Tuesday, March 2, 2021

आत्महत्या:पत्नी ने दी झूठा पर्चा कराने की धमकी, पति ने की खुदकुशी, 8 माह बाद पर्चा


लुधियाना। 
सलेम टाबरी इलाके में पत्नी अपने ससुराल घर के तीन लाख की नकदी व सोने के गहने लेकर मायके घर छोड़ आई। पति द्वारा वापस लाने को कहने पर झूठा मामला दर्ज कराने की धमकियां दी। परेशान होकर पति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने स्वाति नगर की नीना बेदी की शिकायत पर आठ माह बाद गुड़गांव की आदिति खत्री के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर तमन्ना देवी ने बताया कि शिकायतकर्ता मरने वाले हिमांशू की मां है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हिमांशू ने अक्टूबर 2019 में आरोपी महिला आदिति के साथ लव मैरिज की थी।

आदिति नोएडा में मॉडलिंग करती है। शादी के बाद उसने आदिति को सोने के गहने भी लेकर दिए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार हिमांशू ने बैंक से लोन लिया था। उसका कैश घर पर रखा हुआ था। आदिति एक दिन अपने मायके घर माता पिता से मिलने चली गई। जाते हुए वह घर में पड़े तीन लाख रुपए भी साथ ले गई। वह नकदी और सोने के गहने मायके वालों को देकर वापस आ गई। हिमांशू पैसे और गहने वापस लेकर आने को कहता रहा। आगे से आदिति ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे परेशान होकर हिमांशू ने 17 जून 2020 को खुदकुशी कर ली।

शिकायतकर्ता थानों के लगाती रही चक्कर- शिकायतकर्ता ने बताया कि जून 2020 में हिमांशू की खुदकुशी करने के बाद उसी दिन उन्होंने पुलिस को सुचित किया और बयान दर्ज कराए। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण वह पुलिस अफसरों के ऑफिस और थानों में इंसाफ के लिए जाती रही। लेकिन फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बार बार चक्कर लगाने पर आठ महीने बाद मामला दर्ज किया।

पंजाब के SSP की 'गुरु दक्षिणा':गरीब महिला के हक में ईसाई मिशनरी के स्कूल के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकार पर FIR, पास्टर भी नामजद

SSP रछपाल सिंह, जो मिशनरी स्कूल और पत्रकार रमेश बहल के बीच हुए मामले को लेकर चर्चा में हैं। - Dainik Bhaskar
  • SSP रछपाल सिंह, जो मिशनरी स्कूल और पत्रकार रमेश बहल के बीच हुए मामले को लेकर चर्चा में हैं।
  • केस दर्ज होने से पहले के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो आया सामने, DSP बोले- जो बॉस कहे वो करना पड़ेगा
  • DSP के मुताबिक SSP बार-बार कह रहे थे एक ही बात, 'पुलिस जिसे चाहे बाहर तो जिसे चाहे अंदर कर दे'
  • बेयरिंग कॉलेजिएट सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने दी शिकायत, इसी संस्थान से पढ़े हैं SSP रछपाल सिंह
  • बटाला/जालंधर। पंजाब में इन दिनों एक मामला चर्चा में है, जिसमें SSP आरोपों में घिरे हैं। आरोप है कि SSP ने एक पत्रकार के खिलाफ सिर्फ इसलिए FIR करा, क्योंकि उसने उस स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ खबर चला दी, जिसमें SSP पढ़े हैं। स्कूल के प्रिंसिपल SSP के करीबी हैं और उन्हीं के कहने पर पत्रकार पर केस दर्ज कराया गया है।
  • बटाला के बेयरिंग कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अरमान नाम का लड़का पढ़ता है। उसकी मां उसे स्कूल में पढ़ाने के लिए महंगी फीस वहन नहीं कर सकती। इसके चलते उसने बेटे का दाखिला दूसरे स्कूल में कराने की सोची। ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगे जाने पर बेयरिंग कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन ने सर्टिफिकेट में एबसेंट लिख दिया। इस मामले को एक पत्रकार रमेश बहल ने उठाया तो स्कूल प्रबंधन ने इस गलती को सुधार लिया। प्रिंसिपल डॉ. राजन चौधरी ने स्टाफ की इस गलती को स्वीकार किया था। बाद में प्रिंसिपल ने पत्रकार के खिलाफ SSP रछपाल सिंह को शिकायत दे दी।
  • इसके बाद DSP गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने पत्रकार को बुलाकर पूछताछ की। आरोप है कि रमेश बहल ने स्कूल प्रबंधन से पैसे की मांग की। इसी के साथ पुलिस ने संबंधित मीडिया ग्रुप के दो सीनियर साथियों मोहन हंस और हरप्रीत रंधावा उर्फ रवि को भी आरोपी बनाया है। वहीं पुलिस का दावा है कि पत्रकार बहल के साथ आए कुछ लोगों ने प्रिंसिपल को धमकाया। एक ओर इस घटनाक्रम में मीडिया के सामने आए एक स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में DSP को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि मैं खुद मानता हूं कि इसमें तुम्हारा कोई कसूर नहीं है, लेकिन SSP का दबाव है। वह बार-बार कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है कि पुलिस चाहे और न कर पाए। पुलिस जिसे चाहे बाहर कर दे और जिसे चाहे अंदर कर सकती है। आप लोग कार्रवाई करना ही नहीं चाहते'।
  • वहीं इस बारे में पीड़ित रमेश का कहना है कि वह मैथ्यू को जानता तक नहीं कि वह कौन है और उसने पत्रकार बहल के नाम का इस्तेमाल करके पैसों की मांग क्यों की। साथ ही पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए कि पुलिस अपनी जांच में जिन लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने का दावा रही है, उनमें मुनीष शर्मा नामक एक शख्स को दुनिया से रुखसत हुए महीनों बीत चुके हैं।रमेश बहल ने बताया कि एक बार फिर से इस पूरे घटनाक्रम की तरफ DGP का ध्यान खींचने की कोशिश की है। उसने खुद को इंसाफ दिलाने के लिए इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के IG रैंक के अधिकारी से करवाए जाने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में बहल ने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह अमृतसर में IG बॉर्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार के दफ्तर के बाहर भूखा हड़ताल पर बैठ जाएंगे।उधर, इस बारे में SSP रछपाल सिंह के मुताबिक पुलिस को स्कूल प्रिंसिपल को ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच DSP-D GS सिद्धू ने की थी। उसी आधार पर इस केस में तीन लोगों को नामजद किया गया है। अभी तक सामने आए तमाम पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य हर हाल में पीड़ित को इंसाफ दिलाना है।

नाबालिग लड़की की आपबीती:पिता, सौतेली मां और भाई-भाभी पर लगाए आरोप, बोली- जिस्मफरोशी कराते हैं, विरोध करने पर मारते-पीटते हैं


लुधियाना। 
पंजाब के लुधियाना जिले के थाना सिटी जगराओं में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता, सौतेली मां और भाई-भाभी पर उससे जिस्मफरोशी करवाने के आरोप लगाए हैं। नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने पिता, सौतेली मां, भाई-भाभी सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यही नहीं पुलिस ने नाबालिग से जबरदस्ती संबंध बनाने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा है।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने बताया कि पीड़िता की उम्र करीब 15 साल है। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। इस शादी से उसे एक बेटा और बेटी हुए। लेकिन पति-पत्नी में झगड़ा रहने के कारण दोनों करीब 7 साल पहले अलग हो गए थे। दोनों ने इसके बाद दूसरी शादी कर ली। बेटा और बेटी दोनों उसके पास ही रहते थे।

कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से कुछ दिन पहले पहला पति बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। कुछ दिन उससे फोन पर बात होती रही, लेकिन फिर उसे बेटी को मां से बात करने से रोक दिया। एक दिन छुपकर बेटी ने फोन किया और बताया कि उसका पिता, सौतेली मां और भाई-भाभी उससे जबरदस्ती गलत काम करवा रहे हैं। अगर वह मना करती है तो उसके साथ मारपीट करते हैं।

लड़की ने मां को बताया कि भाभी ने एक दिन उसे एक व्यक्ति के पास छोड़ दिया। रात को उस व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद एक दिन रोशन नाम के व्यक्ति के पास छोड़ दिया। उसने भी उसके साथ गलत काम किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, पिंकी, आकाश, पूजा, रोशन कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रोशन कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।


ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਤੋਂ ਜਮਾਂ ਕਰਵਾਈ ਸਕਿਊਰਿਟੀ 4 ਮਾਰਚ ਤੋਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਵਾਪਸ : ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਅਦਾਰੇ ਸੀ-ਪਾਈਟ ਕੈਂਪ, ਕਾਲਝਰਾਣੀ ਵਿਖੇ ਸਾਲ 2016 ਤੋਂ ਸਾਲ 2020 ਤੱਕ ਆਰਮੀ ਭਰਤੀ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ, ਸ਼੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ, ਫਾਜਿਲਕਾ ਤੇ ਮਾਨਸਾ ਦੇ ਜਿਨਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਸਿਖਲਾਈ ਦੌਰਾਨ 500 ਰੁਪਏ ਰੀਫੰਡਏਬਲ ਸਕਿਊਰਿਟੀ ਜਮਾਂ ਕਰਵਾਈ ਸੀ, ਜਿਨਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੇ ਅਜੇ ਤੱਕ ਸਕਿਊਰਿਟੀ ਵਾਪਿਸ ਨਹੀਂ ਲਈ ਉਨਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸਕਿਊਰਿਟੀ ਵਾਪਿਸ ਕੀਤੀ ਜਾਣੀ ਹੈ।

ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਕੈਂਪ ਇੰਚਾਰਜ ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕੈਂਪ ਇੰਚਾਰਜ ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਨਾਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਦੀ ਸਕਿਊਰਿਟੀ ਸੀ-ਪਾਈਟ ਕਾਲਝਰਾਣੀ ਵਿਖੇ ਜਮਾਂ ਹੈ, ਉਹ 4 ਮਾਰਚ 2021 ਤੋਂ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕੰਮ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਕੈਂਪ ਦਫਤਰ ’ਚ ਨਿੱਜੀ ਤੌਰ ’ਤੇ ਆਪਣੇ ਬੈਂਕ ਅਕਾਊਂਟ ਪਾਸ ਬੁੱਕ ਦੀ ਕਾਪੀ ਨਾਲ ਲੈ ਕੇ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਵਧੇਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਲਈ ਨੌਜਵਾਨ ਕੈਂਪ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਫੋਨ ਨੰਬਰ 93167-13000, 94641-52013 ਤੇ 98148-50214 ’ਤੇ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ।

बहुचर्चित दशमेश गन हाउस मर्डर केस के दोषी गैंगस्टर रम्मी मछाना फिर से बना रहा था पंजाब में गैंग, पुलिस ने दो साथियों के साथ यूपी से हथियार मंगवाने के मामले में किया नामजद, पूछताछ में मिले सात पिस्टल व जिंदा रौंद


बठिंडा.
बठिंडा पुलिस ने पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर रमनदीप सिंह रम्मी मछाना की तरफ से नया गैंग बनाकर यूपी से भारी तादाद में हथियार मंगवाने वाले नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें पुलिस ने रमनदीप सिंह व उसके दो साथी के खिलाफ केस दर्ज कर यूपी से हथियारों की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच प्रभावित न हो इसके चलते तीसरे आरोपी की पहचान गुप्त रखी गई है। इस संबंध में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने अपनी टीम के साथ प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर नया गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने समय रहते रोकने में सफलता हासिल की है। 


बठिंडा शहर के बहुचर्चित दशमेश गन हाउस मर्डर केस मामले में जिला अदालत ने गैंगस्टर रम्मी मछाना समेत 3 लोगों को चार साल पहले दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जबकि इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर गुरविंदर बिंदू हॉगकांग भाग गया था। इसके बाद लूटपाट व अन्य आपराधिक मामलों में रमनदीप सिंह रम्मी मछाना पटियाला की जेल में बंद था। इसी दौरान जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि रम्मी मछाना जेल में रहकर पंजाब में यहां गैंग बना रहा है व इसके लिए हथियार जुटा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके नेटवर्क की तलाश शुरू की व पता लगाया कि जेल में उसके पास मोबाइल चल रहा है व इसी से वह नेटवर्क चला रहा है। पुलिस ने उसके मोबइल फोन को ट्रेस पर लगा दिया व उसकी तरफ से किए जाने वाली सभी काल की डिटेल इकट्ठी करनी शुरू कर दी। वही पुख्ता सबूत मिलने के बाद पिछले दिनों बठिंडा सीआईए स्टाफ टू की टीम उसे रिमांड पर लेकर बठिंडा आई। इसके बाद रमनदीप सिंह रम्मी मछाना से पूछताछ के दौरान तीन पिस्टल 32 बोर व 14 जिंदा रौंद बरामद करवाए गए वही जेल में इस्तेमाल कर रहे फोन को भी जब्त कर लिया गया। वही जांच में पता चला कि उसके साथ दूसरा व्यक्ति जगसीर सिंह जग्गा वासी तख्तमल थाना किलायावाली जिला सिरसा भी काम करता है। उसे गत दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी जगसीर सिंह के पास चार पिस्टल बराम हुए। इसमें 32 बोर के तीन व 30 बोर का एक पिस्टल व 17 जिंदा कारतूस शामिल है। पूछताछ में आरोपी लोगों ने माना कि वह पंजाब में फिर से गैंग बना रहे थे व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए यूपी से हथियारों की सप्लाई मंगवाते थे। इसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया की शमाली यूपी की ए ब्रांच में हथियारों की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को चार लाख रुपए की राशि का भुगतान भी किया गया था। उक्त व्यक्ति कौन है इसके बारे में पुलिस ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। उनका कहना है कि तीसरे आरोपी से कई अहम खुलासे होने की संभावना है व नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ने के लिए जांच की जा रही है। 

गैंगस्टर ने गनहाउस में घुसकर मारी थी गोलियां 

पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय सिमरणजीत सिंह पुत्र बलदेव मौड़ निवासी विशाल नगर 5 सितंबर 2012 को सुबह 10 बजे अपने घर से दोस्त गुरलाल सिंह और भाई रविंदर सिंह समेत एक अन्य युवक के साथ मैहणा चौक के पास स्थित दशमेश गन हाउस में अपनी .12 बोर की बंदूक को रिपेयर करवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान वहां अपाचे मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो युवक आए। इन्होंने .30 बोर की चाइनीज पिस्टल .32 बोर की रिवॉल्वर से सिमरणजीत की पीठ पर तीन गोलियां चलाईं। इनमें दो बुलेट सिमरणजीत की पीठ में लगीं, जबकि एक गोली गन हाउस के काउंटर से छूती हुई मिस हो गई। सिमरणजीत के साथी ने भी बचाव में .32 बोर की पिस्तौल से हमलावरों पर गोलियां चलाईं। एक गोली एक हमलावर के बाजू में लगी थी। सिमरणजीत के बेसुध होने के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद सिमरणजीत के साथी और गन हाउस के संचालक उसे सिविल अस्पताल ले गए, वहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई रविइंद्र सिंह के बयान पर 5 लोगों गैंगस्टर रमनदीप सिंह उर्फ रम्मी निवासी मछाना, गुरविंदर सिंह बिंदू निवासी कोटशमीर बठिंडा, राणा भुपिंदर सिंह निवासी बठिंडा, कुलविंदर सिंह उर्फ अमरिंदर सिंह उर्फ गोल्डी निवासी जोगानंद, कुलविंदर पाल सिंह उर्फ बबलू निवासी बठिंडा के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज किया था। गुरविंदर सिंह बिंदू जो जवाबी फायरिंग में घायल हुआ, उसे पुलिस ने आदेश अस्पताल में दाखिल कराया जहां से बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था।

फोटो -एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क गैंगस्टर से मिले हथियारों व की गई साझिश के संबंध में जानकारी देते हुए। 


भाजपा के पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान मोहित गुप्ता ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने की रखी मांग


बठिंडा।
इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों, विधायकों व सांसदों की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर इसे पंजाब में मान्यता देने की मांग की जा रही है। इस मुहिम के तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व  प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान  व पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली को मान्यता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस पत्र के माध्यम से ध्यान में लाना चाहता हूं कि इलेक्ट्रोहोमोपैथी दवा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित प्रणाली है। इसका आविष्कार 1865 में इटली के डॉक्टर काउंट सीजर मैटी ने किया था और एक सदी से भी अधिक समय से भारत में इसका अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास इस बात के प्रमाण हैं कि सभी पुरानी और गंभीर बीमारी का इलाज इलेक्ट्रोहोमियोपैथी से सफलतापूर्वक किया गया है। पंजाब में 25 हजार से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सकों के लिए यह प्रणाली नई नहीं है, जिसमें 2 लाख से अधिक डक्टर शामिल हैं। पूरे देश में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सक हैं, जो गरीब क्षेत्रों में दिन रात सेवा कर रहे हैं।

इलेक्ट्रोहोमोपैथी के समर्थन में निम्नलिखित आधार पर मांग की गई है-

     

1. इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा की एक नई प्रणाली है और इलेक्ट्रोहोमोपैथी की मान्यता भारत सरकार द्वारा विचाराधीन है और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार इलेक्ट्रोहोमियोपैथी में अभ्यास, शिक्षा और अनुसंधान पर प्रतिबंध नहीं है। O1 मई 2018 और उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश में भी इसकी पुष्टी हुई है।

2-     राजस्थान सरकार को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को दवा की एक प्रणाली (इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2018) के रूप में मान्यता दी गई है और यह अब आयुष के अधीन है।

3-     चिकित्सा की इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली विशुद्ध रूप से संयंत्र आधार दवा है जो पुरानी और गंभीर बीमारी के खिलाफ बहुत प्रभावी है।

4-      इलेक्ट्रोहोमियोपैथी ने आज तक कोई मृत्यु दर नहीं दिखाई और इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा के कारण लोगों को लाभ मिला है।

5-     हमारे राज्य पंजाब में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


वही इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। 

 

SAS Nager बठिंडा में मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ने वाले दो आरोपियों की एक माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी




-एसएसपी को शिकायत देकर मामले में कारर्वाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की रखी मांग

बठिंडा. पिछले दिनों एसएएस नगर बठिंडा में दो व्यक्तियों की तरफ से एक व्यक्ति पर हाकियों व लाठियों से हमला कर बुरी तरह से घायल करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में घायल व्यक्ति की तरफ से एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क के पास लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है वही पुलिस से मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही प्रभावित परिवार ने एक प्रेसवार्ता कर संबंधित थाने पर आरोपियों को बचाने की कोशिश के आरोप लगाए है। घायल राजेश कुमार वासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि 21 जनवरी 2021 को रात साढ़े नौ बजे के करीब आरोपी अजय अमन वासी गली नंबर दो हंस नगर बठिंडा व पिंका वासी नजदीक पैट्रोल पंप परसराम नगर ने उसे रोककर हाकी व लाठियों से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसमें मेरी दोनों बांजू तोड़ दी गई। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी दोनों बाजू का आपरेशन किया गया। पहले पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के बावजूद मामला दर्ज करने के इंकार कर दिया। वही जब उन्होंने मामला आला अधिकारियों के ध्यान में लाया तो घटना के 8 दिन बाद 29 जनवरी 2021 को पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन इसमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जबकि दोनों आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। इस मामले में 28 फरवरी को पंचायत के सामने भी वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने आरोपी लोगों पर किसी तरह की कारर्वाई करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में संबंधित थाने के अधिकारी व कर्मी दोनों आरोपियों को राजनीतिक दबाव में बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मामले में एक माह से अधिक समय बीतने पर भी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर रोष जताते आला अधिकारियों से मामले में संबंधित थाने के अधिकारियों से कारर्वाई करने करने के निर्देश देने व उसे इंसाफ दिलवाने की मांग की है।

फोटो- प्रभावित व्यक्ति इंसाफ नहीं मिलने पर मामले की जानकारी देता।  

 ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की माैत, केस दर्ज

बठिंडा. गांव लहरी में मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की माैत हो गई। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई के बयानों पर ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लहरी निवासी रूप सिंह ने बताया कि बीती 28 फरवरी को उसका 38 वर्षीय भाई बसंत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। जब वह गांव लहरी लिंक रोड पर पहुंचा, तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक गांव नंगला निवासी बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

मामूली तकरारबाजी में की मारपीट, दो पर केस दर्ज

बठिंडा. गांव फूस मंडी में मामूली तकरारबाजी के चलते दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना कैंट पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। पुलिस को शिकायत देकर फूस मंडी वासी गगनदीप सिंह ने बताया कि बीती 21 फरवरी को उसका गांव फूस मंडी के रहने वाले आरोपित शमशेर मोहम्मद व बाबा दीप सिंह नगर निवासी मनोज कुमार के साथ किसी बात को लेकर मामूली तकरारबाजी हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर पर झगड़ा कर चाकू से खुद की बाजू काटी

बठिंडा. संतपुरा रोड पर बंद रेलवे फाटक के समीप रहने वाले एक युवक का मंगलवार को घर पर झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने अपनी खुद की बाजू चाकू से बुरी तरह काट ली। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य राकेश जिंदल मौके पर पहुंचे तथा घायल 28 वर्षीय बबलू पुत्र बब्बर लाल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया और उसके जख्मों पर टांके लगवाएं। फिलहाल अब युवक की हालत ठीक है और संस्था द्वारा मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।

बठिंडा जिले में विभिन्न थानों में नशा तस्करी के आरोप में 14 नामजद, 13 गिरफ्तार 

बठिंडा. नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत बीती सोमवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 3300 नशीली गोलियां, 150 लीटर लाहन, 32 बोतल शराब, 3 किलो भुक्की व 3 ग्राम हेरोइन बरामद कर 14 लोगों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें 13 आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना कोतवाली के एएसआइ गुरमेल सिंह के मुताबिक बीती साेमवार को सीआइए स्टाफ के एसआइ अमृतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मिनी सचिवालय रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गर्ग बुक स्टोर के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा अमरीक सिंह रोड निवासी रवि वर्मा की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उसके पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एसआइ सतपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर मैहना बस्ती नजदीक शिव मंदिर के पास से कृष्णा कालोनी निवासी आरोपित महिंदरपाल सिंह को 600 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गोनियाना खुर्द वासी आरोपित बलविंदर सिंह को 130 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज महिमा से गांव किल्ली निहाल सिंह वासी मंगा सिंह को 70 नशीली गोलियां समेत काबू किया। वहीं स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर भुच्चो मंडी स्थित मोहन लाल जनता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर आरोपित मोहन लाल को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर थाना नथाना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत पाल ने नाकाबंदी के दाैरान गांव घडैला से मोटरसाइकिल सवार गांव पथो कलां निवासी अमरीक सिंह को 2000 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना संगत के एएसअाइ जसकरण सिंह ने गांव पथराला से गश्त के दौरान गांव महिमा सरजा निवासी नैब सिंह   को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबाे के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भागीवांदर में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित माहीनंगल निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह  ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित गोरा सिंह पहले से ही फरार हो गया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ चिमन लाल ने गश्त के दौरान गांव गुलाबगढ़ के अंडरब्रिज से गांव चोटिया पत्ती तुंगवाली निवासी गुरमीत सिंह को 9 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के हवलदार इकबाल सिंह ने गांव बंगी निहाल सिंह वाला से 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गांव शेरगढ़ निवासी अजैब सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के हवलदार रणधीर सिंह ने गांव सेखू निवासी चंद सिंह को भी 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ चरणजीत सिंह ने गांव पथराला निवासी तरसेम सिंह कसो 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया।


बठिंडा एम्स में सात साल की बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह से नौचा, मौत, परिजनों ने लगाया पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच


बठिंडा.
एम्स अस्पताल में बनी लेबर कालोनी में एक सात साल की बच्ची को कत्तों ने बुरी तरह से नोचकर घायल कर दिया। इसमें बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ इस मामले में बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची की हत्या की गई है व मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। फिलहाल पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार एम्स में बनी लेबर कालोनी में पश्चिम बंगाल के बलौ बिखार तहसील व तपन साउथ जिले के वासी श्यामल सरकार की सात साल की बेटी अदिती सरकार सोमवार की साय घर से सात बजे गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूढने की कोशिश की तो लड़की एम्स की दीवार के साथ बनी झाड़ियों में बरामद हुई। बुरी तरह से घायल व शरीर में गहरे जख्म होने के कारण हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। आसपास के लोगों व परिजनो ने बच्ची को सिविल अस्पताल बठिंडा में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मामले में मृतक लड़की अदिति के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची सांय सात बजे घर से बाहर नहीं जाती थी बल्कि उसे पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अगवा कर उसकी हत्या की है क्योंकि दो दिन पहले उसका हमारे साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वही सिविल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि पहली नजर में बच्ची को कुत्तों की तरफ से नोचने की जानकारी मिली है वही पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो सकता है। फिलहाल थाना सदर बठिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

किराया न देने पर एसबीआई की मुख्य ब्रांच सील:38 साल का रुपये ‌1 करोड़ किराया न देने पर अबोहर निगम ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच को किया सील


अबोहर।
 38 साल से किराया न देने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य ब्रांच को नगर निगम अबोहर ने सील कर दिया। निगम की बिल्डिंग का 1982 से कोई किराया नहीं दिया जा रहा था। जिससे अब तक करीब 1 करोड़ रुपए बकाया हो गया था। इसको लेकर निगम अफसरों ने करीब 77 नोटिस निकाले लेकिन बैंक अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुुआ। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राम कृष्ण कंबोज के नेतृत्व में बैंक को

सील करवा दिया गया। बैंक मैनेजर और अधिकारियों के बीच हुए समझौते के बाद नकदी व लॉकर वाले कमरों को बैंक की देखरेख में छोड़ दिया गया। निगम अधिकारी एसई संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 1939 में जब बिल्डिंग बनी थी तो उस समय से इसे भारतीय स्टेट बैंक को किराये पर दिया गया है। 1982 को बैंक का किराया करीब 18000 रूपए प्रति महीने था। लेकिन बैंक द्वारा अपना किराया नहीं दिया गया।

वर्तमान में 5 लाख महीना है किराया...एसई गुप्ता ने बताया कि एसबीआई के किराये वाली जगह 1200 स्क्वायर फीट है और किराया करीब 5 लाख महीना है। कहा, बैंक द्वारा किराया न दिए जाने पर कोर्ट में केस किया। 15 दिसंबर को बैंक केस हार गया। उसके बाद भी उन्होंने बैंक को खाली कराने को कई बार नोटिस निकाले, लेकिन बैंक अधिकारियों पर कोई असरा नहीं हुआ। वहीं बैंक के मैनेजर गौरव अग्रवाल ने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, वो प्रेस को कोई भी बयान देने के लिए सक्षम नहीं है।

बठिंडा में लोक अदालत का लावारिस पशुओं पर अहम फैसला, पशुओं को हटाना कार्पोरेशन की जिम्मेदारी 2014 में जानवर से टकराने के बाद परमानेंट लोकल अदालत में हरजिंढर सिंह ने दायर किया था केस


एनजीओ के अनुसार शहर में 47 मौतें व 112 दुर्घटनाएं लावारिस जानवरों के कारण हुई हैं

बठिडा.  बठिंडा में माननीय स्थायी लोक अदालत ने 204 के एक मामले में फैसला देते हुए शहर से लावारिस जानवरों को हटाने के लिए म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें जल्द इसके लिए कॉल रजिस्टर लगाने का निर्देश दिया है जहां लाबारिस जानवर के संबंध में फोन आने पर निगम की मोबाइल बैन व स्टाफ लाबारिस जानवरों को पकड़कर गोशाला में छोड़ेगा व रजिस्टर में एक्शन दर्ज करेगा। लोक अदालत ने यह फैसला अक्टूबर 2014 में कथित तौर पर एक लावारिस जानवर से टकराने वाले हरजिंदर सिंह मेला के केस में दिया है। लोक अदालत ने हालांकि चोटिल होने के सबूत नहीं देने पर हरजिंदर मेला को कोई मुआवजा नहीं देने की बात की, लेकिन उनके हक में फैसला सुनाया। शहर में लावारिस पशुओं की समस्या बहुत गंभीर होने के चलते साफ तौर पर कार्पोरेशन को आदेश देते हुए कहा कि पहले गोशाला से एमओयू आदि कर अच्छा काम किया है, लेकिन सड़कों से पशु हटना जरूरी है जिसके लिए निगम को एक्शन करना होगा। वहीं डिप्टी कमिश्नर को भी कार्पोरेशन से अपडेट लेना होगा।

केस दायर करने वाले हरमन फूड्स के मालिक हरजिंदर सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर 204 को वह माल रोड से शोरूम बंदकर घर जा रहे थे जहां रास्ते में सांड उनसे टकरा गया जिससे वह काफी गंभीर चोटिल हो गए थे। ठीक होने के बाद वह नगर निगम आफिस गए तथा जानवरों को सड़क से हटाने की अपील की, लेकिन कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए। ऐसे में स्थायी लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया गया ताकि निगम को डायरेक्नश दी जा सके। इसमें 2 लाख हर्जाना व 5 हजार केस फीस दायर की गई जिसे अज्ञात गोशाला में अदा किया जाना था। 8 अगस्त, 2008 को उनकी व निगम के मध्य सहमति नहीं होने पर केस आगे बढ़ाया गया।

एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार शहर में 47 मौतें व 2 दुर्घटनाएं लावारिस जानवरों के कारण हुई  हैं। कार्पोरेशन सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने दिए हल्फनामे में कहा कि 2004 से 2008 के मध्य बड़ी संख्या में लावारिस जानवरों की संभाल को निगम का कई गोशाला से एमओयू साइन हुए हैं। डिप्टी डायरेक्टर डा. अमरीक सिंह ने भी इसमें हल्फनामा दिया। हालांकि अदालत में रिस्पोर्डेट नंबर 1 म्यूनिसिपल कार्पोरेशन, रिस्पोरडेंट 2 पंजाब सरकार  को बनाया गया था। वही डीसी रिस्पोरडेंट 3 रहे। सिविल अस्पताल की तरफ से वकीलों ने कहा कि केस दायर करने वाले हरजिंदर सिंह जानवर से टकराकर घायल हुए हैं, उनके पास कोई एविडेंस नहीं है। माननीय स्थायी लोक अदालत के फैसले के अनुसार केस दायर करने वाले हरजिंदर सिंह के गाय आदि से टकराने का कोई सबूत नहीं दे सके, इसलिए उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जा सकता। वहीं सिविल अस्पताल का भी लावारिस जानवरों हटाने में रोल नहीं होने पर केस से हटाया जाता है। कोर्ट के अनुसार भले ही हरजिंदर केस में जानवर से टकराने की बात साबित नहीं कर सके, लेकिन म्यूनिसिपल कार्पोरेशन तथा पंजाब सरकार-कम-डिप्टी कमिश्नर की यह जिम्मेदारी है कि वह सड़कों से लावारिस जानवरों को हटवाए।


ये दिए निगम को निर्देश

नगर निगम एक रजिस्टर रखेगा जहां शहर में किसी भी व्यक्ति का लावारिस जानवर के संबंध में फोन आने पर हुरंत कारंवाई कर मोबाइल वैन व जरूरी स्टाफ मेंबरों के जरिए उक्त जानवर को जल्द हटा गोशाला में छोड़ रजिस्टर में एंट्री नोट होगी। कार्पेरेशन काउ सैस के रूप में मिल रहे पैसे को सिर्फ गायों व सांडों की गोशाला में देखरेख  पर खर्च करेगा। जिला प्रशासन के अधिकारी कार्पोरेशन के अधिकारियों से इस संबंध में मीटिंग कर अपडेट लेंगे। एनजीओ की सहायता भी इस समस्या के समाधान के लिए काम कर सकती है। वहीं कुत्तों की समस्या गायों से अलग है, जहां कार्पोरेशन को उनकी नसबंदी की ड्राइव चलानी चाहिए। कोर्ट के अनुसार कार्पोरेशन अपने स्तर पर समस्या के हल को लेकर काम कर सकती है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE