बठिंडा. गांव में लगातार हो रही चोरी व लूटपाच की वारदातों के संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद किसी तरह की कारर्वाई नहीं हो सकी। आखिरकार गांव के लोगों ने चोरों को पकड़ने के लिए अपने स्तर पर काम शुरू किया व इसमें सफलता भी हासिल कर ली। बठिंडा के गांव सिवियां के लोगों से लूटपाट करने और घरों में चोरी करने वाले इस युवक बब्बू सिंह को वीरवार सुबह खेता सिंह बस्ती से पकड़ लिया। इस युवक के पकड़े जाने का विडियो बनाकर बकायदा सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। इस विडियों में युवक के दोनों हाथ रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है और बस्ती में रहने वाले उसके अन्य साथियों के घर ले जाकर उन्हें भी पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर उसके दूसरे साथी फरार होने में सफल रहे। इसके बाद युवक को थाना थर्मल पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का दावा किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द ही चोर के बाकी साथियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया, तो वह पूरा गांव थाने के बाहर रोष धरना देंगे। पकड़ा गया युवक नशेड़ी है, जोकि नशे की पूर्ति के लिए अपने दूसरे साथियों के साथ लोगों के घरों में सेधमारी कर चोरी करते है। वही मौका मिलने पर राहगिरों से लूटपाट को अंजाम दे रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए गांव सिवियां के रहने वाले किसान गुरचरण सिंह ने बताया कि बीती मंगलवार को वह अपनी ट्राली पर बठिंडा से ट्रांसफार्मर लेकर गांव वापस आ रहा था। जब वह खेता सिंह बस्ती के पास पहुंचा, तो आरोपित युवक बब्बू सिंह पहले से ही सड़क पर खड़ा हुआ था और उसने उसे ट्राली पर लिफ्ट मांगी। वह ट्रैक्टर पर अकेले होने के चलते उसने आरोपित को लिफ्ट दे दी और उसे ट्रैक्टर पर बिठा लिया। कुछ दूरी पर पहुंचने पर आरोपित युवक उसकी कमीज की ऊपर वाली जेब में पड़ी पांच हजार रुपये की नकदी चोरी की और ट्रैक्टर से छलांग लगाकर फरार हो गया। वह दिल का मरीज होने के कारण उसका पीछा नहीं कर सका। इसके बाद उसने घर पर आकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बेटों ने आरोपित की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन वीरवार सुबह वह और गांव के कुछ लाेग आरोपित युवक की तलाश करते हुए खेता सिंह बस्ती पहुंचे, तो आरोपित बब्बू सिंह बस्ती में चाय पी रहा था, जिसे गांव के लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। जब उसे पूछताछ की गई, तो आरोपित युवक ने बताया कि वह यह काम अकेला नहीं करता है, बल्कि उसके कुछ ओर भी दोस्त है, जोकि सब मिलकर करते है। जिसके बाद गांव के लोगों ने उसके दोनों हाथों को रस्सी बांधकर उसे ट्राली में बिठाकर उसे उसके अन्य साथियों के घर लेकर पहुंचे, लेकिन मौके पर कोई भी नहीं मिला। किसान गुरशरण सिंह ने बताया कि आरोपित ने खुद माना है कि वह कई लोगों को लूट चुके है, जबकि घरों में चोरी करते रहे। वह नशा करने के लिए भी लोगों से पैसे मांगते रहे है। उसने यह भी बताया कि उसके साथी एक कार लेकर आते है, जिसपर वह सवार होकर वारदात देने के लिए निकालते है। जब कोई उन्होंने अकेला राहगीर मिल जाता है, तो उसमें एक युवक लिफ्ट मांगने के बहाने उसके साथ सवार हो जाता है और वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर फरार हो जाते है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को थर्मल पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर, थाना थर्मल के एसएचओ रविंदर सिंह का कहना है कि बब्बू सिंह नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो-गांव के लोगों की तरफ से पकड़े गए युवक को पुलिस के पास सौपने जाते गांव वासी। फोटो-अशोक