Friday, May 14, 2021

बठिंडा के व्यवसायी राहुल जिंदल की माता कमलेश रानी का निधन

 

बठिंडा. समाज सेवी स्वर्गीय राम स्वरुप की पत्नी व व्यवसायी राहुल जिंदल की माता कमलेश रानी वासी 45 पंचवंटी नगर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। कमलेश रानी के निधन पर शहर की प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने शोक जताया है। पेशे से अध्यापक रही कमलेश रानी ने जिंदगी भर जरुरतमंद बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया व उनकी प्रेरणा से जिंदल परिवार राजनीतिक व सामाजिक तौर पर लोगों की सेवा में जुटा है। एसएसडी स्कूल में उन्होने तीन दशक से अधिक समय तक जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का काम किया। 

फोटो -स्वर्गीय कमलेश रानी की फाइल फोटो


बठिंडा में 24 कोरोना मृतकों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 600 पहुंची, प्रतिदिन 850 संक्रमित मिल रहे


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है। वहीं अब गांवों में सैंपलिंग तेज की गई है। जिले में प्रतिदिन 850 से 900 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वही  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32072 हो गई। वहीं 615 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है, अब तक 22691 लोग ठीक हो चुके हैं। वही पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 600 हो गई। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 7300 है, जिसमें 6239 होम आइसोलेशन में हैं।

वर्तमान में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल जिला मुख्यालय व अन्य सेहत सेंटर व कोविड सैंपलिंग कैंप द्वारा लिया जा रहा था। स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गठित टीम गांव-गांव पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति की जानकारी एकत्र कर सैंपल ले रही हैं। टीम पहले गांवों में पहुंचकर बाहर से आने वाले एवं संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं तथा उनकी जांच में संदिग्ध होने पर लोगों को सैंपल के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इसकी सूचना सैंपल लेने वाली टीम को दी जाती है। सूचना मिलने पर सैंपलिंग टीम द्वारा संबंधित गांव में पहुंच कर चिन्हित किए गए संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

वही सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 24 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

कोरोना मृतकों की सूचि

  • 1 तरसेम लाल पुत्र रामजीदास 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो जीवन अस्पताल पटियाला में दाखिल था
  • 2 हुक्मा देवी पत्नी जगदीश राये 68 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी
  • 3 एक अज्ञात भिखारी को मनी कर्ण व गौतम गोयल ने सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया जहां वह कोरोना पाजिटिव पाया गया की मौत हो गई।
  • 4 कृष्णा रानी पत्नी प्रशोतम 64 वर्ष निवासी डबवाली जो मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल थी
  • 5 प्रकाश कौर पत्नी दलीप सिंह 70 वर्ष निवासी बंबीहा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
  • 6 गुरतेज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह 55 वर्ष निवासी बठिंडा जो बाम्बे गेस्टरो में दाखिल था
  • 7 लाल चंद पुत्र राम धारी आयु 62 वर्ष निवासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
  • 8 रणजीत कौर पत्नी साधु सिंह 71 वर्ष निवासी सिविल लाईन बठिंडा जो घर में ही एंकातवास था
  • 9 हरिंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह 72 वर्ष निवासी बसंत बिहार जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 10 काला देवी पत्नी दास राम आयु 80 साल निवासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
  • 11 हरजीत कौर पत्नी कांचल सिंह 72 वर्ष निवासी बठिंडा जो आईवीवाई अस्पताल में दाखिल था
  • 12 साधु राम पुत्र महंगा राम 80 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
  • 13 विद्या देवी पत्नी मथुरा दास आयु 79 साल निवासी गुरूदेग बहादुर नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 14 राज रानी पत्नी दिल्ला राम आयु 65 वर्ष निवासी बच्चन कालोनी जो आदेश अस्पताल में दाखिल थी
  • 15 कर्मजीत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु  53 वर्ष निवासी पीरकोट जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल थी
  • 16 दलजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह आयु 79 साल निवासी बठिंडा जो मैक्स अस्पताल में दाखिल था
  • 17 धन्ना सिंह पुत्र श्रवण सिंह 84 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
  • 18 बूटा सिंह पुत्र श्रवण सिंह आयु 58 वर्ष निवासी गिल कलां जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
  • 19 जरनैल सिंह पुत्र विराम सिंह निवासी तियोना जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
  • 20 विमला देवी पत्नी मोहन लाल 65 वर्ष निवासी रामा मंडी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
  • 21 गोरा लाल गर्ग पुत्र श्री राम आयु 75 वर्ष निवासी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 22. कमलेश रानी पत्नी राम सरूप जिंदल 72 वर्ष निवासी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
  • 23 सरूप चंद जिंदल आयु 81 साल निवासी नई दिल्ली जो एमजी अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
  • 24. अजमेर कौर पत्नी गुरचरण सिंह वासी बल्लू तहसील रामपुरा जो सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल थी

सहारा जनसेवा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया सहारा जनसेवा कोरोना वारियर्स टीम के जाबांज कोरोना पीड़ितों के संस्कार के इलाव कोरोना पाजिटिव परिवारों के घर भोजन पहुंचाना, कोरोना पाजिटिवों के घर राषन पहुंचाना, कोरोना पाजिटिव लोगों को अस्पताल पहुंचाया आदि सेवा निभा रहे है।


सेहत विभाग का फरमान-अब परिवार में अधिक कोरोना मरीज होने पर भी मिलेगी एक ही फतेह किट. पंजाब में एकाएक बढ़े मरीजों के बाद कीटों की पड़ी कमी


-हेल्थ सेक्टर रिस्पांस एंड प्रोक्योरमेंट कमेटी ने लिया फैसला, सिविल सर्जनों को जारी किए आदेश

बठिंडा. प्रदेश समेत विभिन्न जिलों में हररोज हजारों की तादाद में मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते सेहत विभाग के पास फतेह मिशन किट का संकट हो गया है। विभाग के पास मौजूदा समय में इतनी फतेह किट नहीं है कि वह हर एक कोरोना संक्रमित मरीज को उपलबब्ध करवा सके। ऐसे में सेहत विभाग ने फतेह किट की कमी को दूर करने के लिए फैसला लिया है कि अब परिवार में अधिक कोरोना मरीज भी होंगे तो भी उन्हें फतेह किट एक ही मिलेगी। बीते दिनों

चीफ सैक्रेटरी की अगुवाई में हेल्थ सेक्टर रिस्पांस एंड प्रोक्योरमेंट कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ ने सभी सिविल सर्जनों को यह ऑर्डर जारी कर दिए हैं। इसके साथ एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जोकि यह देखेगी कि अगर किसी मरीज को कंडीश्न के आधार पर और दवाइयों की जरूरत है, तो उन्हें वो मुहैया कराई जाएगी। अभी तक हर मरीज को एक फतेह किट मिलती थी। कई बार एक परिवार में कई-कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ जाते थे, तो उन्हें कई किटें मिल जाती थी। इसमें एक-एक परिवार के पास कई ऑक्सीमीटर, स्टीमर, थर्मामीटर पहुंच जाते थे, जिसकी उन्हें जरूरत नहीं होती थी। वहीं कई जरूरतमंदों तक यह किटें पहुंच नहीं पा रही थी।दरअसल पंजाब सरकार द्वारा कोरोना मरीज को एक फतेह किट मुहैया करवाई जा रही है। उस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, स्टीम, मास्क, सैनेटाइजर और कोरोना से संबंधित दवाइयां होती हैं,लेकिन पिछले कुछ समय से फतेह किट मिलने में दिक्कत हो रही है। कोरोना मरीजों को देरी से यह किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए अब नए आए आदेशों के मुताबिक एक परिवार को एक ही किट दी जाएगी।

 

कोरोना महामारी से जूझ रहे पंजाब में पहले से ही पल्स ऑक्सीमीटर का संकट है। ऑक्सीमीटर शरीर में ऑक्सीजन का सेचुरेशन लेवल देखने में इस्तेमाल होता है। पंजाब सरकार कोरोना रोगियों कों इलाज की फतेह किट के साथ इसे मुफ्त दे रही है, लेकिन अब सरकार ने उन लोगों से ऑक्सीमीटर वापस लौटाने को कहा है, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इन्हें सैनिटाइज कर नए कोरोना मरीजों को दिया जाएगा। ऐसे में सरकार ने अपील की है कि इन्हें नजदीकी सरकारी सेहत संस्थानों में जमा करवा दें। इस बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वो इन्हें अपने नजदीकी सरकारी सेहत केंद्र में जमा करा दें ताकि मुश्किल घड़ी में यह दूसरे कोरोना रोगियों को दी जा सके।

-

 

 

गिदडबाहा से बठिंडा आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से टकराए, गंभीर रुप से घायल


बठिंडा. शुक्रवार सुबह गिदडबाहा से बठिंडा आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े एक पिकअप डाल से जा टकराएं। मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण युवक इतनी जोर से जा टकराएं कि तीन युवक मोटरसाइकिल समेत हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पिकअप डाला चालक ने अपनी गाड़ी में डालकर उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया। जहां पर सिर पर चोट लगने के कारण 20 आकाश दीप सिंह को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया, जबकि 39 वर्षीय बंटी व टिंकू हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक गिदड़बाहा के रहने वाले है और एनमोलिया की मजदूरी का काम करते है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना थर्मल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की जानकारी मृतक व घायल युवकों के परिजनों को दे दी है। 

फोटो -हादसे में घायल युवकों को कैंटर में डालकर सिविल अस्पताल लाते हुए। 




खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE