-जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न मामलों में पांच अज्ञात लोगों समेत 12 लोगों पर दर्ज किया मामला
-अमरपुरा बस्ती में
घरेलू झगड़े के चलते पति ने की पत्नी से मारपीट
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में चार
महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें पांच अज्ञात लोग भी शामिल
है। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली
कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना नंदगढ़ पुलिस के पास 17 वर्षीय हरवीर कौर
निवासी गांव रायके कलां ने शिकायत देकर बताया कि गत 19 फरवरी को वह अपने चाचा
हरबंस सिंह के घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस दौरान आरोपित कमलजीत कौर पत्नी राजू
सिंह, सुखविंदर कौर पत्नी
गुरदर्शन सिंह, जसवीर कौर पत्नी अमरजीत सिंह व महिंदर कौर पत्नी दीप सिंह
निवासी रायकेकलां उसके अगवा कर अपने घ्र ले गए और वहां पर ले जाकर उसे एक कमरे में
बंद कर उसके साथ मारपीट की। जैसे-तैसे वह आरोपितों की चुंगल से भाग निकली और मामले
की जानकारी अपने परिजनों को दी। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने
पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई
शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वहीं,थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर गुरप्रीत सिंह निवासी
गांव फूल्लो मिट्ठी बठिंडा ने बताया कि गत 18 फरवरी को बठिंडा पावर हाउस रोड पर आधा दर्जन अज्ञात लोगों
ने उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान एक
व्यक्ति ने उसे धमकी दी। हमलावर कौन थे और किस रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की, उसे कुछ भी पता नहीं
है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली
कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर अमरपुरा बस्ती निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि घरेलू झगड़े के चलते गत आठ फरवरी को उसके पति अवतार सिंह ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अदालत से गैर हाजिर रहने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज
बठिंडा.
थाना सिविल लाइन पुलिस ने अदालत से लगातार गैरहाजिर रहने वाले एक व्यक्ति पर मामला
दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों के बाद की और आरोपित व्यक्ति
की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू करदिए है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआइ सोहन
सिंह ने बताया कि आरोपित गुरजीत सिंह निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट के खिलाफ
गुरमीत सिंह टिवाणा सीजेएम बठिंडा की अदालत में एक केस चल रहा है, जिसके संबंध में अदालत
की तरफ से आरोपित को कई बार अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए है, लेकिन वह लगातार
गैरहाजिर चलते आ रहा है। इसके चलते अदालत ने पुलिस को उक्त आरोपित के खिलाफ मामला
दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित पर
केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक
की मौत, चालक पर केस दर्ज
बठिंडा.
मौड़ मंडी में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना मौड पुलिस ने
घायल युवक के बयानों पर गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को बयान देकर मौड़ खुर्द निवासी मनोज कुमार ने बताया कि गत 17 फरवरी को वह और 30 वर्षीय राज किशोर
निवासी गांव माडी उसके साथ ईंट भट्टे पर काम करता था। वह दोनों माेटरसाइकिल पर
सवार होकर मौड़ मंडी की तरफ जा रहे थे। जब वह मौड़ मंडी के ओवरब्रिज पर पहुंचे, तो पीछे तेज रफ्तार से
आई गाड़ी, जिसे आरोपित शमशेर सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर चला रहा था, उसने लापरवाही से उनके
मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान
राज किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित गाड़ी चालक शमशेर सिंह पर लापरवाही से गाड़ी
चलाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
45 लीटर लाहन समेत दो
काबू
बठिंडा.
थाना नेहियावाला व सिटी रामपुरा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 45 लीटर लाहन बरामद कर दो
लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली
कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव महाराज
सवाई में छापेमारी कर पांच लीटर लाहन बरामद की और आरोपित जगतार सिंह को मौके पर
गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना
सिटी रामपुरा पुलिस के हवलदार जगदेव सिंह ने भी रामपुरा मंडी में छापेमारी कर 40 लीटर लाहन समेत आरोपित
जसवीर सिंह निवासी महाराज को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment