बठिंडा: करीब 11 महीने के बाद रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर लौट रही है। फिरोजपुर कैंट-बठिडा व बठिडा-फिरोजपुर कैंट के मध्य 88 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, जिसमें अप-डाउन में ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति सभी 11 छोटे-बड़े व हाल्ट स्टेशनों पर होगा।ट्रेन में बदलाव के नाम पर गाड़ी संख्या और किराए में ही बदलाव किया गया है, जितनी दूरी के लिए पहले यात्रियों को दस रुपये पैसेंजर ट्रेन का किराया देना होता था, उतनी दूरी व समय के लिए अब यात्रियों को तीस रुपए से ज्यादा किराया देना होगा।सुबह यह ट्रेन बठिडा से छह बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो कि फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर 8:50 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में शाम को फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से 5:40 पर चलकर बठिडा रात्रि 7:55 बजे पहुंचेगी। फरीदकोट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सूरज भान शर्मा ने बताया कि यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 फरवरी सोमवार से चलेगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जनरल टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे यात्री
ट्रेन में यात्रियों के बैठने की कोई लिमिट नहीं रखी है। यात्री रेलवे स्टेशनों के टिकट खिड़की से सामान्य टिकट ले कर यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित श्रेणी की है। फरीदकोट से फिरोजपुर यात्रा करने वाले रेलयात्री गौरव मानिक, रूपेश कुमार, कोटकपूरा के योगेश व प्रिस ने बताया कि रेलवे ने यह रेलगाड़ी चलाकर अच्छा काम किया है, परंतु धीरे से पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में तब्दील कर किराया बढ़ा दिया है, जबकि एक्सप्रेस के नाम पर ट्रेन में न तो कोई बदलाव किया गया है और न ही सुविधा बढ़ाई गई है। केवल ट्रेन का नंबर पैसेंजर से बदलकर एक्सप्रेस कर दिया गया है। खैर बस की अपेक्षा अब भी ट्रेन का किराया सस्ता ही होगा।
यात्रियों के अनुसार इसकी आशंका पहले ही थी कि रेलवे जब कोरोना महामारी के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा तो पैंसेजर ट्रेनों को एक्सप्रेस रूप में तब्दील कर किराया बढ़ा देगा, हुआ भी ठीक वैसे ही।
गाड़ी संख्या 04603 अप बठिडा-फिरोजपुर कैंट स्पेशल एक्सप्रेस के छूटने का समय
बठिडा से सुबह 6:40 बजे फिरोजपुर के लिए चलेगी जो रास्ते में गोनियाना 6:54, चंद्रभान 7:04 बजे, गंगसर जैतो 7:13, अजीतगिल मत्ता 7:21 बजे, रोमाणा अलबेल सिंह 7:28 बजे, कोटकपूरा 7:37, ज्ञानी जैल सिंह संधवा 7:50, फरीदकोट 8:01, पिपली पक्खी कला 8:10, गोलेवाला 8:18, कासुबेगू 8:28 बजे चलकर फिरोजपुर 8:50 पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04604 डाउन फिरोजपुर कैंट से बठिंडा के लिए रवाना होने का समय
फिरोजपुर से शाम 5:40 बजे चलेगी, जो कि कासुबेगू 5:52, गोलेवाला 6:02, पिपली पक्खी कला 6:10, फरीदकोट 6:18, ज्ञानी जैल सिंह संधवा 6:30, कोटकपूरा 6:39, रोमाणा अलबेल सिंह 6:51, अजीतगिल मत्ता 6:58, गंगसर जैतो 7:05, चंद्रभान 7:15, गोनियाना 7:28 बजे चल कर बठिडा 7:55 बजे पहुंचेगी।