Sunday, October 17, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने ब्राह्मण समाज की मीटिंग में भगवान परशुराम भवन बनाने की घोषणा की , विभिन्न पार्टियों के दर्जनों परिवार हुए कांग्रेस में शामिल, विकास नीति का किया समर्थन


बठिंडा.
प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने तीसरे दिन शहर बठिंडा का दौरा कर विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई विकास प्रोजेक्टों की भी शुरुआत की। वही विभिन्न संस्थायों को लाखों रुपए के चैक बांटे गए। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ब्राह्मण समाज के साथ अहम मीटिंग की और पेश आ रही मुश्किलों का हल करने का भरोसा दिया। इस मौके उन्होंने बठिंडा में भगवान परशुराम भवन बनाने की भी घोषणा की। इसके लिए प्रशासनिक आधिकारियों को उपयुक्त जगह देखने की हिदायतें दीं गई। इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। एक अन्य समागम के दौरान कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा बल मिला जब दर्जनों परिवार अलग अलग पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें वित्तमंत्री की तरफ से पार्टी में शामिल करते कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।


इस मौके उन्होंने अंगहीनों के लिए ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीनों और पढ़ाई के लिए 26 लाख रुपए, बाल भवन के विकास के लिए 6 लाख रुपए, कुष्ट आश्रम की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपए, सिरकी बाज़ार गौशाला के लिए 10 लाख रुपए, सिरकी बंद धर्मशाला के लिए 3 लाख रुपए, खेता सिंह बस्ती धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए, इन्दरप्रस्त कालोनी की गलियों को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए और किला रोड और बिजली की नई तारे डालने के लिए 11 लाख रुपए के चैक दिए गए। इस मौके मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर बठिंडा उनका परिवार है जिसकी तरक्की और खुशहाली के लिए वह दिन रात मेहनत करेंगे और किसी भी परिवार को कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोक हितों की इमानदारी के साथ पहरेदारी करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके उनके साथ अरुण वधावन जिला कांग्रेस प्रधान, चेयरमैन केके अग्रवाल, चेयरमैन राजन गर्ग, काऊंसलर बलजिन्दर ठेकेदार,पवन मानी, चरनजीत भोला और बड़ी संख्या में काऊंसलर और इलाका निवासी उपस्थित थे।


फोटो- वित्तंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए अनुदान प्रदान करते वही गोशाला में आयोजित समागम के दौरान प्रदेश सचिव पवन मानी के साथ गोसेवा करते। 

Bathinda- मां के साथ मिलकर युवती ने विदेश जाने के लिए शादी का झांसा दे प्रताप नगर निवासी युवक से ठगे 16.14 लाख रुपए


बठिंडा.
शहर के कैनाल कालोनी की रहने वाली एक आइलेट्स पास लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर प्रताप नगर निवासी एक युवक से शादी करने का झांसा देकर उसके परिजनों से 16.14 लाख रुपये की ठगी की है। सगाई करने के बाद आरोपित युवती ने अपने विदेश जाने का खर्च की फीस लेने के बाद युवक से शादी करने से इंकार कर दिया और शादी करने की एवज में लिए पैसे भी वापस नहीं किए। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती और उसकी मां पर थाना कैनाल कालोनी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवती और उसकी मां की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

पुलिस को शिकायत देकर नरेश कुमार निवासी प्रताप नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ माह पहले उसके बेटे का रिश्ता आरोपित युवती मनप्रीत कौर पुत्री भिंदर सिंह निवासी कैनाल कालोनी के साथ हुआ था। यह रिश्ता उनके किसी जानकार नहीं करवाया था। नरेश कुमार ने बताया कि लड़की आइलेट्स पास थी, इसलिए विदेश जाना चाहती थी। रिश्ता होने के बाद लड़की मनप्रीत कौर ने शर्त रखी कि वह उनके बेटे से शादी कर उसे अपने साथ विदेश ले जाएगी, लेकिन विदेश भेजने पर आना वाला सारा खर्च व फीस उनको भरनी होगी। पीड़ित के अनुसार वह आरोपित मां-बेटी की झांसे में आ गए और उन्होंने विभिन्न तारीख पर आरोपित मनप्रीत कौर उसकी मां रूप रानी के बैंक खाते में विभिन्न किश्तों में करीब 16.14 लाख रुपये जमा करवा दिए। पैसे लेने के बाद आरोपित युवती ने उसके बेटे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती मनप्रीत कौर व उसकी मां रूप रानी निवासी कैनाल कालोनी पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद

बठिंडा . जिला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम डबवाली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे आरोपित शाम लाल निवासी हरबंस नगर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ ज्ञानचंद ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द में छापेमारी कर आरोपित धन्ना सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द को 28 बोतल हरियाणा मार्का देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उसे पंजाब में बेचते थे।

सिरकी बाजार गोशाला में 10 लाख रुपये की लागत से लगे मिल्क पैकिंग यूनिट आज होगा शुरू - वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल करेंगे उद्घाटन, लोगों को ताजा व क्वालिटी का दूध मिलेगा


बठिंडा .
शहर की सिरकी बाजार गोशाला की तरफ से बेचे जाना वाला गाय का दूध अब पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना सके। इसके लिए गोशाला के अंदर ही मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित किया गया है। दस लाख रुपये की लागत से लगाएं गए इस पैकिंग यूनिट का उद्घाटन रविवार यानि आज राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद से गोशाला की तरफ से केवल दूध के पैकेट ही घरों पर पहुंचाएं जाएंगे। गोशाला के महासचिव साधु राम कुसला ने बताया कि सिरकी बाजार गोशाला से रोजाना आठ क्विंटल दूध प्रतिदिन लोगों के घरों में सप्लाई किया जाता है। इसके तहत गोशाला के वर्कर डोर टू डोर जाकर बर्तनों में दूध दिया जाता है, लेकिन अब दूध के पैकेट बनाकर दिए जाएंगे। इसके लिए गोशाला में लगाएं गए मिल्क पैेकिंग यूनिट में 500-500 ग्राम के दूध के पैकेट बनाकर बांटे जाएंगे। इस यूनिट को स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की प्रकिया पूरी कर ली गई है, जबकि संबंधित विभागों से भी मंजूरी ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पहली गोशाला में होगी, जहां पर मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित होगा।

लगभग 10 लाख रुपये की लागत से स्थापित प्लांट को थ्री लेअर बनाया गया है, जहां कार्यरत दो मुलाजिमों के अलावा किसी अन्य को दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। चुगाई के बाद दूध के बर्तन प्लांट के मेन गेट पर मुलाजिम रखेंगे, प्लांट में काम करने वाले दो कर्मचारी ही आगे बल्क मिल्क यूनिट में भरेंगे। बल्क मिल्क यूनिट से दूध पैकेजिंग प्लांट में भेजा जाएगा जहां से आधा-आधा किलो के पैकेट तैयार होंगे जोकि कैरेट में रखकर बाहर खड़े व्यक्ति को गिनकर सप्लाई के लिए दिए जाएंगे। यह दूध कॉमर्शियल सेल प्वाइंटों पर नहीं बेचा जाएगा। श्री गोशाला की ओर से वर्तमान में सुबह-शाम दो समय 8 क्विंटल दूध की सप्लाई दी जाती है। अब दूध की सप्लाई भी 3 अलग-अलग टैम्पो के जरिए की जाएगी जबकि साइकिल पर सप्लाई देने वाले 6 ग्वालों की सेवाएं वाहनों के जरिए सप्लाई में लगाई जाएंगी। पहले की तरह पर्चियां ग्राहकों को एडवांस में लेनी होगी और उन्हीं पर्चियों पर ही दूध मिलेगा। 

पैकेट बंद दूध की शुरुआत करने में बठिंडा की श्री गोशाला ने पंजाब में पहल की है। दूध की पैकेजिंग पूरी तरह से मशीनों से होगी जिससे शुद्धता, स्वच्छता के साथ-साथ पैमाइश में पारदर्शिता बढ़ेगी। कोरोना काल में हाथ से संक्रमण बढ़ने के अंदेशे से सबक लेते हुए श्री गोशाला प्रबंधन ने पैक्ज्ड दूध सप्लाई शुरू करने की योजना बनाई और गोशाला में स्थित इमारत का रेनोवेशन करके प्रोजेक्ट स्थापित कर दिया। आगामी 1 अगस्त तक लोगों के घरों में पैकेट बंद दूध पहुंचेगा। इस ब्रांड के लिए दी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया का सर्टिफिकेट भी लिया गया है। पैकेट पर रॉ मिल्क को तुरंत गर्म करने की हिदायत की गई है।


प्राइवेट कान्वेंट स्कूल के बाहर पब्लिक सड़क पर बेरिकेटिंग से हो रहे लोग परेशान -स्कूल लगने व बच्चों की छुट्टी के समय सड़क के दोनों तरफ बंद कर दिया जाता है ट्रैफिक, स्कूल का दावा प्रशासन का आदेश पर लिखित में पेश नहीं कर सके दस्तावेज

 


बठिंडा . बठिंडा शहर के भागू रोड पर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में बेरिकेटिंग के चलते आम लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पिछले तीन दशक से स्कूल लगने व बच्चों की छुट्टी होने के समय मुख्य सड़क के दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया जाता है। वही बच्चों को स्कूल से लेकर आने व छोड़ने वाले अभिभावकों व स्कूल बसों के कारण सैकड़ों वाहन सड़क पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे घंटो ट्रैफिक जाम रहता है। बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाए बैरिकेट के कारण लगने वाली वाहनों की लंबी कतार व जाम बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। इस दौरान स्कूली बच्चे जाम ट्रैफिक में खुद को सुरक्षित करने के लिए भाग दौड़ करते आसानी से देखे जा सकते हैं।

 इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल की तरफ से पंजाब पुलिस को सूचना अधिकार कानून के तहत उक्त बेरिकेटिंग के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। इसमें पूछा गया था कि आखिर किसके आदेश पर पब्लिक सड़क को प्रतिदिन घंटो बंद रखा जाता है। इस मामले में पहले तो सूचना देने में आनाकानी की गई लेकिन जब मामला राज्य सूचना आयोग के पास पहुंचा तो पुलिस विभाग ने उक्त सूचना के लिए प्राइवेट कान्वेंट स्कूल को पत्र जारी कर दिया। नियमानुसार प्राइवेट संस्थान किसी तरह की सूचना देने के लिए पाबंद नहीं है लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने जबाव में कहा कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल लगने व छुट्टी होने के समय सड़क के दोनों तरफ बेरिकेट लगाए जाते हैं। 


इस बाबत जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें निर्देश हुए है व पिछले 30 साल से स्कूल उक्त बेरिगेटिक कर रहा है। जब इस बाबत लिखित आदेश की कापी मांगी गई तो वह स्कूल देने में असमर्थ रहा। फिलहाल आरटीआई एक्टिविस्ट गोयल ने सवाल किया है कि शहर में सड़कों के किनारे दर्जनों स्कूल है व किसी भी स्कूल में इस तरह की बेरिगेटिक कर रास्ता बंद नहीं किया जाता है। इस स्कूल के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग ने विशेष छूट क्यों प्रदान की है। वही बेरिगेटिग के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिशचित नहीं हो रही है क्योंकि रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों के अभिभावक व स्कूल वैनों की लंबी कतारे लग जाती है व बच्चों को वैन तक पहुंचने के लिए भारी भरकम ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ता है जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा इन मासूम बच्चों के साथ हो सकता है। 

यही नहीं उक्त रोड से सैनिक छावनी के वाहन भी निकलते हैं जिन्हें रास्ता बंद होने के कारण घटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है। इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से जारी पत्र में भी साफ-साफ लिखा है कि स्कूल की तरफ से स्कूल खुलने और बंद होने के समय बेरिकेटिंग की जाती है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार और ये सब पिछले 30 वर्षों से चल रहा है। पत्र में ये भी लिखा है कि बैरिकेटिंग स्कूल के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा की जाती है। आज तक जिला प्रशासन और प्राइवेट नामी स्कूल प्रशासन बेरिकेटिंग करने और ट्रैफिक को डाइवर्ट करने सम्बन्धी कोई पत्र या मंजूरी जो जिला प्रशासन की तरफ से दी गयी हो उसको पेश नहीं कर सका है। 

वही संजीव गोयल ने प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग रखी है कि स्कूल की तरफ से की जा रही बेरिकेटिंग को तुरंत बंद करवाया जाये और ट्रैफिक को भी बिना डाइवर्ट किए निर्वघ्न चलने दिया जाये ताकि उस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।

फोटो -बठिंडा में भागू रोड स्थित कान्वेंट स्कूल में बेरिकेट लगा बंद की गई सड़क व बेरिगेट के कारण जाम सड़क से गुजरते बच्चे। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE