Friday, December 4, 2020

Bathinda-घातक बन रहा कोरोना, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, दिसंबर माह की शुरूआत में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा

                                  कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर। 




- जिला फूड सप्लाई दफ्तर समेत विभिन्न जगहों से मिले कोरोना मरीज

बठिंडा. जिले कोरोना संक्रमित मरीज हररोज बढ़ते ही जा रहे है। वहीं काेरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या में आएं दिन इजाफा होता जा रहा है। इसमें ज्यादा तरह मरीज 50 साल अधिक उम्र वाले है, वहीं उन्हें कोरोना के साथ-साथ अन्य कोई ना कोई बीमारी के शिकार है। जोकि उनकी मौत का कारण बन रही है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में शुक्रवार को दो महिला समेत तीन कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई है, जबकि दिसंबर माह की अभी शुरूआत है, जबकि सेहत विभाग पहले ही कहा चुका है कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के बाद कोरोना पीक शुरू होगा, चूकिं जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे ही कोरोना का कहर भी बढ़ेगा। जोकि बुजुर्ग व बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक होगा। ऐसे में कोरोना से बचाने के लिए उसके नियमों की पालना करना बेहद जरूरी होगा। शुक्रवार को जहां तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, वहीं 31 नए मरीज मिले है, जबकि 90 के करीब मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि गांव नेहियांवाला निवासी 60 वर्षीय महिला की गत एक दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वजनों ने उसे उपचार के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया था। चार दिसंबर शुक्रवार को उसकी कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा बठिंडा की लाइफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाइन टीम के सदस्य जग्गा सिंह, मनीकरण, राजकुमार और स्वास्थ्य कर्मी फरीदकोट मेडिकल कालेज गए और मृतक महिला के शव को बठिंडा के गांव नेहियांवाला लाकर परिजनों की अगुआई में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह बठिंडा जिले के गांव बीबी वाला रोड निवासी 69 वर्षीय महिला की भी कोरोना के कारण मौत हाे गई। मृतक महिला की गत 14 नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा जालंधर किडनी अस्पताल में 14 नवंबर दाखिल करवाई गई थी। 3 दिसबंर की देर रात्रि महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिसके शव का भी सहारा टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा अजीत रोड स्थित मेडीविन अस्पताल में भी एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। बठिंडा की प्रजापत कालोनी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की गत आठ नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे 8 नवंबर को दाखिल करवाया गया था, लेकिन 4 दिसंबर की सुबह कोरोना कारण उसकी भी मौत हो गई। सहारा जनसेवा की टीम ने पीपीई किटें पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।



फूड सप्लाई दफ्तर में चार कोरोना मरीज मिले

शुक्रवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी कोरोना रिपोर्ट में 31 नए मरीज मिले है। इसमें बठिंडा के मिनी सचिवालय स्थित में जिला फूड सप्लाई दफ्तर के चार कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले है। दो दिन पहले सेहत विभाग की टीम ने दफ्तर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट लिए थे, जिसमे चार की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। बताया जा रहा है कि यह चारों पाजिटिव मरीज शुक्रवार को दफ्तर में मौजूद थे। वहीं चार मरीज बठिंडा कैंट, दो मरीज महाराजा रंजीत सिंह यूनिवर्सिटी, दो रामा रिफाइनरी, सात रामा मंडी, एक भगता भाईका, एक किल्ली निहाल सिंह वाला, एक माडल टाउन फेस तीन, एक हाउसफैड कालोनी, एक गेस्ट हाउस, एक पटेल नगर, एक हाडिय शोरूम, तीन मरीज सरकारी स्कूल संगत कैचियां, एक सुशांत सिटी कालोनी, एक गांव मिठड़ी में कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।




हाईकोर्ट में शादी कर वापिस लौटे प्रेमी जोड़े की परिजनों ने की मारपीट, गंभीर घायल

मरीज की मौत के बाद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन।  


बठिंडा. शहर में त्रिकोनी के पास उस समय भारी हंगामा हो गया जब पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शादी करवाकर आए युवक व युवती को उसके ही परिजनों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती के भाई व मामा के लड़के ने उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें बीच बचाव करते ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने उन्हें बचाया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक व युवती को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। जानकारी अनुसार बठिंडा वासी अरविंद व राजबीर ने 30 नवंबर को घर से भागकर शादी कर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शादी रजिस्ट्रड की थी। इसके बाद वह बठिंडा पहुंचे थे। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई। इसके बाद लड़की के भाई व मामा के लड़के ने दोनों का कार से पीछा किया व त्रिकोनी के पास लाल बत्ती में जब जोड़े ने कार रोकी तो उन्होंने दोनों को कार से बाहर निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों के पास तेजधार हथियार भी थे जिससे लड़की के सिर व बाजू में काफी चोटे पहुंची है। इसी दौरान चौक में खड़े ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों से लड़की को छुड़वायाव दोनों को अपनी सुरक्षा में लिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाकर मामले की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी है।      


रीज की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल के बाहर हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप



बठिंडा. शहर के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतक मरीज के स्वजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही दिखाने के आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और रोष धरना देकर नारेबाजी भी की। इस दौरान स्वजनों ने लाश लेकर जाने से इंकार कर दिया, जबकि अस्पताल के बाहर वाहन खड़े कर सड़क को बंद कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को रोष धरना उठाने की अपील की, जबकि मामले की शिकायत देने पर बनती कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही थी।

मामले की जानकारी देते हुए बाबा दीप सिंह नगर निवासी व मृतक मरीज के भाई संदीप कुमार ने बताया कि गत 20 नवंबर को उसके भाई आनंद कुमार का भुच्चो मंडी के पास एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोट लगने के कारण बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण उसका आपरेशन करना होगा। जिसके बाद उसके भाई का आपरेशन हो गया और वह ठीक होने लगा, लेकिन अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण उसके भाई के गले में डाली हुई फूड पाइप ब्लाक हो गई, जिसके कारण उसकी छाती में इंफेक्शन हो गई और उसकी हालत गंभीर हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई की माैत होेने के बाद डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक बताकर उसे रेफर करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर डाक्टर इलाज में लापरवाही ना दिखाते तो, उसके भाई की मौत नहीं होती। उधर, अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि उनके द्वारा इलाज में कोई लापरवाही नहीं दिखाई गई। मरीज की छाती में इंफेक्शन फैलने के कारण उसकी हालत गंभीर हुई और उसकी माैत हो गई। अगर स्वजनों का लगाता है, तो वह मृतक का पोस्टमार्टम करवाएं ले, जिसके बाद सच सबके सामने आ जाएगा और पता चल जाएगा उसकी मौत की सही वजह क्या है।




शहर में दर्जनों स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद निगम सूचना अधिकार में बता रहा चालू हालत में



-आरटीआई एक्टिविस्ट ने मामले की शिकायत राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास की

बठिंडा. बठिंडा शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लगाई गई बत्तियां लंबे समय से खराब पड़ी है जिसके चलते आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अनेकों जगहों पर प्रशासन की ओर से ट्रैफिक को सही ढंग से चलाने के लिये ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स लगाई गई हैं। इस समस्या के सार्थक हल को लेकर 15 अक्तूबर 2020 को आर.टी.आई. एक्ट के जानकारी मांगी गई थी। इसमें बठिंडा शहर में निगम की तरफ से बठिंडा शहर में लगाई गयी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स का स्थान, चालू ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स और बंद ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की सूचना मांगी गई थी। इसमें 13 नवंबर  के पत्र नंबर 3026 से मिली सूचना अनुसार निगम द्वारा शहर के अलग-अलग चौकों में ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई है और उन ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स के स्थान की कोई अलग से लिस्ट भी नहीं है। सभी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स चालू हालत में हैं और उसमें लिखा है कि अगर कोई ट्रैफिक लाइट् खराब होती है तो उसको ठीक करवा दिया जाता है। इसके बाद सूचना का अधिकार एक्ट के अधीन निगम इंजीनियर-कम-लोक सूचना अधिकारी द्वारा दी गयी सूचना की सच्चाई पता करने के लिये बठिंडा शहर में लगी कुछ ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की पड़ताल की गयी तो जमीनी हकीकत कुछ और ही थी।


इसमें भागू रोड़ पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स वर्षो से बंद पड़ी हुई हैं। गणेशा बस्ती बस स्टॉप के पास वाली लगी सभी 55 ट्रैफिक लाइट्स वर्षो से बंद पड़ी हुई हैं और उसमें से कुछ का तो सामान भी गायब हो गया है और कुछ टूट चुकीं हैं। पावर हाउस रोड़ चौराहे पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स में से एक ट्रैफिक लाइट् का सामान तो पिछले कई वर्षों से गायब है मगर कोई भी पूछने वाला नहीं है। इसी तरह महेश्वरी चौक में लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स पिछले काफी समय से बंद पड़ी हैं। कुछ समय पहले भगवान बाल्मीकि चौंक में से शिफ्ट कर हाजी रतन चौंक में लगाई गई ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स पिछले कई दिनों से बंद हैं। पावर हाउस रोड़ टी-पॉइन्ट पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स का तो कहना ही क्या, ट्रैफिक लाइट टूट कर कई फुट नीचे लटक रही है और कुछ लाइट्स तो गायब हो चुकी हैं, कुछ का साजों-सामान बाहर निकला कर घूम रहा है व् ट्रैफिक लाइट भी पूरी नहीं चलती है। वही बख्शी हस्पताल के पास वाली ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स भी बंद पड़ी थी।


ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की तरफ ट्रैफिक पुलिस को पूरा ध्यान देना चाहिए और कोई भी ट्रैफिक लाइट्स में खराबी/बंद होने पर तुरंत उनको ठीक करवाया जाए। जब बठिंडा शहर में लगी कुछ ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की पड़ताल में ये हाल है तो सूचना का अधिकार एक्ट  के अधीन निगम इंजीनियर-कम-लोक सूचना अधिकारी द्वारा ये कैसे लिख दिया कि सभी ट्रैफिक लाइट्स चालू हालत में है ये एक बहुत बड़ा सवाल है?

 

संजीव गोयल, आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो बठिंडा ने शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स सबंधी एक शिकायत शुक्रवार चार दिसंबर 2020  को मुख्यमंत्री पंजाब, डी.जी.पी. पंजाब, एस.एस.पी. बठिंडा, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा के अलावा केंद्र सरकार व् पंजाब सरकार के कई उच्च आला अधिकारीयों को की गई है और बठिंडा प्रशासन से शहर में लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स में से बंद/ख़राब लाइट्स को तुंरत ठीक करवाने की मांग की है। 

फोटो सहित-बीटीडी-14 से 16 तक-शहर के विभिन्न स्थानों में बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें जिसे नगर निगम सूचना अधिकार कानून में सही हालत में बता रहा है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE