कपूरथला (राजेश तलवाड़). सीनियर भाजपा नेता नथूराम महाजन के बेटे रोहित महाजन को मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ की और से जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में सन्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि रोहित महाजन मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनकर देश,प्रदेश के साथ साथ कपूरथला का नाम रोशन किया।एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि रोहित महाजन के पार्षद बनने पर बहुत गर्व महसूस हुआ है।इस अवसर पर मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया के पार्षद रोहित महाजन ने कहा कि जनता की सेवा करना ही राजनेता का काम होता है।उन्होंने कहा कि जितना काम किया जाएगा उतना ही फल मिलेगा और प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश सेवा में कोई भी पार्टी आड़े नहीं आती है,क्योंकि जनता की सेवा करना ही ध्येय होना चाहिए।रोहित महाजन ने कहा कि कोविड की वजह से हर देश की आर्थिकी पर फर्क पड़ा है।उन्होंने कहा कि हर देश के लिए महत्वपूर्ण है और किसी तरह से आर्थिकी को आगे बढाया जाए इस पर काम होना चाहिए।इस अफसर पर जिला उप प्रधान जगदीश शर्मा,जिला उप प्रधान धर्मपाल महाजन,जिला उप प्रधान अशोक माहला, जिला सचिव अश्वनी तुली,मंडल सचिव गौरव महाजन आदि उपस्थित थे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें