-शिक्षा संस्थानों के बाहर खडे़ होकर करते है लड़कियों से छेड़खानी
-पुलिस विशेष अभियाम शुरू कर गुंडा तत्वों पर लगाम कसेगी
बठिंडा। महानगर के मध्य ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले गुंडा तत्वों व वाहन चालकों की अब खैर नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने अब शहर के स्कूलों के इर्दगिर्द छुट्टी के समय गलत इरादे से घूमने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। जानकारी अनुसार महानगर में इन दिनों स्कूलों व कालेजों के इलावा विभिन्न चौकों में आवारगर्दी करने वाले नौजवानों का ताता लगा रहता है। इसमें शिक्षा संस्थान लगने के साथ छुट्टी के समय लड़कियों को छेड़ने व उनपर अभद्र कमेंट कसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बाबत अभिभावकों की तरफ से पुलिस के पास निरंतर शिकायते आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस के लिए उक्त आवारा युवक इस मायने में भी सिरदर्दी खड़ी कर रहे है कि इसमें ज्यादातर बिना नंबर वाले वाहनों, साइलेंसर खोल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोटरसाइकिलों के अलावा बेहद तेज गति से चलने का काम किया जाता है जिससे ध्वनी प्रदूषण के साथ हादसों की संभावना बनी रहती है। इससे पहले इंटी गुंडा स्टाफ के मार्फत पुलिस इस तरह के तत्वों पर शिकंजा कसने का काम कर रही थी लेकिन कुछ समय से उक्त अभियान रुका पड़ा है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आने वाले दिनों में इस अभियान को जारी रखने का फैसला लिया है। इसमें अचानक नाके लगा कर वाहनों की जांच भी की जाएगी ताकि आम आदमी के लिए परेशानी बने हुड़दंगबाजों पर शिकंजा कसा जा सके । पुलिस इसमें शहर वासियों से भी सहयोग लेगी। फिलहाल पुलिस की इस मुहिम से आम लोगों को राहत मिलने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी दूर करने में सहयोग मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें