बठिंडा. जिला पुलिस ने लोगों को ब्लैकमेल कर राशि वसूलने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दी कि शहर में लोगों को ब्लैकमेल करने व सीआईए स्टाफ में झूठा केस दर्ज करवाने की बात कर पैसे वसूलने वाला एक गिरोह सक्रिय है। उसने बताया कि 26 फरवरी 2022 को वह किसी काम से धोबी बाजार बठिंडा में गया था। वहां उसे दो महिलाएं सुखदीप कौर, रमनदीप कौर वासी परसराम नगर मिली। उक्त महिलाओं ने उसे रोककर बात करना शुरू कर दी। इसके बाद वह वहां से निकलकर पट्टा मार्किट रेलवे स्टेशन के नजदीक चला गया। इस दौरान उक्त दोनों महिलाओं के साथ विजय कुमार वासी नई बस्ती बठिंडा, हरजीत सिंह वासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा, अमित सैनी वासी जोगी नगर बठिंडा भी पट्टा मार्किट के पास पहुंच गए। उक्त लोगों ने उसे वहां रोक लिया व इसमें एक व्यक्ति ने कहना शुरू कर दिया कि जिस महिला से वह बात कर रहा था उसमें एक उसकी पत्नी है। उसने उस पर झूठे इल्जाम लगाने शुरू कर दिए व पुलिस सीआईए स्टाफ में उसे लेकर जाने के लिए कहने लगे। इसमें आरोपी लोगों ने उससे 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। एकाएक उक्त लोगों की तरफ से उसे घेरकर झूठे केस में फंसाने की बात से वह घबरा गया व उसने जेब में रखे करीब तीन हजार रुपए उन्हें दे दिए लेकिन वह बाकि राशि एटीएम से निकालकर देने की बात करने लगे। जब उसने एटीएम नहीं होने की बात कही तो उन्होंने उसकी स्कूटरी छीन ली व कहा कि बाकि पैसे देने के बाद ही उसे वापिस मिलेगी। इस घटना के बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी। इसमें विजय कुमार, हरजीत सिंह, सुखदीप कौर, रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आरोपी अमित सैनी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
20 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें