बठिंडा. गांव चनारथल में शराब ठेकेदारों से मिलकर अवैध शराब पकड़ने के लिए रेड करने गई एंटी लिकर सैल की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल समेत अलग-अलग धाराआंे के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान जगदीप सिंह विक्का, अजैब सिंह, बुद्धा सिंह, जग्गा सिंह, सत्ता सिंह, गग्गी सिंह के तौर पर हुई है। एएसआई दर्शन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एंटी लीकर सैल में तैनात है। वो शराब ठेकेदार अमृतपाल गोयल, हवलदार दविंदर सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, हवलदार ओम प्रकाश के साथ बोेलेरो गाड़ी पीबी03एएक्स 2184 जिसे गुरप्रीत सिंह चला रहा था वो मौड़ मंडी से चलकर गांव रायखाना में ठेके की ब्रांच पर शराब की सप्लाई देने के बाद गांव चनारथल में पहुंचे तो सुबह 7 बजे के करीब जगदीप सिंह, अजैब सिंह, बुद्धा सिंह, जग्गा सिंह, सत्ता सिंह,गग्गी सिंह के पास तेजधार हथियार थे, उनकी गाड़ी को घेराव किया और आरोपी जगदीप ने ललकारा मारते हुए कहा कि इनको शराब पकड़ने का सबक सिखाते हुए जिसके बाद उनके हाथ में पकड़े हथियारों सेउन पर हमला कर दिया और गाड़ी को तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वो गाड़ी से बाहर नहीं िनकले औरा शोर मचाया तो गांव के लोगों ने के एकत्र होने के बाद आरोपी फरार हो गए। एएसआई ने बातया कि वो अपने साथियों के साथ गाड़ी से निकलकर गली में भागे तो मौके पर मौजूद 20 अज्ञात लोगों व महिलाओं ने पथराव कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार अमृतपाल गोयल ने थाना कोटफत्ता को मामले की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने लाेगों की भीड़ से बचाकर उनको निकाला और ठेकेदार की गाड़ी में बिठाकर उनको अस्पताल में दाखिल करवाय। हमले में एएसआई व हवलदार दविंदर सिंह जख्मी हो गए। जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया।नाइट कर्फ्यू का उल्लघन कर बाहर घूमने वाले व्यक्ति पर दर्ज किया केस
बठिंडा. थाना कोतवाली पुलिस ने नाइट कफर्यू की उल्लंघना करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है। एएसआइ तारा सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ अमरीक सिंह रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रात आठ बजे के बाद बेवजह सड़क पर घूम रहे आरोपित मोहित निवासी अमरीक सिंह रोड को गिरफ्तार कर उसे नाइट कफर्यू में घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। जिसके चलते उसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया
दो भाईयों ने एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर की मारपीट, कान का पर्दा फांडा
बठिंडा. हाजीरतन चौक में रहने वाले दो भाइयों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट ही नहीं की, बल्कि उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया। मारपीट करने की वजह यह है कि आरोपित अपनी स्कूटी पीड़ित व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी करते थे और पीड़ित उन्हें ऐसा करने से रोकता था। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर अमनदीप गोयल निवासी हाजीरत्न रोड बठिंडा ने बताया कि आरोपित दिनेश बांसल व नरिंदर बांसल उनके पड़ोस में रहते है। वह अक्सर अपनी स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी कर देते थे, जिसके कारण उनके घर के मेन दरवाजे का रास्ता बंद हो जाता था और उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। उसने कई बार आरोपितों को अपनी स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी करने से मना किया था, जिसके बाद वह उसके साथ रंजिश रखने लगे। बीती 21 अप्रैल को वह अपने घर आ रहा था, तो आरोपित दिनेश बांसल व उसके भाई नरिंदर बांसल ने उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित भाई मौके से फरार हो गए, जबकि उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर किया घायल
बठिंडा. बरनाला बाइपास रोड पर एक तेज रफ्तार कार पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मानिक चंद निवासी शक्ति बिहार बठिंडा ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को वह पैदल जा रहा था। जब वह हरी सिंह मान पेट्रोल पंंप बरनाला बाइपास के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक कार नंबर पीबी-22आर-1615 उसे टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. थाना तलवंडी साबो पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव नथेहा से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हवलदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि बीती शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव नथेहा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03एडी-3870 पर सवार आरोपित खुशप्रीत सिंह व राजू निवासी गांव नथेहा को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
बाप-बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक महिला से मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. संगत मंडी की नर सिंह कालोनी के रहने वाले एक बाप-बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक महिला से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर परमजीत कौर निवासी नर सिंह कालोनी ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को आरोपित जरनैल सिंह, उसका बेटा तारा सिंह व एक अन्य व्यक्ति इंदरजीत सिंह निवासी नर सिंह कालोनी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। आरोपित उसका मकान खाली करवाना चाहतेे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।