिन ही वसूल किया जा सकेगा व इसमें दो हजार रुपए पीपीई खर्च भी शामिल होगा। वही अस्पतालों को हिदायते दी गई है कि वह कोविड मरीजों को जरूरी टेस्ट ही करेंगे। वही जिन टेस्टों की जरूरत नहीं हो उसे करने से गुरेज किया जाए। वही इसमें सरकार की तरफ से पहले तय रेट की ही वसूली होगी। सरकार ने बकायदा कोविड मरीजों के लिए जरूरी टेस्ट को लेकर पहले ही लिस्ट व हिदायतें जारी कर रखी है। इन हिदायतों की पालना नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई करने के लिए कहा गया है।
100 फुटी रोड स्थित नेशनल बैकरी में पैसे के लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने की एक से मारपीट
बठिंडा. शहर की नेशनल बैकरी 100 फुटी रोड में पैसे के लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास रिशी वर्मा वासी पावर हाउस रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका रमन जिंदल वासी रोड़ी हरियाणा व गौरव के साथ पैसे का लेनदेन था। इसमें गत दिवस उक्त दोनों आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ 100 फुटी रोड स्थित नेशनल बेकरी में आए व रिशी वर्मा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लाकडाउन में शराब की बिक्री करने वाले एक करिंदे पर केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. गोनियाना मंडी में लाकडाउन के दौरान शराब का ठेका खोलकर ग्राहकों को वाइन देने के आरोप में एक करिंदे के खिलाफ नहियावाला पुलिस ने केस दर्ज किया है। सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोनियाना मंडी में एक शराब का ठेका लाकडाउन के दौरान खोला गया है। इस ठेके में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान शटर में कट्ट लगाकर लोगों को शराब दी जा रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो शराब ठेकेदार व करिंदा मौके से फरार हो गए। इसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
300 ग्राम अफीम व 70 लीटर लाहन के साथ तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 300 ग्राम अफीम व कार व 70 लीटर लाहन बरामद की है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुरजीवन सिंह वासी तुंगवाली के गुमटी कला स्थित घर में छापामारी कर मौके पर 70 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह वासी पक्का शहीदा हरियाणा, सोना सिंह वासी तारुआना हरियाणा को गुमटी कला में एक कार पर आते रोका। संदेह के आधार पर आरोपी लोगों से पूछताछ की तो उनके पास 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई है। आरोपी हरियाणा से अफीम की खरीद कर उसे पंजाब में विभिन्न स्थानों में सप्लाई करने का गौरखधंधा करते थे।
बठिंडा सीआईए स्टाफ के एएसआई ने महिला को ब्लैकमेल कर नौजवान लड़के पर दर्ज किया केस बाद में पैसे वसूले व किया बलात्कार
-गांव के लोगों ने ट्रैप लगाकर एएसआई को मौके पर पकड़ा व आला अधिकारियों के पास भेजी जबरदस्ती करने की विडियो
बठिंडा. बठिंडा पुलिस का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इसमें सीआईए स्टाफ का एक एएसआई महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार करते पकड़ा गया है। आरोपी एएसआई ने महिला को ब्लैकमेल करने के लिए उसके 20 साल के नौजवान ल़ड़के पर पहले नशा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया व बाद में उसे छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए की मांग की। वही पैसे वसूलने के बाद उक्त पुलिस कर्मी महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। यही नहीं मामले की जानकारी महिला ने गांव के लोगों व पंचायत को दी जिसके बाद एएसआई को रंगेहाथ पकड़ने के लिए गांव बाठ के लोगों ने ट्रैप लगाया व उसे निवस्त्र हालत में रात के समय पकड़कर उसकी वीडियो भी बनाई। इसके बाद मामले की जानकारी एसएसपी बठिंडा को दी गई। फिलहाल पीड़ित महिला का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ कानूनी व विभागीय कारर्वाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस के सीआईए स्टाफ बठिंडा में तैनात एएसआई गुरविंदर सिंह पर पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि वह बठिंडा के गांव बांठ की रहने वाली है। उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई जबकि उसका एक 20 साल का बेटा है। महिला अनुसार उक्त एएसआई का पिछले तीन माह से उनके परिवार में संपर्क था जिसके चलते वह उस पर गलत नजर रखता था व अक्सर छेड़खानी करता था। जब उसने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो उसने देख लेने की धमकी देकर 6 मई को कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उसके घर में छापामारी कर उसके 20 साल के लड़के को उठा लिया। उस पर नशा रखने का मामला दर्ज कर लिया गया। जब उक्त घटना घटित हुई उस समय उसका बेटा कोरोना पोजटिव था व घर में आइसोलेशन में रह रहा था। इसके बावजूद उसने उस पर झूठा मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद एएसआई गुरविंदर सिंह उसे फोन पर संपर्क कर पैसों की मांग करने लगा। एक दिन वह घर में आया व लड़के के उपचार के लिए रखे 60 हजार रुपए की नगदी छीनकर ले गया वही उसे फोन नंबर देकर कहा कि अगर लड़के को छुड़वाना है तो दो लाख रुपए का इंतजाम कर ले। महिला ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों से एक लाख रुपए पकड़कर सीआईए स्टाफ में उक्त राशि दी लेकिन इसके बाद भी उक्त लोगों ने लड़के को नहीं छोड़ा व शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। इसमें गत दिवस वह महिला को बीबी वाला चौक में बुलाकर भुच्चो रोड़ पर ले गया व आदेश अस्पताल के पास सर्विस लाइन में गाड़ी खड़ी कर उसे डरा धमकाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया व बाद में भुच्चो में छोड़कर वहां से फरार हो गया।
पुलिस कर्मी के जुर्म से आहत महिला ने उक्त पूरे मामले की जानकारी गांव की पंचायत व गणमान्य लोगों को दी। इसके बाद उक्त एएसआई ने महिला को फिर से फोन कर कहा कि वह उसके घर आ रहा है व रात को उसके साथ रहेगा। महिला ने इसकी जानकारी गांव में दी। गांव वालों ने महिला को उक्त पुलिस कर्मी के जुर्म से बचाने के लिए योजना बनाई व ट्रैप लगाकर बैठ गए। रात के समय जब एएसआई घर में आया तो गांव के कुछ लोगों ने कमरे में छुपकर पहले उसकी विडियों बनाई व बाद में उसे नग्न अवस्था में मौके पर पकड़कर उसकी कारस्तानी सोशल मीडिया में डालकर लोगों को बताई। विडियो वायरल होते ही उक्त एएसआई गांव वालों के सामने गिडगड़ाने लगा व रहम की भीख मांगने लगा लेकिन महिला को तीन माह से प्रताड़ित कर उसके परिवार को परेशान करने वाले उक्त कर्मी को गांव वालों ने सजा दिलवाने का फैसला ले लिया था व इस बाबत पूरी जनकारी व विडियो पुलिस क आला अधिकारियों के पास भेजी गई। सुबह होते ही पुलिस हरकत में आ गई व सुबह महिला को सिविल अस्पताल बठिंडा में लाकर मेडिकल करवाया गया व आरोपी एएसआई को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वही एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है व इसमें आरोपी एएसआई के खिलाफ बनती कानूनी व विभागीय कारर्वाई की जा रही है।
फोटो -पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में लेकर आते वही महिला को घर में बदकारी करने वाले एएसआई के बारे में जानकारी देते गांव के गणमान्य लोग।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-