बठिंडा. शहर की नेशनल बैकरी 100 फुटी रोड में पैसे के लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास रिशी वर्मा वासी पावर हाउस रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका रमन जिंदल वासी रोड़ी हरियाणा व गौरव के साथ पैसे का लेनदेन था। इसमें गत दिवस उक्त दोनों आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ 100 फुटी रोड स्थित नेशनल बेकरी में आए व रिशी वर्मा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लाकडाउन में शराब की बिक्री करने वाले एक करिंदे पर केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. गोनियाना मंडी में लाकडाउन के दौरान शराब का ठेका खोलकर ग्राहकों को वाइन देने के आरोप में एक करिंदे के खिलाफ नहियावाला पुलिस ने केस दर्ज किया है। सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोनियाना मंडी में एक शराब का ठेका लाकडाउन के दौरान खोला गया है। इस ठेके में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान शटर में कट्ट लगाकर लोगों को शराब दी जा रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो शराब ठेकेदार व करिंदा मौके से फरार हो गए। इसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
300 ग्राम अफीम व 70 लीटर लाहन के साथ तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 300 ग्राम अफीम व कार व 70 लीटर लाहन बरामद की है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुरजीवन सिंह वासी तुंगवाली के गुमटी कला स्थित घर में छापामारी कर मौके पर 70 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह वासी पक्का शहीदा हरियाणा, सोना सिंह वासी तारुआना हरियाणा को गुमटी कला में एक कार पर आते रोका। संदेह के आधार पर आरोपी लोगों से पूछताछ की तो उनके पास 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई है। आरोपी हरियाणा से अफीम की खरीद कर उसे पंजाब में विभिन्न स्थानों में सप्लाई करने का गौरखधंधा करते थे।
No comments:
Post a Comment