गुरुवार, 18 मार्च 2021

बठिंडा के सरकारी रजिंदरा कालेज में तीन छात्रों सहित जिले में 16 लोगों की रिपोर्ट मिली कोरोना पोजटिव



बठिंडा.
जिले के शिक्षा संस्थानों में वीरवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आना जारी रहा। इसमें सरकारी रजिंदरा कालेज में जहां गत दिवस 8 स्टाफ मैंबर पोजटिव मिले थे वही वीरवार को तीन छात्रों में भी कोरोना की पुष्टी हुई है जबकि एक मामला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिंदा में पोजटिव मिला है। इस तरह से जिले में वीरवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव व 62 नेगटिव मिले हैं। जानकारी अनुसार सरकारी रजिंदरा कालेज में पढ़ने वाले तीन छात्र जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है कोविड से संक्रमित पाए गए। इसके बाद सेहत विभाग ने कालेज में उक्त छात्रों के संपर्क में आए अन्य छात्रों के भी सैंपल जांच के लिए लिए है वही उन्हें एहतियात के तौर पर घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले कालेज के स्टाफ को कोरनटाइन किया जा चुका है। वही गांव रुलदू सिंह वाला में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, शांति नगर गली नंबर 4 में एक, सराभा नगर गली नंबर दो में एक, पुलिस लाइन में एक, तेलियावाला मुहल्ला में एक, आदेश अस्पताल में एक, माल टाउन में फेस एक में एक, गांव मशाना में एक, गोनियाना मंडी में एक, तलवंडी साबों वार्ड नंबर 15 में एक व धर्मपुरा में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। एक साल के अनुभव को देखते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन व सेहत विभाग वीडियो कंपीटिशन शुरू करने की तैयारी में है।

इसमें बेस्ट वीडियो बनाने वाले के साथ जिला प्रशासनिक व सेहत विभाग के अधिकारी खुद चाय पिएंगे और कोविड को लेकर उसके विचारों को आम लोगों के साथ सांझा करेंगे। इसके साथ ही वीडियो को फेसबुक पेज व सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा, बेहतर परफार्मेंस देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिक्रयोग है कि 15 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन स्तर पर अधिकारियों की पहली मीटिंग हुई थी, जिसमें कोरोना को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी। अब एक साल पूरा होने पर हालात फिर से खराब होने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से आम लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर नई पहल की गई है। कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही साेशल मीडिया नंबर जारी किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने वाला यह वीडियो करीब 90 सेकेंड का होगा। वीडियो का सब्जेक्ट लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करने वाला होना चाहिए। खासकर, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के कोमोरबिड मरीजों को इसके बारे में जागरूक करना होगा।

यह इसलिए क्योंकि अभी कोविड वैक्सीन इन्हें ही लगाई जा रही है। दरअसल कंपीटिशन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और इसमें आगे आने वालों को किसी भी कार्यक्रम दौरान सम्मानित भी किया जाएगा।

वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण का फैलाव

सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कोविड वैक्सीन के द्वारा ही वायरस को फैलने से रोका जा सकता है, लेकिन यह लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। सेहत विभाग की तरफ से पहले ही सैंपल लेने और कोविड प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की गति काफी तेज की जा चुकी है।


Bathinda-घरों-दुकानों व पब्लिक पलेस से स्कूटी चोरी कर बेचने वाला सरगना 20 स्कूटी सहित गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने एक्टिवा चोरी कर उसे मोडिफाई कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार कर 20 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। इस संबंध में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में पिछले कुछ समय से सार्वजिनक स्थानों व घरों-दुकानों के बाहर से वाहनों की चोरी हो रही थी। इन वारदातों को रोकने व इसमें शामिल गिरोह पर नकेल कसने के लिए पुलिस के स्पेशल सेल के एसआई तरजिंदर सिंह की जिम्मेवारी लगाई गई थी। इसमें एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा की निगरानी में गठित टीम ने जिले में मुखबरी से सूचनाएं इकट्ठी करना शुरू की। 


इसमें पुलिस को सूचना मिली कि थाना थर्मल पुलिस के अधीन पड़ते इलाके में गुरतेज सिंह वासी बांदेवाला जिला मुक्तसर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वह बठिंडा के साथ कोटकपूरा, फरीदकोट व आसपास के इलाकों में घरों, दुकानों व पब्लिक पलेस में खड़ी एक्टिवा को चोरी कर उसके नंबर प्लेट व इंजन तबदील कर आगे बेचने का धंधा करता है। इसमें सहायक थानेदार थर्मल थाना हरिंदर सिंह ने कारर्वाई करते आरोपी को चोरी की गई एक एक्टिवा में घूमते मलोट रोड टी प्लाइंट सिविया रोड बठिंडा से धर दबोचा। आरोपी गुरतेज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो उसने दर्जनों वाहनों को चोरी करने की बात कबूली। इसमें आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई करीब 20 एक्टिवा बरामद कर ली है। वही आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है जिससे इस केस में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी व इसके आलावा चोरी की गई स्कूटी व अन्य वाहनों की जानकारी हासिल हो सकेगी। गिरफ्तार आरोपी पर इससे पहले भी थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का मामला 25 फरवरी 2019 को दर्ज हुआ था।  

फोटो -प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क व अन्य अधिकारी। वही गिरफ्तार आरोपी चोरी की गई एक्टिवा के साथ।       


पंजाब सरकार ने कोरोना के मद्देनजर उठाया बड़ा कदम, अब नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से


चंडीगढ़।
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पैदा हालात के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य के जिन 10 जिलाें में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां इसके समय में बदलाव किया गया है। नाइट कर्फ्यू अब रात के 11 बजे की अपेक्षा नौ बजे से लागू होगा। अब राज्‍य के राज्‍य के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू 9 बजे शुरू होगा। पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। इस कारण कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। राज्‍य में जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है वहां अब यह रात 11 बजे से शुरू होने की जगह रात नौ बजे शुरू होगा। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्‍य में लोगों के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन सहित कोरोना के अन्‍य गाइडलाइंस का पालन करन अनिवार्य होगा।

उन्‍होेंने कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानून लागू हो गए तो पंजाब में किसानी बर्बाद हो जाएगी। किसानों के खातों में सीधे फसल खरीद का भुगतान करने के केंद्र सरकार के निर्देश के बारे में पूछे जाने पर कैप्‍टन कहा कि पंजाब में किसानों और आढ़तियों का संबंध बहुत पुराना है। 75 फीसद छोटे किसानों ने कहा कि वे आढतियों से संबंध रखना चाहते हैं।

कैप्‍टन ने कहा कि 1967 में हरित क्रांति आई थी और किसानों का आढ़तियों से संबंध उससे भी पुराना है। केंद्र सरकार पता नहीं क्यों उसको तोड़ने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दमदमा साहिब ने गुटका साहिब को हाथ में लेकर उन्होंने कहा था कि वह ड्रग्स का कमर तोड़ेंगे। यह कभी नहीं कहा कि वह इसे खत्म कर देंगे। आज पंजाब में हमने इसकी कमर तोड़ दी गई है। बरगाड़ी केस की जांच पूरी कर दी है और अंतिम चलान पेश कर दिया है।

शिक्षा ‌‌विभाग की चेतावनी प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें लगाने वाले स्कूलों की एनओसी होगी रद्द


बठिंडा।
 प्राइवेट स्कूल सावधान हो जाएं, अप्रैल से शुरू होने वाले 2021-22 सेशन में चुनिंदा प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें थोपने वाले प्राइवेट स्कूलों की एनओसी रद्द की जाएगी। आगामी दिनों में दाखिले शुरू होने पर सीबीएसई, आईसीएसई व पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूलों की ओर से प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें लगाने की कार्रवाई पर अंकुश लगाने को शिक्षा विभाग ने नए सेशन से पहले ही कड़ा रुख अख्तियार किया है।

यह कदम कोरोना संकटकाल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों के लिए बेहद राहत भरा साबित होगा। हर साल प्राइवेट स्कूलों की ओर से अपने पसंदीदा प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें व कापियों का सेट खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है, नर्सरी से तीसरी कक्षा का बुक-कॉपी का सेट के दाम 4000 रुपए हैं, जबकि इससे बड़ी कक्षाओं की किताबों के सेट की कीमत 6300 रुपए तक जा पहुंचती है।

मार्च महीने में एडमिशन फीस, एनुअल चार्ज और 3 महीने की फीस के रूप में 35 से 50 हजार रुपए अदा करने के बाद महंगी किताबें खरीदने में अभिभावक बेबस हो जाते हैं। यह चेतावनी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने दी है।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई:गुरदासपुर में गलत सर्टीफिकेट लगाकर 13 शिक्षकों ने हासिल की थी नौकरी, नोटिस


गुरदासपुर
जिले से 13 अध्यापकों ने तय समय के बाद के एक्सपीरियंस सर्टीफिकेट लगाकर नौकरी हासिल कर ली है। अब शिक्षा विभाग ने इन टीचरों को नौकरी से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके चलते इन टीचरों में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के फैसले के आधार शुरू की है। मामले को लेकर अमित कटारिया ने हाईकोर्ट में पटीशन दायर की थी।

इसे लेकर 10 जनवरी 2020 को फैसला सुनाया गया था। 27 अगस्त 2020 को टीचरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इन टीचरों ने 264 मुख्यध्यापकों की सीधी भर्ती में गलत एक्सपीरियंस सर्टीफिकेट दाखिल कर नौकरी हासिल की थी। इनका एक्सपीरियंस सर्टीफिकेट 27 नवंबर, 2013 को जारी कट आउट से बाद के तस्दीक हुए हैं।

इन पर लटकी तलवार

इन टीचर्स में सरकारी हाई स्कूल चक्कशरीफ की हेड मिस्ट्रेस पलविंदर कौर, जीएचएस धर्मकोट के सुभाष चंद्र, जीएचएस बांठावाला की सुमन बाला, जीएचएस मौनी मंदिर की रेणु बाला, जीएचएस पसनावाल की किरण बाला, जीएचएस जोगी चीमा का गोपी रंजन, जीएचएस कमदीला की वरिंदरपाल कौर, जीएचएस अवांखा की रेणु बाला, जीएचएस पट्‌टी राजिंदरजीत कौर, जीएचएस हवेली का तेजवीर सिंह, जीएचएस अटवाल की निधी, जीएचएस गजनीपुर का कमल किशोर और जीएचएस लखनकलां की निर्मला देवी शामिल हैं।


पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग:हम कोरोना पर नीति बना रहे आज से होगी सख्ती: कैप्टन


चंडीगढ़।
 पंजाब में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रोजाना पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से पार कर जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नीति बना रहे हैं, हम आज से सख़्त हो जाएंगे।’

मुख्यमंत्री ने स्कूलों और काॅलेजों के विद्यार्थियों और अध्यापकों, जजों, बस चालकों और कंडक्टरों, पंचों,सरपंचों, मेयर,नगर कौंसिलों के प्रधानों व पार्षदों, विधायकों और संासदों आदि के लिए पेशा आधारित टीकाकरण के लिए कहा जिससे अहम गतिविधियां सामान्य रूप से चलाने और कोरोना फैलाने वालों को रोकनेे के लिए रास्ता साफ हो सके।

पीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुझाव दिया कि कोई भी इलाका, जहां साप्ताहिक टेस्टिंग दौरान पाॅजिटीविटी दर दोगुनी होती है, में हर आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए तुरंत विचार किया जाना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुझाव दिया कि राज्य में टीकाकरण की गति में तेजी लानी चाहिए। सीएम ने कहा कि कोविड के मरीजों के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए डाॅ. केके तलवार के नेतृत्व में माहिरों का ग्रुप रोजाना वीडियो काॅन्फ्रेंस से समीक्षा बैठक करते हैं।

पीएचसी को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी

ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी लेवल पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। इससे वैक्सीनेशन की पहुंच हर क्षेत्र के लोगों तक बनाई जा सके। सूबे में प्राइवेट अस्पतालों में 250 वैक्सीनेशन सेंटर हैं और 250 ही सरकारी क्षेत्र में है। कुल 395 पीएचसी है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 04 April 2025

HOME PAGE