शनिवार, 19 जून 2021

केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हवालाती ने जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी की

बठिंडा। केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक हवालाती ने शुक्रवार शाम को जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अगुआई में थाना कैंट पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामसरूप निवासी गांव नाथूवाला जिला अलवर राजस्थान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हवालाती को थाना संगत पुलिस ने 360 नशीली गोलियां समेत बीती 24 मई 2021 को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपित को केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कर दिया गया था। बीती शुक्रवार को उसने जेल की हवालाती ब्लाक नंबर चार की स्थित अपनी बैरक में पगड़ी के कपड़े से लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के समय वह बैरक में अकेला था। खुदकुशी का पता तब चला, जब दूसरे हवालाती बैरक में पहुंचे और उसका शव लटका मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत जेल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद उसे फंदे से नीचे उतरकर जेल में स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाया गया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक हवालाती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की गई।

पैरोल पर आया केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी वापस नहीं गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा

बठिंडा। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल खत्म होने के बाद आरोपित जेल नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दोबारा जेल भेज गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एएसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि आवा बस्ती निवासी विनाश कुमार को अदालत से पांच साल की सजा हुई है, जिसके चलते वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों पर कई कैदियों व हवालतियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। इसमें आरोपित विनाश कुमार को भी आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित विनाश कुमार केंद्रीय जेल में नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।


फोन पर जाति सूचक शब्द बोले, एक पर मामला दर्ज

बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जाति सूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकाली। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।

नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार,भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद

बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीआईए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिंदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

कार की टक्कर से आटो सवार महिला घायल, अज्ञात पर केस दर्ज

बठिंडा। मुल्तानियां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मंजू देवी निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा ने बताया कि वह बीती 17 जून को आटो पर सवार होकर मुल्तानियां ओवरब्रिज पर जा रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03बीबी-1012 ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बठिंडा की वीर कालोनी में घर का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला को शिकार बनाकर 5 लाख के गहने लूटे

बठिंडा : ठगों द्वारा अनोखे ढंग से वृद्ध महिला को शिकार बनाकर उसके लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार होने में सफल हुए। जानकारी अनुसार वीर कालोनी स्थित महिला सरोज गुप्ता घर में सब्जी लेकर आ रही थी तभी कार जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी जो किसी के घर का पता पूछने लगे। पीडि़त गुप्ता ने उन्हें समझाया कि दाए गली से होकर सीधे जाकर बाई गली में उनका घर है। चूकि उक्त महिला के हाथों में सोने के कंगन व अन्य आभूषण पहने हुए थे जिन पर उक्त ठगों की नजर थी। कार में बैठी महिलाओं ने उन्हें गुहार लगाई कि वह उनके नजदीकी रिश्तेदार वह कार में बैठ जाए ओर घर का पता बता दे। पहले तो पीडि़त महिला ने कई बार मना किया लेकिन उक्त ठग बार बार साथ में चलने की जिद्द करने लगे आखिर तर्स खाकर महिला उनकी कार में बैठ गई। पीडि़ता के पति रतन लाल गुप्ता जोकि बैंक से रिटायर्ड है ने बताया कि कार में बैठने के बाद ही उन्होंने सभी शीशे बंद कर दिए और उसकी पत्नी के जेवरात उतारकर उसे नजदीक ही मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने समय की प्रवाह नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले लेकिन अभी तक ठगों का पता नहीं चला। इस घटना से वीर कालोनी निवासियों में दहशत बनी हुई है कि दिन दिहाड़े ही लोग ठगों का शिकार हो रहे है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 04 April 2025

HOME PAGE