बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के साथ लड़ने और इसके बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के मद्देनज़र जिले के उच्चाधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की गई। प्रतिदिन की जाने वाली इस मीटिंग के दौरान उन्होंने जिले में कोविड की भयानक महामारी को रोकने के लिए दिशा -निर्देश देते कहा कि इस मुहिम को निर्विघ्न जारी रखा जाए क्योंकि कोरोना पर फतेह हासिल करने के लिए टीकाकरन और टेस्टिंग ही इसका हल हैं। इस मौके उन्होंने जिले में कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में स्थापित किए गए लेबल 2 और लेबल 3 की समर्थता वाले बैंडों की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना मुक्त गांव मुहिम के अंतर्गत डी.डी.पी.ओ नीरू गर्ग को आदेश देते कहा कि गांवों में लगाए जा रहे कोरोना कैंपों के द्वारा ग्रामीण स्तरर पर हो रही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाए। इस मौके उन्होंने यह भी हिदायत दी कि प्रतिदिन की वैक्सीनेशन और टेस्टिंग करके निर्धारित किये लक्ष्यों को मुकम्मल किया जाए। इस मौके आधिकारियों को आदेश देते कहा कि अस्पतालों में आक्सीजन गैस के प्रयोग पर निगरानी रखी जाए जिससे कोई भी अस्पताल इसे गैरजरूरी स्टोर न कर सके।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग के सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश देते कहा कि गांवों के लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। गांव वासियों को बताया जाए कि वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करे। यदि उन्हें खांसी, बुख़ार, जुकाम आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत टेस्ट करवाए। यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसको घबराने की नहीं बल्कि हौसले के साथ इलाज की ज़रूरत है। इसके साथ जहां वह मूलभूत पड़ाव पर ही इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं, वही अपने परिवार और समाज को भी इस भयानक बीमारी से बचा सकेंगे।
इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस. निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, सहायक कमिश्नर गुरबीर सिंह कोहली, सहायक कमिश्नर कंवलजीत सिंह,बबनदीप सिंह, डा. यादविन्दर सिंह, कोरोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, डाटा सेल के इंचार्ज नवीन गडवाल के इलावा घरेलू एकांतवास के जिला इंचार्ज गुरदीप सिंह मान और अलग -अलग कोरोना सेलों के इंचार्ज विशेष तौर पर उपस्थित थे।
फोटो -जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी बी श्रीनिवासन।
No comments:
Post a Comment