बठिंडा। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल खत्म होने के बाद आरोपित जेल नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दोबारा जेल भेज गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एएसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि आवा बस्ती निवासी विनाश कुमार को अदालत से पांच साल की सजा हुई है, जिसके चलते वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों पर कई कैदियों व हवालतियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। इसमें आरोपित विनाश कुमार को भी आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित विनाश कुमार केंद्रीय जेल में नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।
फोन पर जाति सूचक शब्द बोले, एक पर मामला दर्ज
बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जाति सूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकाली। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार,भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद
बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीआईए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिंदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार की टक्कर से आटो सवार महिला घायल, अज्ञात पर केस दर्ज
बठिंडा। मुल्तानियां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मंजू देवी निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा ने बताया कि वह बीती 17 जून को आटो पर सवार होकर मुल्तानियां ओवरब्रिज पर जा रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03बीबी-1012 ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment