बठिंडा : ठगों द्वारा अनोखे ढंग से वृद्ध महिला को शिकार बनाकर उसके लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार होने में सफल हुए। जानकारी अनुसार वीर कालोनी स्थित महिला सरोज गुप्ता घर में सब्जी लेकर आ रही थी तभी कार जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी जो किसी के घर का पता पूछने लगे। पीडि़त गुप्ता ने उन्हें समझाया कि दाए गली से होकर सीधे जाकर बाई गली में उनका घर है। चूकि उक्त महिला के हाथों में सोने के कंगन व अन्य आभूषण पहने हुए थे जिन पर उक्त ठगों की नजर थी। कार में बैठी महिलाओं ने उन्हें गुहार लगाई कि वह उनके नजदीकी रिश्तेदार वह कार में बैठ जाए ओर घर का पता बता दे। पहले तो पीडि़त महिला ने कई बार मना किया लेकिन उक्त ठग बार बार साथ में चलने की जिद्द करने लगे आखिर तर्स खाकर महिला उनकी कार में बैठ गई। पीडि़ता के पति रतन लाल गुप्ता जोकि बैंक से रिटायर्ड है ने बताया कि कार में बैठने के बाद ही उन्होंने सभी शीशे बंद कर दिए और उसकी पत्नी के जेवरात उतारकर उसे नजदीक ही मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने समय की प्रवाह नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले लेकिन अभी तक ठगों का पता नहीं चला। इस घटना से वीर कालोनी निवासियों में दहशत बनी हुई है कि दिन दिहाड़े ही लोग ठगों का शिकार हो रहे है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें