Wednesday, May 12, 2021

बठिंडा में चार साल के बच्चे व प्रसिद्ध डाक्टर सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत वही 872 नए केस आए सामने


बठिंडा.
जिले में बुधवार को चार माह के बच्चे सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वही शहर के प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। इसमें 27 मृतकों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने व दो लोगों का नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अंतिम संस्कार किया। इस तरह से जिले में अब तक 591 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि जिले में अब तक 31 हजार 169 कोरोना पोजटिव केस आ चुके हैं व इसमें 6944 एक्टिव केस हैं। वही बुधवार को 630 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इस तरह से अब तक 23 हजार 186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। चिंता की बात यह है कि 862 कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनके बारे में प्रशासन के पास सही जानकारी व फोन नंबर नहीं है। 

जानकारी अनुसार सहारा जन सेवा के विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 27 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।


कोरोना मृतकों की सूचि


1. बिंदर सिंह पुत्र शालू राम 32 साल निवासी सुखासिंह वाला जो फरीदकोट में दाखिल था

2. बहादुर सिंह पुत्र बंत सिंह निवासी कराला वाला जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

3. बलविंदर कौर पत्नी गुरजंट सिंह निवासी तलवंडी साबो जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

4. अंकिता गोयल पुत्री प्रेम गोयल 28 वर्ष वासी अमरीक सिंह रोड जो बाम्बे गेस्टरो में दाखिल थी

5. रोशन लाल पुत्र हंस राज 85 वर्ष निवासी विशाल नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

6. अरूणा पत्नी जसपाल सूद 70 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो ऐम्स अस्ताल में दाखिल थी

7. राम चमेली पत्नी मुलक राज 82 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

8. रमेश कुमार पुत्र नंद लाल 56 वर्ष निवासी प्रताप नगर जो निवारण अस्पताल में दाखिल था

9. वीना गुप्ता पत्नी अर्जुन गुप्ता 55 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

10. जोरा सिंह पुत्र तेजा सिंह 70 वर्ष निवासी पित्थो रामपुरा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

11. तेजा सिंह पुत्र नंद सिंह 80 वर्ष निवासी फूल जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

12. जगदीश कौर पत्नी रणवीर सिंह 37 वर्ष निवासी चाउके जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

13. राजीव कुमार पुत्र हीरा निवासी रामपुरा फूल जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल था

14. डा. अनिल बांसल पुत्र डा. वलैती राम निवासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

15. गुरमेल सिंह पुत्र नछतर सिंह 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सोहल पत्ती रिहेब सेंटर बरनाला में दाखिल था

16. मनिंद्र कुमार पुत्र सुदर्शन कुमार 32 निवासी हरबंस नगर जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल था

17. निर्मला देवी पत्नी अनिल कुमार 48 वर्ष निवासी हरदेव नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

18. मनजीत कौर पत्नी महिंद्र सिंह 63 वर्ष निवासी वादीयाला जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल थी

19. अमनजीत कौर पत्नी सोहन सिंह 53 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

20. सुखदेव सिंह  61 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

21. सुरजीत कौर पत्नी सुक्खा सिंह 70 वर्ष वासी जोधपुर रोमाणा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

22. कैलाष रानी पत्नी प्यारे लाल 62 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

23. तरसेम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह 32 वर्ष निवासी बंगी सिंह जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

24. षकुंतला देवी पत्नी बलविंदर पाल 64 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी

25. सस्पेक्टड मानक चंद पुत्र हरी चंद 55 वर्ष बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

26. सस्पेक्टड अनिल ग्रोवर पुत्र गलषर ग्रोवर 57 वर्ष निवासी नई बस्ती जो इंद्राणी अस्पताल में दाखिल था

27. 4 माह के नन्हे बच्चे की कोरोना से मौत हुई। बच्चे की पहचान लवित गुप्ता पुत्र राजेश कुमार आयु 4 माह निवासी गणेशा बस्ती के तौर पर हुई। जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था। सहारा टीम टेक चंद, हरबंस सिंह, सूरजभान गुनी, गौतम गोयल ने बच्चे के षव को लाकर बठिंडा की षमषान भूमि दाना मंडी में खाके सुपुर्द किया। सहारा कोरोना वारियर्स टीम की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

28. प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की कोरोना महामारी के कारण आदेश अस्पताल में मौत हो गई। जिन्हे रामबाग की षमषान भूमि में सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, डा. सौरभ गुप्ता, डा. पुषकर बांसल व अन्य लोगों ने डा. अनिल बांसल को श्रद्धांजलि दी। 

 


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE