बठिंडा. शहर के कैनाल कालोनी की रहने वाली एक आइलेट्स पास लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर प्रताप नगर निवासी एक युवक से शादी करने का झांसा देकर उसके परिजनों से 16.14 लाख रुपये की ठगी की है। सगाई करने के बाद आरोपित युवती ने अपने विदेश जाने का खर्च की फीस लेने के बाद युवक से शादी करने से इंकार कर दिया और शादी करने की एवज में लिए पैसे भी वापस नहीं किए। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती और उसकी मां पर थाना कैनाल कालोनी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवती और उसकी मां की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।
पुलिस को शिकायत देकर नरेश कुमार निवासी प्रताप नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ माह पहले उसके बेटे का रिश्ता आरोपित युवती मनप्रीत कौर पुत्री भिंदर सिंह निवासी कैनाल कालोनी के साथ हुआ था। यह रिश्ता उनके किसी जानकार नहीं करवाया था। नरेश कुमार ने बताया कि लड़की आइलेट्स पास थी, इसलिए विदेश जाना चाहती थी। रिश्ता होने के बाद लड़की मनप्रीत कौर ने शर्त रखी कि वह उनके बेटे से शादी कर उसे अपने साथ विदेश ले जाएगी, लेकिन विदेश भेजने पर आना वाला सारा खर्च व फीस उनको भरनी होगी। पीड़ित के अनुसार वह आरोपित मां-बेटी की झांसे में आ गए और उन्होंने विभिन्न तारीख पर आरोपित मनप्रीत कौर उसकी मां रूप रानी के बैंक खाते में विभिन्न किश्तों में करीब 16.14 लाख रुपये जमा करवा दिए। पैसे लेने के बाद आरोपित युवती ने उसके बेटे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती मनप्रीत कौर व उसकी मां रूप रानी निवासी कैनाल कालोनी पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद
बठिंडा . जिला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम डबवाली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे आरोपित शाम लाल निवासी हरबंस नगर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ ज्ञानचंद ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द में छापेमारी कर आरोपित धन्ना सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द को 28 बोतल हरियाणा मार्का देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उसे पंजाब में बेचते थे।
No comments:
Post a Comment