मिशाल---इमानदारी अभी भी जिंदा हैः रेलवे जक्शन बठिंडा में ड्राइवर के तौर पर कायर्रत जतिंदर शर्मा ने इमानदारी के परिचय देते हुए एक व्यक्ति के उपयोगी दस्तावेज व २१ हजार रुपये के करीब ड्राफ्ट वापिस किए। उक्त सामान उन्हें रेलवे स्टेशन बठिंडा में गिरा मिला था। इन दस्तावेजों में लिखे फोन नंबर पर संपर्क साधकर उन्हें सूचित किया व गुम दस्तावेज वापिस किए। जतिंदर शर्मा डेरा सच्चा सौदा सिरसा के श्रद्धालु और ग्रीन बिग्रेड के सक्रिय सदस्य भी है।
सोमवार, 12 जुलाई 2010
अबैकस से बढ़ेगी बच्चों में समझने की क्षमता
-रामां मंडी में शार्प ब्रेनस सेंटर की शुरूञ्आत हुई
रामां मंडी(बठिंडा)। बच्चों के दिमाग को तेज व तीव्र विकसित करने के लिए अबैकस शिक्षा पद्धति प्रदान कर रही चैलेंजर्स अबेकस एजुकेशन चंडीगढ़ ने रामां मंडी की एसएसडी धर्मशाला में एक समागम आयोजित कर शार्प ब्रेनस सेंटर का शुभारंभ किया। समागम के मुख्य मेहमान स्टार प्लस कानवेंट स्कूल चेयरमैन श्री विजय लहरी थे।
चैलेंजर्स ग्रुप संजीव कुञ्मार ने इस मौ पर बताया कि अबैकस एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिससे एक छोटा सा बच्चा पल भर में इतनी बड़ी बड़ी गणनाएं कर लेता है जो बड़े बड़े व्यक्ति कैलकुलेटर के माध्यम से भी नहीं कर सकते। इस शिक्षा प्रणाली का दूसरी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के विद्यार्थी लाभ उठा सकते है। इस पद्धति से न केवल बच्चे का दिमाग विकसित होता है बल्कि सोचने-समझने व सही लिखने की क्षमता का विकास भी होता है।
शार्प ब्रेनस के डायरेक्टर रंजीव गोयल ने अब रामां मंडी व आस पास के क्षेत्र के बच्चों को अबैकस शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बच्चे स्थानीय शहर में ही मेंटल मैथ से जोड, घटाव, गुणा व विभाजन आदि के र्फामूले आसानी से सीख सकेंगे।
समागम के दौरान रामपुरा फूल से आए विद्यार्थी दिवांश गर्ग, खुशी गर्ग, पीयषू गोयल, मुस्कान गर्ग एवं भुच्चो मंडी से ईशिता गर्ग, विपुल गर्ग, अंकिता गर्ग, ध्रुव सिंगला, अनुपम मित्तल व दीपांशू मित्तल ने लाइव डेमो के दौरान बड़ी बड़ी केल्कुलेशनों को सैंकडों में हल कर सभी लोगों को अचंभित कर दिया। मुख्य मेहमान श्री विजय लहरी ने सभी बच्चों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके अन्य के अतिरिक्त समाज सेवी सुरेश कांसल, एडवोकेट सुवेग गर्ग, कमल बांसल, तरुण कुञ्मार, जवहार लाल, जगननाथ सिंगला आदि भी मौजूद थे।
वन विभाग सुस्त, वन माफिया हुआ चुस्त
-रातों रात काट दिए जाते हैं कीमती पेड़, नहीं कसा जा रहा शिकंजा
बठिंडा। एक तरफ जहां नन्हीं छांव मुहिम के अंतर्गत सांसद हरसिमरत कौर बादल पौधों को प्रसाद के रूञ्प में वितरित कर चारों ओर हरियाली लाने की सपने देते जा रही हैं। वहीं वन मंत्री तीक्ष्ण सूद ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाने की बात कहते हैं। वर्तमान में बरसात के सीजन में राज्य भर में लाखों पौधे लगाने के लिए अभियान छेड़ने का दावा किया जा रहा है पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई जारी है। रात को चोरी हो रहे कीमती पेड़ उक्त मुहिमों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। वन माफिया लगातार वृक्ष काटने में लगा है, और वन विभाग आंखें बंद कर बैठा है। इससे पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है वही पहले से कम हो रहे रकबे का प्रतिशत भी घटता जा रहा है। वन विभाग ने कुछ समय पहले सभी आरा संचालकों की बैठक कर उनके लाइसेंस बनाने का अभियान शुरू किया था व इसमें कई आरा संचालकों को चेतावनी भी दी गई थी कि वह इस तरह की तस्करी करने वालों को संरक्षम प्रदान करने से बाज आए, लेकिन इसके बावजूद इस धंधे को बेलगाम संरक्षण मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि वन माफिया द्वारा लगातार कटाई जारी है। जबकि संबंधित विभाग मूक दर्शक बन कर सब कुछ देख रहा है। कई स्थानों पर तो वाइल्ड लाइफ द्वारा लगाई गई कंटीली तार भी चुरा ली गई है। बठिंडा के आस-पास पड़ते गांव बीडबहिमण, बीड़तलाब, भुच्चों कलां, भूस मंडी, गोनियाना रोड के आसपास वन विभाग की जमीन पूरी तरह से माफियां के शिकंजे में है, जिसमें रातो रात दर्जनों पेड़ काटकर बेच दिए जाते हैं व इसकी कानों का किसी को खबर तक नहीं हो पाती है। कई मामले तो ऐसे हैं जिसमें पहले बने खेतों में प्लांट काटने के बाद रास्ता देने के लिए वन विभाग की जमीन से सैकड़ों पेड काटकर बेच दिए गए है। विभाग ने कई व्यक्तियों पर लकड़ी काटने के जुर्म में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था लेकिन यहां वृक्षों को चुराने वालों को नहीं रोका जा सका है। गांव निवासियों का कहना है कि नन्हीं छांव मुहिम तभी साकार होगी जब विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेवारी समझेंगे।
स्कूल के इर्दगिर्द घूमने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
-शिक्षा संस्थानों के बाहर खडे़ होकर करते है लड़कियों से छेड़खानी
-पुलिस विशेष अभियाम शुरू कर गुंडा तत्वों पर लगाम कसेगी
बठिंडा। महानगर के मध्य ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले गुंडा तत्वों व वाहन चालकों की अब खैर नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने अब शहर के स्कूलों के इर्दगिर्द छुट्टी के समय गलत इरादे से घूमने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। जानकारी अनुसार महानगर में इन दिनों स्कूलों व कालेजों के इलावा विभिन्न चौकों में आवारगर्दी करने वाले नौजवानों का ताता लगा रहता है। इसमें शिक्षा संस्थान लगने के साथ छुट्टी के समय लड़कियों को छेड़ने व उनपर अभद्र कमेंट कसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बाबत अभिभावकों की तरफ से पुलिस के पास निरंतर शिकायते आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस के लिए उक्त आवारा युवक इस मायने में भी सिरदर्दी खड़ी कर रहे है कि इसमें ज्यादातर बिना नंबर वाले वाहनों, साइलेंसर खोल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोटरसाइकिलों के अलावा बेहद तेज गति से चलने का काम किया जाता है जिससे ध्वनी प्रदूषण के साथ हादसों की संभावना बनी रहती है। इससे पहले इंटी गुंडा स्टाफ के मार्फत पुलिस इस तरह के तत्वों पर शिकंजा कसने का काम कर रही थी लेकिन कुछ समय से उक्त अभियान रुका पड़ा है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आने वाले दिनों में इस अभियान को जारी रखने का फैसला लिया है। इसमें अचानक नाके लगा कर वाहनों की जांच भी की जाएगी ताकि आम आदमी के लिए परेशानी बने हुड़दंगबाजों पर शिकंजा कसा जा सके । पुलिस इसमें शहर वासियों से भी सहयोग लेगी। फिलहाल पुलिस की इस मुहिम से आम लोगों को राहत मिलने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी दूर करने में सहयोग मिलेगा।
केंद्रीय जेल में कैदी की मौत
-जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई विक्की की मौत- परिजन
बठिंडा। बठिंडा की केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल में विक्की की मौत का जिम्मेवार जेल प्रबंधन की लापरवाही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार विक्रमजीत विक्की अमृतसरिया निवासी प्रताप नगर एनडीपीएस एक्ट केस के तहत बठिंडा की जेल में बंद था। जिसे जेल में आए हुए कुछ दिन ही हुए थे की सोमवार को जेल में मौत हो गई। विक्रमजीत सिंह के परिजनों का आरोप है कि विक्रमजीत की मौत जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। उनका कहना था कि विक्रमजीत को एलर्जी की समस्या था। जिसके चलते उसकी दवा चल रही थी। जो विक्रञ्मजीत सिंह अक्सर खाना खाने से लेता था। गत दिवस वह दवा देने के लिये जेल में गये थे लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें दवा देने से इंकार कर दिया। जिसके चलते विक्रमजीत की हालत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। उधर विक्रमजीत की मौत के मामले में जांच के लिये तीन डाक्टरों का पैनल गठित किया गया। जिसमें डा. केके, डा. गुरमीत व डा. चावला को शामिल किया गया है। जो शव का पोस्टमार्टम करेंगे। डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने इसके इलावा मामले की जांच एसडीएम केपीएस माही को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बेशकीमती गाड़ियां व प्रेस लेबल
शहर में बहुसंख्या में घूम रही हैं बेशकीमती गाड़ियां, जिन पर लिखा है प्रेस। हैरत की बात तो यह है कि संवाददाता वर्ग खुद भी असमंजस में है कि आखिर इतनी बेशकीमती गाड़ियां आखिर किस मीडिया ग्रुप की हैं। शीशों पर आल इंडिया परमिट की तरह प्रेस का लेबल चस्पाकर घूमने वाली गाड़ियां, मीडिया में काम करने वालों के लिए कई सालों से अनसुलझी पहेली की तरह हैं। जी हां, शहर में घूम रही हैं ऐसी दर्जनों बेशकीमती गाड़ियां, जिन पर लिखा है प्रेस, और कोई नहीं जानता प्रेस का लेबल लगा घूम रही इन बेशकीमती गाड़ियों के काले शीशों के उस पार आखिर है कौन। यह कौन पिछले कई सालों से मीडिया कर्मियों के लिए गणित का सवाल बन चुका है।
सूत्र बताते हैं कि मीडिया जगत तो इस लिए स्तम्ब है, क्योंकि मीडिया कर्मी अच्छी तरह जानते हैं, बठिंडा के इक्का दुक्का मीडियाकर्मियों को छोड़कर बठिंडा के किसी भी मीडिया कर्मी के पास ऐसे वाहन नहीं, जिनकी कीमत सात आठ लाख के आंकड़ों को पार करती हो। इस तरह कुछ अज्ञात लोगों का प्रेस लेवल लगाकर घूमना, शहर वासियों के लिए भी किसी मुसीबत का कारण बन सकता है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी गाड़ी पर प्रेस लिखा देकर वाहन को बेलगाम घूमने की आजादी दे देते हैं। डर कहीं यही आजादी, किसी दिन मुसीबत न बन जाए। याद रहे कि काफी महीने पहले दिल्ली के समीप पुलिस ने एक आतंकवादियों को जानकारी मुहैया करवाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो खुद को संवाददाता बताकर शहर में संवेदनशील इलाकों में बड़े आराम से आ जा सकता है।
अगर ऐसा दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हो सकता है तो बठिंडे जैसे महानगर में क्यों नहीं, क्या हम सांप निकलने के बाद लकीर को पीटने की आदत त्याग के लिए तैयार नहीं। क्या हम उठते हुए धूएं को देखकर कुछ नहीं करना चाहते, जब तक वो भयानक आग में न तब्दील हो जाए। पिछले दिनों स्थानीय एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने कहा था कि पायरेसी से एकत्र होने वाला पैसा आतंकवाद को जाता है, क्या प्रेस का लेबल रेवड़ियों की तरह बांटना किसी पायरेसी से कम है। क्या पता कोई प्रेस का लेबल लगाकर काले शीशों के पीछे कुछ काले कारनामों की संरचना कर रहा हो। काला धन हमेशा काले कारोबार में इस्तेमाल होता है, और काले धन ही किसी भी देश के विनाश के लिए कारण बनता है।
आज से कुछ साल पहले तत्कालीन डीआईजी ने प्रेस वालों से उनके वाहनों के नम्बर मांगे थे। मीडिया कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ अपने वाहनों के नम्बर उक्त विभाग को लिखकर भेजे थे, शायद तब भी मीडिया कर्मी इस समस्या को लेकर चिंतित थे। लेकिन वो योजना पूरी तरह लागू न हो सकी, कुछ मीडिया कर्मियों की बजाय से। मीडिया कर्मियों की ओर से भेजी गई सूचियों को देखने के बाद यकीनन तत्कालीन शीर्ष पदस्थ पुलिस अधिकारी हैरत में एक बार तो जरूर पड़ा होगा, यह देखकर कि जो सूची आई है, उस में ज्यादातर वाहन दो पहिया है, और उनकी गाड़ी के आगे से गुजरने वाली गाड़ियां तो बेशकीमती होती हैं, जिन पर लिखा होता है प्रेस।
इसमें भी कोई दो राय नहीं, मीडिया में काम करने वाले कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों को भी प्रेस लिखवाकर घूमने का परमिट दे रखा है। कुछ ऐसे ही मीडिया कर्मी मीडिया के बुद्धजीवियों के लिए समस्या बने हुए हैं। भले ही उनकी मात्रा मीडिया कम है, लेकिन मीडिया का अक्स बिगाड़ने में वो काफी कारगार सिद्ध हो रहे हैं। मैं नितिन सिंगला, साथी कुलवंत हैप्पी के साथ गुडईवनिंग पंजाब का सच बठिंडा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033
Punjab Ka Sach
www.punjabkasach.com
Popular Posts
-
-
लालू की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली ले जाने की तैयारी:शुगर बढ़ने की खबर; पिछले साल एंजियोप्लास्टी हुई, किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके - RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बीते 2 दिनों से बिगड़ गई है। ब्लड शुगर बढ़ने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि शुगर बढ़ने के चलते एक पुराने जख्म से लालू की त...3 दिन पहले
-
उत्तरांचल की महान लोक कला - पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं द्वारा विविध अवसरों पर नित्य प्रति के साज-सामान से विभन्न अलंकरणों को गैरिक पष्टभूमि पर इस प्रकार से उकेरा जाता है कि अच्छा भला...14 वर्ष पहले
-
देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-
Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0