
बठिंडा। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा कोविड-19 हेल्पलाइन विंग तैयार किया गया है। जिसे शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन विंग का नाम दिया गया है। इस विंग द्वारा कोविड पीड़ित मरीजों व उनके परिवारों के लिए हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जा रही है। विंग द्वारा लंगर तैयार करवा कर उन्हें पैक करवाने के बाद उनको मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं दवाइयां व अन्य सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया करवाई जा रही है। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आज समाज बुरी तरह से त्रस्त नजर आ रहा है। ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना प्रत्येक इंसान का फर्ज बनता है, ताकि महानगर बठिंडा में कोई भी परिवार भूखा और पीड़ित ना रहे। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन विंग द्वारा की जा रही सेवा के तहत विंग में शामिल सेवादारों से अपील की गई है कि वह किसी भी मरीज या परिवार को सहायता या भोजन मुहैया करवाते समय उनके साथ किसी तरह के फोटोग्राफ्स ना करवाएं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता कोविड से बचने के लिए सरकार की हिदायतों की पालना करती रहे तथा संभव हो सके तो घर पर ही रहें, ताकि कोविड-19 को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है तथा कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए विंग के किसी भी सदस्य से तालमेल कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर 090563-96244; 090566-96244
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें