कपूरथला (राजेश तलवाड़). सीनियर भाजपा नेता नथूराम महाजन के बेटे रोहित महाजन को मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ की और से जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में सन्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि रोहित महाजन मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनकर देश,प्रदेश के साथ साथ कपूरथला का नाम रोशन किया।एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि रोहित महाजन के पार्षद बनने पर बहुत गर्व महसूस हुआ है।इस अवसर पर मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया के पार्षद रोहित महाजन ने कहा कि जनता की सेवा करना ही राजनेता का काम होता है।उन्होंने कहा कि जितना काम किया जाएगा उतना ही फल मिलेगा और प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश सेवा में कोई भी पार्टी आड़े नहीं आती है,क्योंकि जनता की सेवा करना ही ध्येय होना चाहिए।रोहित महाजन ने कहा कि कोविड की वजह से हर देश की आर्थिकी पर फर्क पड़ा है।उन्होंने कहा कि हर देश के लिए महत्वपूर्ण है और किसी तरह से आर्थिकी को आगे बढाया जाए इस पर काम होना चाहिए।इस अफसर पर जिला उप प्रधान जगदीश शर्मा,जिला उप प्रधान धर्मपाल महाजन,जिला उप प्रधान अशोक माहला, जिला सचिव अश्वनी तुली,मंडल सचिव गौरव महाजन आदि उपस्थित थे।
Friday, May 6, 2022
कपूरथला के रोहित महाजन का मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ ने किया सम्मान
कपूरथला (राजेश तलवाड़). सीनियर भाजपा नेता नथूराम महाजन के बेटे रोहित महाजन को मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ की और से जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में सन्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि रोहित महाजन मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनकर देश,प्रदेश के साथ साथ कपूरथला का नाम रोशन किया।एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि रोहित महाजन के पार्षद बनने पर बहुत गर्व महसूस हुआ है।इस अवसर पर मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया के पार्षद रोहित महाजन ने कहा कि जनता की सेवा करना ही राजनेता का काम होता है।उन्होंने कहा कि जितना काम किया जाएगा उतना ही फल मिलेगा और प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश सेवा में कोई भी पार्टी आड़े नहीं आती है,क्योंकि जनता की सेवा करना ही ध्येय होना चाहिए।रोहित महाजन ने कहा कि कोविड की वजह से हर देश की आर्थिकी पर फर्क पड़ा है।उन्होंने कहा कि हर देश के लिए महत्वपूर्ण है और किसी तरह से आर्थिकी को आगे बढाया जाए इस पर काम होना चाहिए।इस अफसर पर जिला उप प्रधान जगदीश शर्मा,जिला उप प्रधान धर्मपाल महाजन,जिला उप प्रधान अशोक माहला, जिला सचिव अश्वनी तुली,मंडल सचिव गौरव महाजन आदि उपस्थित थे।
लोगो ने कहा-जब तक पालीथिन उत्पादन बंद नहीं होगा तब तक होगा उपयोग. पॉलीथिन घोल रहा हवा में जहर,शहर में हर रोज सीवरेज जाम से लोग बेहाल
कपूरथला(राजेश तलवाड़).पॉलीथिन को लेकर कपूरथला प्रशासन गंभीर नहीं है।शहर में अभी भी बेखौफ होकर लोग पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं।शहर में कोई धार्मिक प्रोग्राम हो या फिर शादी विवाह समारोह,पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल निश्चिंत होकर हो रहा हैं।इसके लिए नगर निगम की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं हो रही।शहर का कोई मोहल्ला नहीं होगा जहां पर पॉलिथीन की वेस्टेज ना पड़ी हो।पॉलिथीन के लिफाफे लगातार धरती को जहरीला बनाने के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति को भी खत्म कर रहे हैं।अभी कुछ लोग छिपकर और कुछ लोग सरेआम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।रेहड़ी वाले और दुकानदार इसका उपयोग बेखौफ कर रहे हैं।शहर में बारिश के मौसम में जलबराव की गंभीर समस्या उत्पन होती है जिससे नेताओ से लेकर आम लोग भी बहुत परेशान होते है।सीवरेज में भारी मात्रा में पॉलिथिन,घरेलू कचरा और प्लास्टिक की बोतले फंसी रहती है,जो पानी निकासी को अवरुद्ध करती है।इसी वजह से सामान्य बरसात होने पर ही घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती।मानसून सीजन में ये कचरा ही शहर के लिए आफत बनता है।यानि हमारी लापरवाही ही हमें भुगतनी पड़ती है।
निर्माणपर लगे पाबंदी,,अवि राजपूत
यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने कहा कि पॉलीथिन से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।कूड़ा में पड़े प्लास्टिक को खाकर पशु बीमार पड़ रहे हैं।अधिकतर की तो इसके कारण मौत हो रही है।अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।अवि राजपूत कहते हैं कि पॉलीथिन पर पाबंदी के साथ ही जिले में इसके माकूल निस्तारण के लिए संयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।इस्तेमाल के बजाए निर्माण पर पाबंदी लगाया जाना काफी कारगर होगा।
विशेष अभियान चलाकर दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा.पियूष मनचंदा
भाजपा जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि पॉलीथिन से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए हम सब को संकल्प लेना होगा। साथ ही अन्य को भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की शपथ दिलानी होगी।विशेष अभियान चलाकर नगर में दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा।साथ ही उनको बताना होगा कि प्लास्टिक का जहर वातावरण में फैलता ही जा रहा है इसलिए इस पर रोग लगानी जरूरी है।
सालों साल नहीं गलता पॉलीथिन.डा.संदीप भोला
डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा.संदीप भोला कहते हैं कि पॉलीथिन इतना खतरनाक पदार्थ है कि सालों साल इसे धरती में दबाने के बाद भी नहीं गलता।पॉलीथिन पर प्रभावी ढंग से अंकुश तभी लग सकता है जब प्रशासन द्वारा अभियान छेड़ा जाए और इस अभियान में निरंतरता बनी रहे।साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा।पॉलीथिन की बिक्री पूरी तरह बंद न होने तक लोगों को चाहिए कि वे पॉलीथिन का कचरा बजाए गली में फैंकने के कूड़ेदान में डालें,ताकि कोई पशु अकाल मौत का शिकार न हो।
पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन..रिंपी शर्मा
भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा का कहना है कि पॉलीथिन प्रतिबंध होना अच्छी पहल थी,पर यह खबर पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन उत्पादन पर बैन नहीं लग रहा।क्योंकि कोई भी दुकानदार ग्राहक को पॉलीथिन देने से मना नहीं कर पाएगा।क्योंकि कंपनी तो पॉलीथिन का उत्पादन कर रही है।जनजागरण से लोग पॉलीथिन का कुछ समय के लिए उपयोग नहीं करेंगे।अगर उत्पादन बंद होता तो लोग हमेशा के लिए पॉलीथीन उपयोग करना बंद कर देते।
पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है.विशाल सोंधी
भाजपा नेता विशाल सोंधी ने कहा कि पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है।खरीदी से पहले क्षेत्रवासी घर से ही कपड़े की थैली लेकर निकलें।दूध या अन्य पेय पदार्थ पॉलीथिन में देने से व्यवसायी को रोकें।दुकानदार कागज की थैलियों का उपयोग करें।जरूरी होने पर निर्धारित मापदंड की पॉलीथिन का ही उपयोग करें।क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं को आगे आना होगा।क्षेत्र सहित स्वास्थ्य अमला समय-समय पर कार्रवाई करें।
पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही.धंजल
पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल ने कहा कि दिनोंदिन बढ़ते पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है।डिस्पोजल और प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग पार्टियों और विवाह आयोजनों में होता है।खाने की कटोरी हो या फिर चम्मच,सभी जगह डिस्पोजल का ही उपयोग किया जा रहा है।जोकि बहुत ही खतरनाक है।पॉलिथीन में सामान देने वाले दुकानदारों पर रोक लगाए जाने के लिए जागरूकता मुहीम शुरू की जानी चाहिए।
सिविल अस्पताल की जन औषधि केंद्र में मरीजों को नहीं मिल रही डाक्टरों की पर्ची पर लिखी दवाएं
कपूरथला (राजेश तलवाड़). सिविल अस्पताल कपूरथला के जन औषधि केंद्र में मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। कभी कभार कुछ दवाएं मिल जाती है लेकिन अधिकांश जरुरी दवाएं जन ओषधि केंद्रों पर ना मिलने की वजह से मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेनी पड़ती है। अस्पताल के ज्यादातर डाक्टर भी साल्ट की बजाय ब्रांड लिख रहे है। सिविल अस्पताल व जन औषधि केंद्र का दौरा करने पर देखा कि वहां पर ब्रांड की दवाईयां ज्यादा एवं साल्ट की कम थी। उधर, सूत्रों के अनुसार डाक्टर जन औषधि केंद्र की दवाईयां नहीं लिखते और कहते हैं कि उन दवाईयों में कुछ नहीं होता।सिविल अस्पताल में कहीं भी जन औषधि दवाई के बारे में कहीं कोई सूची दिखाई देती है। पिछले सात सालों से केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा रही साल्ट दवाईयां भी स्टोर पर पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि डाक्टर ब्रांड ही लिखेगा, तो अन्य कंपनी की वही साल्ट वाली दवाई कैसे मिलेगी। उधर, सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल की ओर से मुहैया करवाई गई दवाइयां भी नहीं मिल रही है। मरीजों का कहना है कि डाक्टरों की ओर से लिखी गई अधिकतर दवा उन्हें निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है क्योकि वह जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध ही नही होती। हालाकि सिविल अस्पताल में दो जन औषधि केंद्र है लेकिन मरीजों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है।गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में हर रोज लगभग 750 मरीज उपचार के लिए आते हैं।अलग-अलग विभाग के ओपीडी में 11 माहिर डाक्टरों की ओर से मरीजों की जांच कर दवाइयां लिखी जाती है। डाक्टरों की ओर से लिखी गई दवा मरीजों को अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर नहीं मिलती। सिविल अस्पताल में कुल 125 किस्म की दवाईयां उपलब्ध है। इसके बावजूद भी डाक्टरों की तरफ से लिखी जाती दवाइयां सिविल अस्पताल के अंदर से मिलने की बजाए बाहर से मिलती है। फार्मासिस्ट गुरमुख सिंह ने बताया कि जेनरिक दवाईयां लगभग 250 तरह की उपलब्ध है। जो दवाईयां नहीं है, उसे मरीज बाहर से खरीदते हैं। जिले में दो औषधि केंद्र है, जहां पर डाक्टर की लिखी साल्ट दवाईयां ही दी जाती है।सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आई गांव किशन सिंह वाला निवासी महिदर कौर व अवतार सिंह ने बताया कि चेकअप करने के बाद डाक्टर ने पर्ची पर कुल चार दवा लिखी है। इनमें से सिर्फ एक दवा अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर मिली है। उन्हें बांकी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ा है जिसमें 700 रुपये खर्च हुए हैं।गांव नवा ठट्टा निवासी सुरिदर कौर ने बताया कि वह हार्ट की समस्या के कारण सिविल अस्पताल से इलाज करवा रही है। डाक्टर की तरफ से लिखी गई सभी दवाईयां बाहर से ही लेनी पड़ती है। अस्पताल में दवा नहीं मिलने से उन्हें अधिक पैसे खर्च कर निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना पड़ता है।फूलेवाल निवासी राम सिंह ने बताया कि वह पेट की बीमारी से पीड़ित है तथा सिविल अस्पताल में उपचार करवा रहा है। डाक्टर की ओर से लिखी गई छह दवाइयों में से सिर्फ तीन दवाईयां ही अस्पताल से मिली है। बाकी दवाइयां बाहर के मेडीकल स्टोर से खरीदनी पड़ी।इस संबंध में एसएमओ डा. संदीप धवन से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि डाक्टर साल्ट लिखते है और जन औषधि केंद्र पर सभी साल्ट की दवाईयां उपलब्ध है। यदि कोई डाक्टर ब्रांड लिखता है तो उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।
विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को मिलेगा स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड
कपूरथला(राजेश तलवाड़). विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।शिक्षा विभाग में बतौर क्लर्क काम कर रहे सचिन अरोड़ा कपूरथला में दा लाइफ हेल्पर्स के नाम के साथ संस्था चला रहे हैं।वह संस्था खूनदान कैंप लगाने के साथ साथ बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत डालने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट की किताबें भी वितरित करते है।सचिन अरोड़ा की संस्था की ओर से लाकडाउन दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाने के साथ साथ शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी किया गया था।स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली जेनेरिक दवाईयां की उपलब्धता की वकालत करता है।इस ट्रस्ट की ओर से कंट्रोल मेडीसन मैक्सीमम रिटेल प्राइस,जेनरिक लाओ,पैसे बचाओ,तुलसी लगाओ,रोग भगाओ,नो यूअर मेडीसीन व स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज व कंपेन चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है।इन कंपेन में सहयोग देने व सेहत के साथ जुड़े क्षेत्रों में वालंटियर के तौर पर काम कर रहे समाज सेवकों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात व आठ मई को करवाए जा रहे दो दिवसीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।सारथी सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल,पदमश्री मालिनी अवस्थी एवं अन्य शख्शियतों की ओर से दिए जाएंगे।
अब तक 43 बार रक्तदान कर चुके हैं सचिन
जिला शिक्षा अधिकारी (सें) दफ्तर में कार्यरत सचिन अरोड़ा अभी तक खुद 43 बार खून दान कर चुका है और उसकी लाइफ हेल्पर संस्था सैकड़ों लोगों की जिदगी बचा चुकी है।रियासती शहर की संस्था द लाइफ हेल्पर्स'देश के लगभग हर हिस्से में भ्रातृ संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे देश में स्वैच्छिक तौर पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा रही है।संस्था के ज्यादातर सदस्य शिक्षा विभाग के सरकारी कर्मचारी हैं।यह संस्था न केवल जरुरत के समय बल्कि नियमित तौर पर रक्तदान कैंप आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करती है। 2016 में लगाए गए पहले कैंप में 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। साल 2016 में कुल 155,2017 में 131 यूनिट और 2018 से अब तक 349 यूनिट अलग अलग कैंप लगाकर एकत्र किया जा चूका है।संस्था की मुहिम की सराहना कामेडियन कपिल शर्मा भी कर चुके हैं।अपने शो में भी उन्होंने संस्था का जिक्र करते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।
पिता को समर्पित करेंगे अवार्ड
इस अवार्ड बारे सचिन अरोड़ा का कहना है कि यह उनके और उनकी संस्था के लिए गर्व की बात है।इस अवार्ड के बाद उनकी जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।वह यह अवार्ड अपने पिता को समर्पित करना चाहेंगे।
तेजिंदर पाल सिंह गिरफ्तार, दिल्ली में दर्ज हुई पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR; लगाई गई अपहरण की धारा
BJP Leader Tejinder Pal Singh भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हड़कंप की स्थिति है। भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई और उन्हें पंजाब के मोहाली ले जाया जा रहा था, लेकिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस भी कुरुक्षेत्र पहुंच रही है। वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपहरण मामले में पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 365,342,392, 395ए, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, उनकी गिरफ्तारी का भाजपा ने विरोध किया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपराह्न तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप पंजाब में मिली सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा इससे डरने वाली नहीं है।
उधर, जनकपुरी थाने पहुंचे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मिलने से बौखलाए हुए हैं। उनका तानाशाही और हिटलरशाही भरा रवैया नजर आ रहा है। इस बीच थाने में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता की ओर से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस की कार्रवाई की सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लोकेशन का अभी तक पता नहीं चला है।
वहीं, खबर आ रही है कि तेजिंदर के पिता का दिल्ली पुलिस मेडिकल कराएगी। वहीं, पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाना में मामला दर्ज हुआ है जिसमें अपहरण की धारा लगी है।
वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बग्गा के घर पहुंचकर उनजे स्वजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया। उनकी माता के अनुसार पंजाब पुलिस के लगभग 50 जवान उनके घर आकर बग्गा को साथ ले गए। उनके पिता के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा बग्गा सहित अन्य भाजपा नेता आप की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और आप नेताओं की सच्चाई जनता के सामने रख रहे हैं। उसके नेताओं, विधायकों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर किए जा रहे हैं। इससे आप नेतृत्व परेशान और हताश है। वह विरोधियों को डराने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करेगी।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा आप सरकार की इस तरह की अलोकतांत्रिक कदम से बग्गा व अन्य भाजपा नेता डरने वाले नहीं हैं। पूरी पार्टी बग्गा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-