बठिंडा। कोरोना संक्रमण के चलते हुए पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा की और भाजयुमो केयर्स द्वारा राष्ट्रीय अध्य्क्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर भाजयुमो पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में पूरे पंजाब में रक्तदान कैम्प लगाए गए। जिसके चलते युवा मोर्चा बठिण्डा की और से गुरु नानक ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में भाजयुमो टीम ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस दौर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया गया हैं।
अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण में लोग बिना किसी डर के आगे आ कर रक्तदान करें ताकि कीमती जिंदगिया बचाई जा सके। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा की और से इस महामारी के चलते पिछले कुछ दिनों में युवा मोर्चा की और से इमरजेंसी मरीजो के लिए 40 से ज्यादा रक्तदान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा चुका है व लगातार सेवा अभियान जारी है। आज रक्तदान मुहिम में युवा मोर्चा के प्रदेश आई टी सह इंचार्ज रवि मौर्य, जिला सचिव नीरज श्रीवास्तव, पंकज भट्ट, अभिषेक व अन्य कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया इस मौके पर युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल, उपाध्यक्ष व रक्तदान यूनिट इंचार्ज साहिल सेतिया,ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, कार्यकारणी सदस्य प्रदीप गर्ग, समाजसेवी नीलेश पठानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment