Monday, February 28, 2022

समाज को डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों को स्वीकार कर गतिविधियों में शामिल करना चाहिए- डॉ श्रेष्ठा अग्रवाल


बठिंडा। संजीवनी फेटल मेडिसिन एंड जेनेटिक क्लिनिक को बस स्टेंड के पास पावर हाउस रोड स्ट्रीट लाइट के पास जीटी रोड में अपने नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। अपने नए भवन के शुभारंभ समारोह में एसईएमसी की ओनर और फेटल मेडिसिन कंसल्टेंट श्रेष्ठा अग्रवाल ने डाउन सिंड्रोम स्पोर्ट ग्रुप. लॉन्च करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिंड्रोम सहायता ग्रुप डाउन सिंड्रोम के निदान में सहायता करती है और ऐसे कई गर्भावस्था के दौरान अन्य जन्म दोष और आनुवंशिक रोग के बारे में बच्चे के जन्म से पूर्व ही जानकारी देती है। बच्चा होने से पहले पति-पत्नी यह जानने के लिए उससे संपर्क करते हैं कि क्या उनका अजन्मा बच्चा ऐसे किसी आनुवंशिक दोष से प्रभावित तो नहीं है। कई लोगों की काउंसलिंग के दौरान अपने करियर में ऐसे जोड़े जिनके पहले से ही डाउन सिंड्रोम से प्रभावित बच्चे हैं, उन्होंने महसूस किया कि ऐसे बच्चों का जीवन कठिन होता है क्योंकि समाज ऐसे बच्चों को स्वीकार नहीं करता है  और पश्चिमी दुनिया के विपरीत हमारे यहां इस तरह की समूह स्तर पर व्यवस्था नहीं है कि  जिसमें हम उन्हें स्पोर्ट कर सके। डाउन सिंड्रोम मानसिक मंदता का सबसे आम कारण है। !800 जीवित जन्मों में से लगभग 1 को यह प्रभावित करता है। डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों और वयस्कों में कम बुद्धि होती है। कुछ बच्चे थेरेपिस्ट की थोड़ी सी मदद से समाज में यथोचित समायोजन कर सकते हैं, कुछ नौकरी भी कर सकते हैं। जो लोग अधिक गंभीर रूप से प्रभावित हैं वे समूह में शामिल हो सकते हैं और अपनी समस्या साझा कर इसमें उबरने में सहायता हासिल कर सकते हैं। इस ग्रुप में डॉक्टर, व्यावसायिक चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तिगत मुद्दे पर चर्चा कर हल निकाला जाता है। 


श्रीमती अंजना सिंगला एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो कई वर्षों से हमेशा ऐसे कारणों के लिए काम कर रही हैं। लॉन्च इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने अपने पड़ोस और करीबी रिश्तेदारों में बहुतों को देखा है जिसमें कई परिवार में ऐसे प्रभावित बच्चे हैं और हमेशा सोचते हैं कि उनकी परिस्थितियाँ कितनी चुनौतीपूर्ण हैं। खासकर इन बच्चों की परवरिश करते हुए सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही ग्रुप में चीना जैन  इस समूह से जुड़ी एक प्रसिद्ध व्यावसायिक चिकित्सक हैं। उसके पास ऐसे बच्चों को स्पीच थेरेपी, संवेदी-मोटर समन्वय और कई परामर्श देने का अनुभव व अन्य तकनीकें है। वह नियमित रूप से अपनी सेवाएं देती रहेंगी। वही सुमन पराशर, समूह से जुड़ी एक विशेष शिक्षिका हैं। वह बच्चों को पढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि थोड़े धैर्य और स्नेह से आप इनकी मदद कर सकते हैं जिससे बच्चे बेहतर जीवन जीते हैं।



Bathinda/ राजस्थान से ट्रक में 6.97 क्विंटल भुक्की लाकर पंजाब में तस्करी करने वाले तीन लोगों को तलवंडी साबों पुलिस ने किया गिरफ्तार


बठिंडा. जिला पुलिस ने 6 क्विंटल 97 किलोग्राम भुक्की से भरा एक ट्रक जब्त कर तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा राजस्थान के भाव जिले से तस्करी कर पंजाब के विभिन्न जिलों में बेचने का धंधा करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में नशा तस्करी के केस दर्ज है। पुलिस तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर रही है जिसमें नशे की तस्करी आगे किन लोगों को की जानी थी इसके संबंध में खुलासा हो सकेगा। तलवंडी साबों के डीएसपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में एसपी इन्वेस्टीगेशन तरुण रत्न के आदेश पर मानसा जिले के नारकोटिक्स सेल के एसआई जगरूप सिंह तलवंडी साबों दाना मंडी में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। दाना मंडी के पास ही एक ट्रक पीबी-13 डबल्यू-9899 खड़ा था व उसमें करीब तीन व्यक्ति सवार थे। वह ट्रक में रखी बोरियों को प्लास्टिक की चादर से छिपाने की कोशिश कर रहे थे व पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने शक होने पर तीनों को हिरासत में लेकर ट्रक की जांच की। इसमें विभिन्न बोरियों में भुक्की चूरा पोस्त भरा हुआ मिला। इसका कुल वजन छह क्विंटल 97 किलो मिला। पुलिस ने तीनों आरोपी जगमीत सिंह उर्फ बच्चा सिंह वासी मौड़ रोड रामपुरा फूल, तरसेम सिंह वासी नजदीक सिद्धू धर्मशाला रामपुरा फूल और जसबीर सिंह उर्फ सीरा सिंह वी मौड़ रोड नजदीक बीडीपीओ ब्लाक रामपुरा दफ्तर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नसा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह भूक्की चुरा पोस्त राजस्थान के जिला भाव से लाए थे। डीएसपी तलवंडी साबो जसमीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में नश निरोधक एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। जिनको सोमवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया और इनसे गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है। 

फोटो सहित-बीटीडी-9- भुक्की से भरे ट्रक को जब्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेती पुलिस। 


बठिडा में 54 किलोग्राम भुक्की बरामदगी के केस में जिला अदालत ने पुलिस अधिकारियों को किया तलब


बठिंडा.
जिला पुलिस की तरफ से 29 मई 2021 को बठिंडा में एक व्यक्ति को 54 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने के मामले में जिला अदालत ने जिला पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसमें पुलिस अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर हलफनामा देने के लिए 17 मार्च 2022 को पेश होने के लिए कहा गया है। अदालत में गुरप्रीत सिंह मन्ना ने अपने वकील के मार्फत याचिका दायर की थी कि डीएसपी सिटी टू बठिंडा ने कोर्ट में दाखिल हलफनामा में कहा है कि उसे अजीत नगर की गली के पास एक कार में अपने सहयोगियों के साथ 54 किलोग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया गया था व मौके पर 500 रुपए की नगदी भी बरामद की थी। याचिका दायर करने वाले व्यक्ति के वकील गगनदीप सिंह निक्का का कोर्ट में कहना था कि याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी गौरकानूनी है व उसे प्रताड़ित करने के लिए एनडीपीएस का केस दायर किया है। उनका कहना था कि पुलिस की तरफ से आरोपी को अजीत नगर गली नंबर 21-1 में 29 मई 2021 को रात 10 बजकर 5 मिनट में गिरफ्तार करने की बात कही है। इस दौरान मोबाइल फोन की काल डिटेल निकालने पर खुलासा होता है कि याचिकाकर्ता उस समय गोनियाना मंडी में था। वही पुलिस की तरफ से दर्ज रिकार्ड व छापामारी करने वाली पुलिस टीम की उपस्थिति भी आपस में मेल नहीं खा रही है। इस दौरान 29 मई 2021 को रात 10:00 बजे अश्विनी सिंह पीपीएस, इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, एसआई परमिंदर सिंह,एसआई अमृतपाल सिंह, एसआई करमजीत सिंह,एचसी जसवंत सिंह,एससीटी यदविंदर सिंह,एससीटी गुरमीत सिंह, कांस्टेबल गगनदीप सिंह,सीनियर सिपाही यादविंदर सिंह, एसआई कुलवंत सिंह, एसआई बलदेव सिंह,एचसी जरनैल सिंह के काल रिकार्ड की डिटेल भी निकाली गई। कोर्ट ने इस मामले में अब एसएसपी बठिंडा को व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर इस मामले की पूर्ण जानकारी देने के लिए कहा है। वही याचिका दायर करने वाले वयक्ति के वकील की तरफ से थाना सिविल लाइन पुलिस से घटना वाले दिन की थाने की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी थी लेकिन पुलिस ने कहा है कि उक्त रिकार्ड डीलीट हो चुका है। इसमें 28 मई 2021 से 10 जून 2021 की अवधि का रिकार्ड मांगा गया था।


लोगों को बाजारों में फंसाते थे अपने जाल में, छेड़खानी का केस दर्ज करवाने की धमकी दे वसूलते थे पैसे -ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने वाले गिरोह क पांच लोगों को किया नामजद, दो महिला सहित चार गिरफ्तार


बठिंडा
. जिला पुलिस ने लोगों को ब्लैकमेल कर राशि वसूलने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दी कि शहर में लोगों को ब्लैकमेल करने व सीआईए स्टाफ में झूठा केस दर्ज करवाने की बात कर पैसे वसूलने वाला एक गिरोह सक्रिय है। उसने बताया कि 26 फरवरी 2022 को वह किसी काम से धोबी बाजार बठिंडा में गया था। वहां उसे दो महिलाएं सुखदीप कौर, रमनदीप कौर वासी परसराम नगर मिली। उक्त महिलाओं ने उसे रोककर बात करना शुरू कर दी। इसके बाद वह वहां से निकलकर पट्टा मार्किट रेलवे स्टेशन के नजदीक चला गया। इस दौरान उक्त दोनों महिलाओं के साथ विजय कुमार वासी नई बस्ती बठिंडा, हरजीत सिंह वासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा, अमित सैनी वासी जोगी नगर बठिंडा भी पट्टा मार्किट के पास पहुंच गए। उक्त लोगों ने उसे वहां रोक लिया व इसमें एक व्यक्ति ने कहना शुरू कर दिया कि जिस महिला से वह बात कर रहा था उसमें एक उसकी पत्नी है। उसने उस पर झूठे इल्जाम लगाने शुरू कर दिए व पुलिस सीआईए स्टाफ में उसे लेकर जाने के लिए कहने लगे। इसमें आरोपी लोगों ने उससे 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। एकाएक उक्त लोगों की तरफ से उसे घेरकर झूठे केस में फंसाने की बात से वह घबरा गया व उसने जेब में रखे करीब तीन हजार रुपए उन्हें दे दिए लेकिन वह बाकि राशि एटीएम से निकालकर देने की बात करने लगे। जब उसने एटीएम नहीं होने की बात कही तो उन्होंने उसकी स्कूटरी छीन ली व कहा कि बाकि पैसे देने के बाद ही उसे वापिस मिलेगी। इस घटना के बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी। इसमें विजय कुमार, हरजीत सिंह, सुखदीप कौर, रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आरोपी अमित सैनी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। 


शहर में गंदगी देखते ही स्वच्छता एप में करे फोटो अपलोड़ कुछ समय बाद ही पहुंच जाएंगे सफाई सेवक - ऐसा नहीं करने पर केंद्र सरकार करेगी कार्रवाई, सर्वेक्षण में कटेंगे नंबर


बठिंडा.
पिछले साल स्वच्छता अभियान में पिछड़े के बाद बठिंडा नगर निगम इस बार किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी कड़ी में नगर निगम केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को गंभीरता से ले रहा है व उसे व्यवहार में लागू करने के लिए जुट गया है। पहले लोगों को शिकायतें रही कि कई इलाकों में शिकायत करने के बावजूद गंदगी नहीं उठाई जाती है। लेकिन अगर अब आपके घर के आसपास गंदगी है या कई दिनों से सफाई नहीं हुई है तो आपको अपने मोबाइल पर एक फोटो खिचनी है और स्वच्छ भारत अभियान 2022 के तहत जारी किए स्वच्छता एप पर अपलोड करनी है। फोटो अपलोड होने के कुछ समय बाद ही शिकायत हल होगी। मोबाइल एप स्वच्छता के जरिए स्वच्छ अभियान को सफल बनाने की मुहिम आगे बढ़ाई गई है। एप की विशेषता यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से गंदगी या जलभराव की फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करवा सकता है। जीपीएस सिस्टम से जुड़ा होने की वजह से लोकेशन इसमें खुद पता चल जाएगी और इसका एसएमएस इलाके के सफाई कर्मचारियों के प्रभारी के मोबाइल पर जाएगा। मैसेज मिलते ही प्रभारी को सफाई करवाकर रिपोर्ट देनी होगी। सफाई होने पर इसकी सूचना निगम कमिश्नर के ई-मेल पर जाएगी। उच्चाधिकारियों के मुताबिक, स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। गूगल प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करने के बाद यह काम करने लग जाएगा। जिसमें सार्वजनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था, ओवरफ्लो गंदगी से भरे वाहन, ओवरफ्लो सीवरेज, सड़क पर मरे हुए जानवर, डस्टबिन की गार्बेज डंप की सफाई ना होने, सफाई कर्मचारी टाइम पर न आना, पब्लिक टॉयलेट में बिजली ना होना, वाटर सप्लाई ना होना, पब्लिक टॉयलेट साफ ना होना, मेन हॉल में गंदगी होना, खुले में कूड़े को आग लगाना, खुले में शौच आदि की समस्या के अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है। किसी एक कैटागरी को क्लिक करके गूगल लोकेशन ऑन करके यह अपने आप ही लोकेशन ट्रेस कर लेगा। इसके बाद सही पता देने के लिए अलग से पता भर सकते हैं और फोटो खींचकर मौके पर अपलोड की जा सकती है। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा, जो आगे प्रोसेस में आएगा और इसकी 24 घंटे में सुनवाई होगी। इस एप के जरिए सुझाव व आयोजन भी अपलोड कर सकते हैं जैसे गलियों में दीवारों पर डिजाइनिंग आदि करनी, वॉल पेंटिंग करनी, पब्लिक टॉयलेट को साफ करना या आसपास में पौधे लगाने जैसी एक्टिविटी पर क्लिक करके, वहां पर फोटो अपलोड की जा सकती है। निगम अधिकारियों का माना है कि सभी लोग अगर यह एप डाउनलोड करके रखेंगे और इसका उपयोग करेंगे तो इससे शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और स्वच्छ भारत अभियान में बठिंडा को अच्छा रैंक हासिल होगा। केंद्र स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर शहरों में कंपीटिशन करा रहा है। इसमें पब्लिक का फीडबैक लेने के लिए केंद्र ने यह एप लॉन्च कर शहरों को जोड़ा है। यह एप केंद्र के कंट्रोल में होगा तो शहर की जमीनी सच्चाई के बारे में जानकारी मिलेगी।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE