-जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई विक्की की मौत- परिजन
बठिंडा। बठिंडा की केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल में विक्की की मौत का जिम्मेवार जेल प्रबंधन की लापरवाही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार विक्रमजीत विक्की अमृतसरिया निवासी प्रताप नगर एनडीपीएस एक्ट केस के तहत बठिंडा की जेल में बंद था। जिसे जेल में आए हुए कुछ दिन ही हुए थे की सोमवार को जेल में मौत हो गई। विक्रमजीत सिंह के परिजनों का आरोप है कि विक्रमजीत की मौत जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। उनका कहना था कि विक्रमजीत को एलर्जी की समस्या था। जिसके चलते उसकी दवा चल रही थी। जो विक्रञ्मजीत सिंह अक्सर खाना खाने से लेता था। गत दिवस वह दवा देने के लिये जेल में गये थे लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें दवा देने से इंकार कर दिया। जिसके चलते विक्रमजीत की हालत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। उधर विक्रमजीत की मौत के मामले में जांच के लिये तीन डाक्टरों का पैनल गठित किया गया। जिसमें डा. केके, डा. गुरमीत व डा. चावला को शामिल किया गया है। जो शव का पोस्टमार्टम करेंगे। डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने इसके इलावा मामले की जांच एसडीएम केपीएस माही को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment